Question :

ग्रीष्मकाल में हरियाणा का औसत तापमान रहता है।


A) 30ᵒC
B) 35ᵒC
C) 40ᵒC
D) 25ᵒC

Answer : B

Description :


ग्रीष्मकाल में हरियाणा का औसत तापमान 35⁰C के आसपास रहता है। ग्रीष्मकाल में हरियाणा का सर्वाधिक गर्म महीना ‘मई-जून’ रहता है। शीतकाल में यह राज्य 12⁰C के आसपास अपना औसत तापमान समायोजित करता है। ग्रीष्म ऋतु के समय हरियाणा ‘लू’ नामक शुष्क हवाओं की चपेट में रहता है।


Related Questions - 1


नवयुवक सभा, रेवाड़ी के संस्थापक कौन थे?


A) बनारसी दास
B) मानसिंह
C) देवीदयाल
D) बदलुराम

View Answer

Related Questions - 2


पंडित लेखराम का जन्म कहाँ हुआ था?


A) हिसार
B) फतेहाबाद
C) पंचकूला
D) सिरसा

View Answer

Related Questions - 3


अम्बाला का प्राचीन नाम क्या था तथा इसकी स्थापना किसने की?


A) अम्ब वाला, अम्बा राजपूत
B) अम्ब वाला, पृथ्वीराज चौहान
C) अम्बपुरा, जगदीश शाह
D) अम्बपुरा, इब्राहिम लोदी

View Answer

Related Questions - 4


अत्यंत हल्की मृदा से सम्बद्ध कथनों पर विचार करें-

 

(i) सामान्यतः यह मृदा शुष्क प्रदेश की है।

(ii) इसमें वनस्पति तत्त्वों का अभाव रहता है।

(iii) इनमें वायु अपरदन बहुत कम होता है।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 5


‘संतोष जयतिलक’ किसकी रचना है?


A) पुष्पदंत
B) बूचराज
C) भगवती दास
D) श्रीधर

View Answer