Question :

हरियाणा राज्य के कितने जिलों में ‘पशु बीमा योजना’ लागू की गई है?


A) 18
B) 15
C) 16
D) 20

Answer : B

Description :


पशु बीमा योजना हरियाणा के 15 जिलों में लागू है। पशु बीमा योजना के तहत सुअर, भेड़ बकरी, मुर्गी, ऐमू, गाय, बैल, भैंस ऊँट आदि को प्रदान किया गया है। यह योजना केन्द्र द्वारा प्रायोजित योजना है। यह देश के चुनिन्दा 100 जिलों में लागू है।


Related Questions - 1


लवणता सम्भाव्य मृदा वाले जिलों में कौन-सा शामिल नहीं है?


A) झज्जर
B) गुड़गाँव
C) रेवाड़ी
D) कुरुक्षेत्र

View Answer

Related Questions - 2


कुरुक्षेत्र के प्रसिद्ध ब्रह्म सरोवर का निर्माण किस राजा ने करवाया था?


A) राजा कुरु
B) राजा भरत
C) पाण्डव
D) अशोक

View Answer

Related Questions - 3


सोम सरोवर तीर्थ (कपाल मोचन) कहाँ अवस्थित हैं?


A) कलेसर
B) कैथल
C) बोहर
D) बिलासपुर

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सत्य हैं?


A) हरियाणा के पहले हिन्दी समाजार-पत्र के प्रथम सम्पादक एवं पत्रकार नेकीराम शर्मा ने 1985 में ‘जैन प्रकाश’ प्रकाशित किया।
B) ‘ज्योतिष’ समाचार-पत्र पण्डित प्रह्राद शर्मा द्वारा वर्ष 1928 में निकाला गया।
C) ‘चेतना’ मासिक पत्र का सम्पादन प्याले – लाल ने किया।
D) ‘सेवक’ नामक समाचार-पत्र कन्हैया – लाल ने निकाला

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा के किस जिले में लाल चेस्टनट मृदा पाई जाती है?


A) रोहतक
B) सिरसा
C) यमुनानगर
D) भिवानी

View Answer