हरियाणा के राष्ट्रीय राजमार्ग नं.1 को करनाल से शाहबाद तक यातायात के लिए कब खोल दिया गया?
A) दिसम्बर, 1991 में
B) अक्टूबर, 1996 में
C) सितम्बर, 1998 में
D) सितम्बर, 1999 में
Answer : C
Description :
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 1 को करनाल से शाहाबाद के लिए सितम्बर 1998 में ही खोल दिया गया था। यह राजमार्ग दिल्ली से अम्बाला तक को जोड़ता है। इसे शेरशाह सूरी मार्ग भी कहते हैं। इस राजमार्ग की हरियाणा राज्य में कुल लम्बाई 44 किलोमीटर है।
Related Questions - 1
राज्य के किस जिले में मैंगनीज पाया जाता है?
A) महेन्द्रगढ़
B) भिवानी
C) रोहतक
D) पंचकूला
Related Questions - 2
‘ताजेवाला हैडवर्क्स’ नामक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
A) रोहतक जिले में
B) फरीदाबाद जिले में
C) गुड़गाँव जिले में
D) यमुनानगर जिले में
Related Questions - 3
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. बर्तन उद्योग | (i) रेवाड़ी |
B. सिलाई मशीन उद्योग | (ii) अम्बाला |
C. प्लास्टिक उद्योग | (iii) फरीदाबाद |
D. मारुति कार उद्योग | (iv) गुड़गाँव |
कूटः A B C D
A) (iii) (i) (iv) (ii)
B) (i) (ii) (iv) (iii)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (i) (ii) (iii) (iv)
Related Questions - 4
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. कोहिनूर अखबार | (i) दीनदयाल शर्मा |
B. भारत प्रताप | (ii) विशम्भर दयाल शर्मा |
C. मथुरा अखबार | (iii) दीनदयाल शर्मा |
D. हरियाणा में आर्य समाज का प्रभाव | (iv) लाला लाजपत राय |
कूटः A B C D
A) (i) (iv) (iii) (ii)
B) (i) (ii) (iii) (iv)
C) (ii) (iv) (iii) (i)
D) (iv) (iii) (ii) (i)
Related Questions - 5
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) महेन्द्रगढ़ जिला औद्योगिक दृष्टि से एक विकसित जिला है।
(ii) यहाँ पर्याप्त मात्रा में खनिज पाए जाये हैं।
(ii) रेवाड़ी जिला बनने से पूर्व यहाँ मध्यम एवं वृहत उद्योग थे।
उपर्युक्त में से कौन-से कथन सत्य है?
A) (i) और (ii)
B) (i) और (iii)
C) (ii) और (iii)
D) ये सभी