Question :

हटकेश्वर का प्रसिद्ध मेला कब और कहाँ आयोजित किया जाता है?


A) जींद, श्रावण में
B) हिसार, भाद्रपद में
C) कासन, कार्तिक में
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


हटकेश्वर का प्रसिद्ध मेला हरियाणा के जींद जिला में श्रावण सुदी के आखिरी रविवार को लगता है। यह मेला जींद के जाट गाँव में लगता है। यहाँ श्रद्धालु दूर-दूर से आते हैं। यहाँ स्नान का विशेष महत्त्व होता है।


Related Questions - 1


‘ग्रैण्ड ओल्ड मैन ऑफ पंजाब’ के उपनाम से कौन जाना जाता है?


A) लाला मुरलीधर
B) पंडित श्रीराम शर्मा
C) पंडित नेकीराम शर्मा
D) राधाकृष्ण वर्मा

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित करें

 

सूची-।

(फूड पार्क)

सूची-।।

(जिला)

 A. नरवाना  (i) अम्बाला
 B. शाहा  (ii) जींद
 C. राई  (iii) सिरसा
 D. डबवाली  (iv) सोनीपत

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (iii) (i) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (ii) (i) (iv) (iii)
D) (i) (ii) (iii) (iv)

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से किस स्थान पर चैतन्य महाप्रभु की कुटिया स्थित है?


A) आपगा
B) कुबेर
C) देवसर
D) तोशाम

View Answer

Related Questions - 4


माता शीतला देवी का प्रसिद्ध और प्राचीन मन्दिर हरियाणा में कहाँ पर स्थित है?


A) रेवाड़ी में
B) गुड़गाँव में
C) नारनौल में
D) जींद में

View Answer

Related Questions - 5


निम्न को सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. इण्डोग्रीक  सिक्के  (i) मीताथल
 B. टकसालें  (ii) खोखराकोट
 C. सोने, ताँबे के सिक्के  (iii) अग्रोहा
 D.  अग्रेय जनपद के सिक्के  (iv) अग्रोहा बरवाला औरंगाबाद

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (iv) (i) (iii)
B) (iv) (ii) (iii) (i)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (ii) (i) (iii)

View Answer