Question :
A) जींद, श्रावण में
B) हिसार, भाद्रपद में
C) कासन, कार्तिक में
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
हटकेश्वर का प्रसिद्ध मेला कब और कहाँ आयोजित किया जाता है?
A) जींद, श्रावण में
B) हिसार, भाद्रपद में
C) कासन, कार्तिक में
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
Description :
हटकेश्वर का प्रसिद्ध मेला हरियाणा के जींद जिला में श्रावण सुदी के आखिरी रविवार को लगता है। यह मेला जींद के जाट गाँव में लगता है। यहाँ श्रद्धालु दूर-दूर से आते हैं। यहाँ स्नान का विशेष महत्त्व होता है।
Related Questions - 1
जन्माष्टमी को स्थानीय भाषा में किस नाम से जाना जाता है?
A) जाँटी
B) सांढी
C) सिलोणे
D) गोगा नवमी
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से हरियाणा के किस जिले में ‘सोलर’ नामक कठोर चीका मिलती हैं?
A) थानेसार
B) गुड़गाँव
C) कैथल
D) कुरुक्षेत्र
Related Questions - 3
राज्य में श्रेष्ठ कृति पुरस्कार के लिए सम्मान राशि क्या निर्धारित की गई है?
A) ` 1 लाख
B) ` 50 लाख
C) ` 20 लाख
D) ` 10 हजार
Related Questions - 4
हरियाणा में कार्यरत ‘पशुधन विकास वाहिनी’ नामक योजना का उद्देश्य है।
A) नस्ल सुधार
B) पशुओं के स्वास्थ्य पर निगरानी रखना।
C) ग्रामीण पशुपालकों को पशुओं के संबंध में 24 घंटे जानकारी उपलब्ध कराना।
D) पशुधन विकास हेतु ऋण उपलब्ध कराना।
Related Questions - 5
सुमेलित करें
|
सूची-। (जिला) |
सूची-।। (साक्षरता का प्रतिशत) |
| A. अम्बाला | (i) 81.74% |
| B. पानीपत | (ii) 80.29% |
| C. रोहतक | (iii) 75.94% |
| D. फरीदबाद | (iv) 81.74% |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iv) (i) (iii)
C) (iii) (ii) (iv) (i)
D) (iv) (iii) (ii) (i)