Question :

चौधरी देवीलाल आदर्श औद्योगिक नगरी की स्थापना की जा रही है-


A) गुड़गाँव जिले के मानेसर में
B) फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में
C) यमुनानगर में
D) पलवल में

Answer : A

Description :


चौधरी देवीलाल आदर्श औद्योगिक नगरी की स्थापना गुड़गाँव जिले के मानेसर में की जा रही है। चौधरी देवीलाल जोकि हरियाणा में ताऊ देवीलाल के नाम से भी प्रसिद्ध हैं, हरियाणा के प्रमुख राजनीतिज्ञ थे।


Related Questions - 1


कहाँ के गर्वनर तेजपाल ने अहीरवाल क्षेत्र में गोरी की सेना से जमकर लड़ाई की?


A) रेवाड़ी
B) सिरसा
C) हाँसी
D) रोहतक

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. बाबा भिलाई नाथ का मेला  (i) चैत्र शुल्क पक्ष (पूर्णमासी)
 B. तीज का मेला  (ii) बैसाख पक्ष नवमी
 C. भूरा भवनी मेला  (iii) श्रावण शुल्क तृतीया
 D. हनुमानजी का मेला  (iv) फाल्गुन शुल्क पक्ष

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iv) (iii)
C) (i) (iii) (iv) (ii)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 3


चौहान राजपूतों का मूल एवं प्रमुख निवास स्थान (हरियाणा में) कहाँ है?


A) नारायणगढ़
B) रोहतक
C) जून्दला
D) मेवात

View Answer

Related Questions - 4


किस सांग को इतिहास का प्रथम सफर स्वांग मानते हैं?


A) हरिश्चन्द्र
B) मीराबाई
C) शीला सेठानी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा में कितने खिलाड़ियों ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीता?


A) 6
B) 7
C) 8
D) 9

View Answer