Question :
A) रोहतक में
B) पानीपत में
C) सोनीपत में
D) कैथल में
Answer : D
गुरुद्वारा नीम साहिब कहाँ स्थित है?
A) रोहतक में
B) पानीपत में
C) सोनीपत में
D) कैथल में
Answer : D
Description :
गुरुद्वारा नीम साहिब कैथल में स्थित है। कैथल एक पर्यटक स्थल है। गुरुजी प्रातःकाल ठण्डहर तीर्थ पर स्नान करके यहाँ पर स्थित एक नीम के पेड़ के नीचे ध्यानमग्न थे। अनेक श्रद्धालु उनके दर्शनार्थ आने लगे श्रद्धालुओं में एक ज्वर से पीड़ित व्यक्ति था। गुरुजी ने उसे नीम के पत्ते खाने को दिए और वो खाते ही ठीक हो गया। इसी स्थान पर कालान्तर में एक गुरुद्वारे का निर्माण हुआ, जिसे नीम साहिब के नाम से जाना गया।
Related Questions - 1
किसने पटौदी रियासत में प्रजामण्डल आंदोलन का नेतृत्व किया?
A) लाला सुल्तान सिंह
B) भरत सिंह
C) पंडित अमीलाल
D) बाबू दयाल शर्मा
Related Questions - 2
सतलज-यमुना लिंक नहर की कुल लम्बाई कितना है?
A) 200 किमी.
B) 168 किमी.
C) 214 किमी.
D) 225 किमी.
Related Questions - 3
राज्य के किस स्टेडियम में प्रथम हॉकी एस्ट्रो-टर्फ का निर्माण किया गया है?
A) नेहरु स्टेडियम
B) भीमसिंह स्टेडियम
C) नाहरसिंह स्टेडियम
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 4
सुमेलित करें
| सूची-। | सूची-।। |
| A. रमेशचन्द्र | (i) मेंहदी रचे हाथ |
| B. अभिमन्यु अनन्त | (ii) लाल पसीना |
| C. राजकुमार निजात | (iii) साए अपने-अपने |
| D. मोहन चोपड़ा | (iv) टूटा हुआ आदमी |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (ii) (i) (iv) (iii)
D) (iv) (i) (ii) (iii)