Question :

गुरुद्वारा नीम साहिब कहाँ स्थित है?


A) रोहतक में
B) पानीपत में
C) सोनीपत में
D) कैथल में

Answer : D

Description :


गुरुद्वारा नीम साहिब कैथल में स्थित है। कैथल एक पर्यटक स्थल है। गुरुजी प्रातःकाल ठण्डहर तीर्थ पर स्नान करके यहाँ पर स्थित एक नीम के पेड़ के नीचे ध्यानमग्न थे। अनेक श्रद्धालु उनके दर्शनार्थ आने लगे श्रद्धालुओं में एक ज्वर से पीड़ित व्यक्ति था। गुरुजी ने उसे नीम के पत्ते खाने को दिए और वो खाते ही ठीक हो गया। इसी स्थान पर कालान्तर में एक गुरुद्वारे का निर्माण हुआ, जिसे नीम साहिब के नाम से जाना गया।


Related Questions - 1


गुड़गाँव में चैत्र एवं आषाढ़ मास में प्रत्येक सोमवार और मंगलवार को निम्नलिखित में से कौन-सा प्रसिद्ध मेला लगता है?


A) बुद्धो माता का मेला
B) शिवजी का मेला
C) शीतला माता का मेला
D) मेला बाबा बढ़ा

View Answer

Related Questions - 2


21वें राष्ट्रमंडल केल में अंकुर मित्तल शूटिंग में कौन सा पदक जीते हैं?


A) स्वर्ण
B) कांस्य
C) रजत
D) कोई पदक नहीं

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से किसने ‘जमींदार लीग’ की स्थापना की?


A) सर छोटूराम
B) बालमुकुन्द गुप्त
C) भगवतदयाल शर्मा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा राज्य की लोककला के उत्थान तथा विकास के क्षेत्र में किसने हरियाणा लोकमंच के माध्यम से कार्य किया है?


A) चौधरी देवीलाल
B) तुलसीदास शर्मा दिनेश
C) राजाराम शास्त्री
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित करें

 

झील अवस्थिति
 A. दमदमा झील  (i) फर्रुखनगर
 B. कोटला झील  (ii) फरीदाबाद
 C. बड़खल झील  (iii) गुड़गाँव
 D. सुल्तानपुर झील  (iv) गुड़गाँव

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iii) (iv) (ii) (i)
C) (ii) (iii) (iv) (i)
D) (i) (ii) (iv) (iii)

View Answer