Question :

ग्रीष्मकाल में हरियाणा का औसत तापमान रहता है।


A) 30ᵒC
B) 35ᵒC
C) 40ᵒC
D) 25ᵒC

Answer : B

Description :


ग्रीष्मकाल में हरियाणा का औसत तापमान 35⁰C के आसपास रहता है। ग्रीष्मकाल में हरियाणा का सर्वाधिक गर्म महीना ‘मई-जून’ रहता है। शीतकाल में यह राज्य 12⁰C के आसपास अपना औसत तापमान समायोजित करता है। ग्रीष्म ऋतु के समय हरियाणा ‘लू’ नामक शुष्क हवाओं की चपेट में रहता है।


Related Questions - 1


राव तुलाराम का जन्म किस जिले में हुआ था?


A) रेवाड़ी
B) महेन्द्रगढ़
C) झज्जर
D) भिवानी

View Answer

Related Questions - 2


राज्य का सबसे नवनिर्मित जिला है-


A) पलवल
B) मेवात
C) कुरुक्षेत्र
D) सोनीपत

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. रोहतक  आकाशवाणी केन्द्र  (i) वर्ष 2002
 B. कुरुक्षेत्र आकाशवाणी केन्द्र  (ii) वर्ष 1999
 C. हिसार आकाशवाणी केन्द्र  (iii) वर्ष 1991
 D. दूरदर्शन केन्द्र हिसार  (iv) वर्ष 1976

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (i) (iv) (iii) (ii)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (iii) (i) (ii) (iv)

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

 

(i) नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्थापना वर्ष 1955 में हिसार में की गई।

(ii)  सेण्ट्रल इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च ऑन बफैलोज की स्थापना वर्ष 1975 में करनाल में की गई।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सा जेवर पुरुष नहीं पहनते?


A) गोफ
B) कठला
C) मुरकी
D) डांडे

View Answer