Question :

हरियाणा राज्य के कितने जिलों में ‘पशु बीमा योजना’ लागू की गई है?


A) 18
B) 15
C) 16
D) 20

Answer : B

Description :


पशु बीमा योजना हरियाणा के 15 जिलों में लागू है। पशु बीमा योजना के तहत सुअर, भेड़ बकरी, मुर्गी, ऐमू, गाय, बैल, भैंस ऊँट आदि को प्रदान किया गया है। यह योजना केन्द्र द्वारा प्रायोजित योजना है। यह देश के चुनिन्दा 100 जिलों में लागू है।


Related Questions - 1


मुख्यमंत्री शगुन योजना के अंतर्गत हरियाणा राज्य सरकार द्वारा सभी श्रेणी की विधवाओं एवं उनकी बेटियों को कितनी राशि प्रदान की जाती है?


A) 1 लाख रु.
B) 25 लाख रु.
C) 31 लाख रु.
D) 51 लाख रु.

View Answer

Related Questions - 2


मरकण्डा का मेला किस स्थान पर लगता है?


A) कुरुक्षेत्र
B) महेन्द्रगढ़
C) पानीपत
D) जींद

View Answer

Related Questions - 3


छत्ता राय मुकुन्द दास नामक इमारत नारनौल के किस दीवान ने बनवाई थी?


A) मुकुन्द दास
B) राय मुकुन्द
C) छत्ता राय
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


राज्य की कुल जनसंख्या में शहरी जनसंख्या का कितने प्रतिशत भाग शामिल है?


A) 65.12%
B) 80.11%
C) 28.81%
D) 34.88%

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा राज्य के दक्षिणी क्षेत्र में प्रवाहित होने वाली दो प्रमुख नदियाँ हैं-


A) साहिबी एवं इन्दौरी
B) टांगरी एवं मारकण्डा
C) घग्घर एवं मारकण्डा
D) मारकण्डा एवं इन्दौरी

View Answer