Question :

ग्रीष्मकाल में हरियाणा का औसत तापमान रहता है।


A) 30ᵒC
B) 35ᵒC
C) 40ᵒC
D) 25ᵒC

Answer : B

Description :


ग्रीष्मकाल में हरियाणा का औसत तापमान 35⁰C के आसपास रहता है। ग्रीष्मकाल में हरियाणा का सर्वाधिक गर्म महीना ‘मई-जून’ रहता है। शीतकाल में यह राज्य 12⁰C के आसपास अपना औसत तापमान समायोजित करता है। ग्रीष्म ऋतु के समय हरियाणा ‘लू’ नामक शुष्क हवाओं की चपेट में रहता है।


Related Questions - 1


हरियाणा के किस नगर में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) स्थित है?


A) गुड़गाँव
B) फरीदाबाद
C) कुरुक्षेत्र
D) रोहतक

View Answer

Related Questions - 2


लाड़ली योजना के अन्तर्गत दूसरी कन्या के जन्म पर परिवार को अगले पाँच वर्षो तक प्रत्येक वर्ष कितने रुपये दिए जाते हैं?


A) 1000
B) 5000
C) 7000
D) 10,000

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से हरियाणा का कौन-सा क्षेत्र राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में स्थित नहीं है?


A) बहादुरगढ़
B) सोनीपत
C) पानीपत
D) कुरुक्षेत्र

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2018 की महत्त्वपूर्ण घोषणाओं में सरकार द्वारा किस स्थल पर पशुधन विकास डिप्लोमा कॉलेज खोलने की घोषणा की गई है?


A) अम्बाला
B) यमुनानगर
C) जींद
D) पंचकूला

View Answer

Related Questions - 5


‘अपनी बेटी, अपने धन योजना’ के अंतर्गत हरियाणा सरकार लड़की के जन्म पर गरीब महिलाओं को कितनी राशि नकद देती है?


A) 200
B) 500
C) 1,000
D) 800

View Answer