Question :

ग्रीष्मकाल में हरियाणा का औसत तापमान रहता है।


A) 30ᵒC
B) 35ᵒC
C) 40ᵒC
D) 25ᵒC

Answer : B

Description :


ग्रीष्मकाल में हरियाणा का औसत तापमान 35⁰C के आसपास रहता है। ग्रीष्मकाल में हरियाणा का सर्वाधिक गर्म महीना ‘मई-जून’ रहता है। शीतकाल में यह राज्य 12⁰C के आसपास अपना औसत तापमान समायोजित करता है। ग्रीष्म ऋतु के समय हरियाणा ‘लू’ नामक शुष्क हवाओं की चपेट में रहता है।


Related Questions - 1


सोनीपत में जन्मे ‘पण्डित लखमीचन्द’ प्रदेश के किस क्षेत्र से सम्बन्धित हैं?


A) सिनमा
B) राजनीति
C) सांग
D) उद्योग

View Answer

Related Questions - 2


राज्य की किस सीमा पर घग्घर एवं सतलज को भाखड़ा-नाँगल की नहरों से पानी मिलता है?


A) पूर्वी सीमा
B) पश्चिमी सीमा
C) उत्तरी सीमा
D) दक्षिणी सीमा

View Answer

Related Questions - 3


भाखड़ा नहर किसके निकट से हरियाणा में प्रवेश करती है?


A) टोहाना
B) रेवाड़ी
C) फतेहाबाद
D) बरवाला

View Answer

Related Questions - 4


‘बकली’ निम्नलिखित में से है-


A) नमकीन चने
B) मीठी भात
C) गेहूँ की रोटी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा प्रदेश की ज्ञात प्रथम भाषा कौन-सी है?


A) छान्दस
B) प्राकृत
C) कौरवी
D) संस्कृत

View Answer