Question :

राज्य में पक्की सड़कों का सर्वाधिक घनत्व कहाँ हैं?


A) अम्बाला
B) हिसार
C) करनाल
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


हरियाणा राज्य में पक्की सड़कों का सर्वाधिक घनत्व अम्बाला जिले में है। भारत में इस राज्य का सड़क घनत्व 638 प्रति 1000 वर्ग किमी. है। हरियाणा राज्य में कुल सड़कों की लम्बाई जिनमें कच्ची सड़कें भी शामिल हैं, 31,010 किमी. हैं।


Related Questions - 1


वर्ष 2017 में हरियाणा राज्य के वनावरण में कितना प्रतिशत हिस्सों में झाड़ियाँ हैं?


A) 0.06%
B) 1.03%
C) 2.51%
D) 0.35%

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा परिवहन विभाग निम्नलिखित में से किन को रियायत प्रदान करता है?


A) विद्यार्थियों को
B) मान्यता प्राप्त पत्रकारों को
C) स्वतंत्रता सेनानियों को
D) उपर्युक्त सभी को

View Answer

Related Questions - 3


सच्चर फॉर्मूला के निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

 

(i) हिंदी क्षेत्र में काँगड़ा और हिसार जिलों को शामिल नहीं किया गया था।
(ii) प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा तक शिक्षा माध्यम पंजाबी को बनाया गया।
(iii) हिन्दी क्षेत्र के स्कूलों में पंजाबी तथा पंजाबी क्षेत्र के स्कूलों में हिन्दी को द्वितीय भाषा के रुप में पढ़ाया जाना आवश्यक हो गया।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?


A) (i) और (i)
B) (i) और (iii)
C) केवल (i)
D) केवल (iii)

View Answer

Related Questions - 4


भाखड़ा परियोजना से हरियाणा को प्रतिदिन कितनी बिजली की आपूर्ति होती है?


A) 16 लाख यूनिट
B) 17 लाख यूनिट
C) 15 लाख यूनिट
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से किस ग्रन्थ में हरियाणा के बारे में उल्लेख मिलता है?


A) भद्रबाहुचरित एवं कथाकोश
B) दिव्यावदान एवं मज्झिमनिकाय
C) हर्षचरित एवं राजतरंगिणी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer