Question :

राज्य में पक्की सड़कों का सर्वाधिक घनत्व कहाँ हैं?


A) अम्बाला
B) हिसार
C) करनाल
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


हरियाणा राज्य में पक्की सड़कों का सर्वाधिक घनत्व अम्बाला जिले में है। भारत में इस राज्य का सड़क घनत्व 638 प्रति 1000 वर्ग किमी. है। हरियाणा राज्य में कुल सड़कों की लम्बाई जिनमें कच्ची सड़कें भी शामिल हैं, 31,010 किमी. हैं।


Related Questions - 1


वर्ष 1965 में किसने पंजाबी सूबे की स्थापना हेतु मरणव्रत की घोषणा की?


A) फतेह सिंह
B) मास्टर तारा सिंह
C) प्रताप सिंह कैरो
D) गोपीचन्द्र भार्गव

View Answer

Related Questions - 2


1530 ई. में मण्ढार राजपूतों के नेता मोहन सिंह की सेना ने किसे पराजित किया?


A) तरसम बेग
B) नौरंगबेग
C) अलीकुली हमदान
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 3


सन् 1354 में किस प्रसिद्ध मध्यकालीन शासक ने हिसार की एक दुर्ग के रुप में स्थापना की थी?


A) मुहम्मद तुगलक
B) बलबन
C) फिरोज तुगलक
D) अलाउद्दीन खिलजी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यकाल में ‘उत्तरी संगीत’ की परम्परा फली-फूली, जिसके अंतर्गत किस विद्या का वजूद कायम हुआ?


A) ध्रुपद
B) ख्याल
C) ठुमरी
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 5


1822 ई. में फतेहसिंह की मृत्यु के बाद उसका उत्तराधिकारी कौन बना?


A) संगतसिंह
B) गुलाबसिंह
C) भागसिंह
D) प्रताप सिंह

View Answer