हरियाणा के राष्ट्रीय राजमार्ग नं.1 को करनाल से शाहबाद तक यातायात के लिए कब खोल दिया गया?
A) दिसम्बर, 1991 में
B) अक्टूबर, 1996 में
C) सितम्बर, 1998 में
D) सितम्बर, 1999 में
Answer : C
Description :
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 1 को करनाल से शाहाबाद के लिए सितम्बर 1998 में ही खोल दिया गया था। यह राजमार्ग दिल्ली से अम्बाला तक को जोड़ता है। इसे शेरशाह सूरी मार्ग भी कहते हैं। इस राजमार्ग की हरियाणा राज्य में कुल लम्बाई 44 किलोमीटर है।
Related Questions - 1
नगरीय क्षेत्रों में साक्षरता दर कितने % है?
A) 84.84%
B) 85.85%
C) 83.83%
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
हरियाणा के चरखी दादरी स्थित, सीमेंट फैक्टरी के भारत सरकार के उपक्रम भारतीय सीमेंट निगम ने अपने अधिकार में कब लिया था?
A) 5 अप्रैल, 1980 को
B) 23 जून, 1981 को
C) 10 जून, 1984 को
D) 23 जून, 1988 को
Related Questions - 3
हरियाणा की किस सिंचाई, योजना द्वारा स्वरुप कलौंदा, खुर्ल कला, भीखेवाला, खरड़वाला नेहरा, फुलिया कला आदि गाँवों को सिंचाई सुविधा प्राप्त हुई थी?
A) झज्जर उत्थापक सिंची योजना
B) नरवाना की सिंचाई परियोजना
C) नंगल उत्थापक सिंचाई परियोजना
D) जवाहरलाल नेहरु सिंचाई परियोजना
Related Questions - 4
सैनिक स्कूल कुंजपुरा, करनाल में शिक्षा प्राप्त कर रहे हरियाणा के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की दर 12,000 रुपये से बढ़ाकर कितनी कर दी गई है?
A) 15,000 हजार रुपये
B) 18,000 हजार रुपये
C) 22,000 हजार रुपये
D) 25,000 हजार रुपये
Related Questions - 5
हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन नियमावली को कब बनाया गया?
A) 15 अगस्त, 1994 को
B) 24 अप्रैल, 1994 को
C) 14 अगस्त, 1996 को
D) 16 फरवरी, 1995 को