Question :

बेरी नामक कस्बा किस जिले में स्थित है?


A) चण्डीगढ़
B) झज्जर
C) कलायत
D) रोहतक

Answer : B

Description :


बेरी कस्बा हरियाणा के झज्जर जिले में स्थित है। बेरी को एक बिरदो नाम से कानूनगो ने बसाया था। झज्जर जिले की स्थापना 15 जुलाई, 1997 को हुआ झोझ गहलावत नामक व्यक्ति के अनुरोध पर गोरी ने झज्जर को बसाया।


Related Questions - 1


हरियाणा खेल नीति, 2015 के तहत एशियायी खेल में पदक विजेताओं को दी जाने वाली पुरस्कार राशि से सम्बन्धित निम्नलिखित तथ्यों पर विचार करें।

 

(i) स्वर्ण पदक विजेता- ` 3 करोड़

(ii) रजत पदक विजेता- ` 3 करोड़

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री थे-


A) भगवत दयाल शर्मा
B) राव वीरेन्द्र सिंह
C) बंसीलाल
D) बनारसीदास गुप्त

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. शिवालिका  (i) हरियाणा का पूर्वी किनारा
 B. गिरिपद मैदान  (ii) शिवालिक के  गिरिपाद से अरावली तक
 C. जलोढ़ मैदान  (iii) यमुना के घग्घर नदी तक
 D. बाढ़ का मैदान  (iv) राज्य का उत्तर-पूर्वी भाग

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iv) (iii)
C) (iii) (ii) (i) (iv)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा के एक सैन्धव स्थल से एक मुद्रा प्राप्त हुई है जिस पर विचित्र पशु अंकित हैं, जिसका धड़ सिंह की तरह और सींग बैल की तरह है। उक्त स्थल कौन-सा है?


A) राखीगढ़ी
B) मीताथल
C) गणेश
D) बनावली

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा के राज्यपाल चण्डीगढ़ में कहाँ रहते हैं?  


A) हरियाणा राजभवन
B) हरियाणा लोकभवन
C) हरियाणा संसद भवन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer