Question :

छत्ता राय मुकुन्द दास नामक इमारत नारनौल के किस दीवान ने बनवाई थी?


A) मुकुन्द दास
B) राय मुकुन्द
C) छत्ता राय
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


राय मुकन्ददास इमारत की स्थापना मुकन्ददास ने नारलौन में करवाई थी। यह एक ऐतिहासिक इमारत है। इनका पूरा नाम छत्ता राय बाल मुकुन्ददास है। इस स्थल पर पहले पृथ्वीरज चौहान के वंशज अंगपाल का शासन था।


Related Questions - 1


वर्ष 2011 की जनगणना राज्य की कौन-सी जनगणना है?


A) दूसरी
B) नौवीं
C) पँद्रहवीं
D) सातवीं

View Answer

Related Questions - 2


सैनिक स्कूल कुंजपुरा, करनाल में शिक्षा प्राप्त कर रहे हरियाणा के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की दर 12,000 रुपये से बढ़ाकर कितनी कर दी गई है?


A) 15,000 हजार रुपये
B) 18,000 हजार रुपये
C) 22,000 हजार रुपये
D) 25,000 हजार रुपये

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सा सम्मान राज्य में साहित्यिक पत्रकारिता के क्षेत्र में दिया जाता है?


A) पंडित लाला देशबंधु गुप्त सम्मान
B) पंडित लखमीचन्द सम्मान
C) बालमुकुन्द गुप्त सम्मान
D) जनकवि मेहरसिंह सम्मान

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?


A) अन्तर्राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता या अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हेतु समूह ‘ग’ एवं ‘घ’ की सरकारी नौकरियों में 3% आरक्षण की व्यवस्था की गई है।
B) वर्ष 1977 में सोनीपत के राई नामक स्थान पर मोतीलाल नेहरु खेल स्कूल की स्थापना की गई।
C) शाहबाद में एस्ट्रो-टर्फ का निर्माण किया जा रहा है।
D) बीजिंग ओलिम्पर, 2008 में शामिल देश के खिलाड़ियों के दल में लगभग 16% खिलाड़ी हरियाणा के थे।

View Answer

Related Questions - 5


राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री थे-


A) भगवत दयाल शर्मा
B) राव वीरेन्द्र सिंह
C) बंसीलाल
D) बनारसीदास गुप्त

View Answer