Question :

हरियाणा के राष्ट्रीय राजमार्ग नं.1 को करनाल से शाहबाद तक यातायात के लिए कब खोल दिया गया?


A) दिसम्बर, 1991 में
B) अक्टूबर, 1996 में
C) सितम्बर, 1998 में
D) सितम्बर, 1999 में

Answer : C

Description :


राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 1 को करनाल से शाहाबाद के लिए सितम्बर 1998 में ही खोल दिया गया था। यह राजमार्ग दिल्ली से अम्बाला तक को जोड़ता है। इसे शेरशाह सूरी मार्ग भी कहते हैं। इस राजमार्ग की हरियाणा राज्य में कुल लम्बाई 44 किलोमीटर है।


Related Questions - 1


मुस्लिम समुदाय द्वारा खोरी नामक स्थान पर आयोजित मेला कौन-सा है?


A) शाहचोखा खोरी का मेला
B) कनूवा का मेला
C) फूलडोर का मेला
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा पॉवर जेनरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPGCL) द्वारा राज्य के किस जिले में सौर विद्युत केन्द्र स्थापित करने की योजना बनाई गई है?


A) फरीदाबाद
B) गुड़गाँव
C) हिसार
D) यमुनानगर

View Answer

Related Questions - 3


स्वतंत्रता संग्राम के समय पंचायत के मुखिया को किस प्रकार की उपाधि देने की परम्परा पड़ गई थी?


A) मुखिया
B) वजीर
C) राजा
D) सेनापति

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा का मैदानी भाग समुद्रतल से कितनी ऊँचाई पर स्थित है?


A) 700 से 900 फीट
B) 750 से 880 फीट
C) 800 से 1000 फीट
D) 9000 से 1100 फीट

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से किस स्थान पर चैतन्य महाप्रभु की कुटिया स्थित है?


A) आपगा
B) कुबेर
C) देवसर
D) तोशाम

View Answer