Question :

निम्न में से कौन-सा नगर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 पर स्थित है?


A) पानीपत
B) गुड़गाँव
C) फरीदाबाद
D) पलवल

Answer : B

Description :


राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो दिल्ली राज्य को पश्चिम बंगाल के कोलकाता से जोड़ती है। यह देश के दो महानगरों को जोड़ने वाला राजमार्ग है। यह मार्ग दिल्ली, हरियाणा, बिहार, झारखण्ड पश्चिम बंगाल राज्य से गुजरता है। हरियाणा राज्य का फरीदाबाद जिला, जोकि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पड़ता है, इस मार्ग पर स्थित है।


Related Questions - 1


राव तुलाराज का मुकाबला अंग्रेजों के साथ किस स्थान पर हुआ?


A) राणिया
B) नारनौल
C) ढाणी
D) रामपुरा

View Answer

Related Questions - 2


किस काव्य के अनुसार कन्नौज शासक यशोवर्मा ने दिग्विजय अभियान चलाया तथा कुरुक्षेत्र का दर्शन कर अयोध्या चला गया?


A) गौड़वाहो
B) राजतरंगिणी
C) हर्षचरित
D) ह्नेनसांग की पुस्तक सी यू की

View Answer

Related Questions - 3


1920 में अम्बाला मण्डल की ‘डिवीजनल पोलिटिकल कान्फ्रेंस’ कहाँ हुई थी?


A) भिवानी
B) रोहतक
C) हिसार
D) गुड़गाँव

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2017 में हरियाणा राज्य के वनावरण में कितना प्रतिशत हिस्सों में झाड़ियाँ हैं?


A) 0.06%
B) 1.03%
C) 2.51%
D) 0.35%

View Answer

Related Questions - 5


हाल ही में हरियाणा में कहाँ पर हर्बल पार्क का उद्घाटन किया गया?


A) कैलरम गाँव
B) देवबन
C) पबनाबा गाँव
D) सिरसल गाँव

View Answer