Question :

हरियाणा के राष्ट्रीय राजमार्ग नं.1 को करनाल से शाहबाद तक यातायात के लिए कब खोल दिया गया?


A) दिसम्बर, 1991 में
B) अक्टूबर, 1996 में
C) सितम्बर, 1998 में
D) सितम्बर, 1999 में

Answer : C

Description :


राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 1 को करनाल से शाहाबाद के लिए सितम्बर 1998 में ही खोल दिया गया था। यह राजमार्ग दिल्ली से अम्बाला तक को जोड़ता है। इसे शेरशाह सूरी मार्ग भी कहते हैं। इस राजमार्ग की हरियाणा राज्य में कुल लम्बाई 44 किलोमीटर है।


Related Questions - 1


माता शीतला देवी का प्रसिद्ध और प्राचीन मन्दिर हरियाणा में कहाँ पर स्थित है?


A) रेवाड़ी में
B) गुड़गाँव में
C) नारनौल में
D) जींद में

View Answer

Related Questions - 2


किस काव्य के अनुसार कन्नौज शासक यशोवर्मा ने दिग्विजय अभियान चलाया तथा कुरुक्षेत्र का दर्शन कर अयोध्या चला गया?


A) गौड़वाहो
B) राजतरंगिणी
C) हर्षचरित
D) ह्नेनसांग की पुस्तक सी यू की

View Answer

Related Questions - 3


‘अकायदे-अजीम’ नामक हरियाणा गद्य पुस्तक किसने लिखी?


A) शाह गुलाम जीलानी
B) शाह मुहम्मद
C) शेख जमाल
D) ताराचन्द

View Answer

Related Questions - 4


महेन्द्रगढ़ जिले में कौन-सा मेला लगता है?


A) कुरुक्षेत्र का मेला
B) गूगा नौमी
C) सोमवती अमावस
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. आत्मानन्द  (i) कीर्ति प्रसार जैन
 B. जाट  (ii) बाबू कन्हैयालाल सिंह
 C. चेतना  (iii) रवीन्द्रनाथ
 D. सन्देश  (iv) नेकीराम शर्मा

 

कूटः A      B       C      D


A) (iv) (iii) (i) (ii)
B) (i) (ii) (iii) (iv)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (ii) (i) (ii) (iv)

View Answer