Question :

हरियाणा राज्य लघु उद्योग और निर्यात निगम की स्थापना की गई थी-


A) 19 जुलाई, 1967
B) 19 जुलाई, 1968
C) 19 जुलाई, 1969
D) 19 जुलाई, 1970

Answer : A

Description :


हरियाणा राज्य में लघु उद्योग और निर्यात निगम लिमिटेड की स्थापना 19 जुलाई,  1967 को हुई। आज लगभग 80 हजार लघु उद्योग इकाईयाँ यहाँ कार्यरत हैं। हरियाणा राज्य भारत का प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र है।


Related Questions - 1


हरियाणा के अजय रात्रा किस खेल से संबंध रखते हैं?


A) क्रिकेट
B) बैडमिण्टन
C) कुश्ती
D) भोरोत्तोलन

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा सरकार ने किस वर्ष 10 + 2 + 3 शिक्षा प्रणाली लागू की?


A) 1980-81 में
B) 1976-77 में
C) 1988-89 में
D) 1985-86 में

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा में किस वर्ष सभी पर्यावरण कमेटियों को 30 हजार रुपये की अनुदान राशि देने का निर्णय लिया गया?


A) वर्ष 1980-81 में
B) वर्ष 1998-99 में
C) वर्ष 1985-86 में
D) वर्ष 1991-92 में

View Answer

Related Questions - 4


अत्यंत हल्की मृदा से सम्बद्ध कथनों पर विचार करें-

 

(i) सामान्यतः यह मृदा शुष्क प्रदेश की है।

(ii) इसमें वनस्पति तत्त्वों का अभाव रहता है।

(iii) इनमें वायु अपरदन बहुत कम होता है।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 5


राज्य के किस स्थान पर एक मल्टी इण्टेलिजेंस स्कूल ‘एस राधाकृष्णन स्कूल’ की स्थापना की जा रही है?


A) गुड़गाँव
B) फरीदाबाद
C) पंचकूला
D) भिवानी

View Answer