Question :

गुरुद्वारा नीम साहिब कहाँ स्थित है?


A) रोहतक में
B) पानीपत में
C) सोनीपत में
D) कैथल में

Answer : D

Description :


गुरुद्वारा नीम साहिब कैथल में स्थित है। कैथल एक पर्यटक स्थल है। गुरुजी प्रातःकाल ठण्डहर तीर्थ पर स्नान करके यहाँ पर स्थित एक नीम के पेड़ के नीचे ध्यानमग्न थे। अनेक श्रद्धालु उनके दर्शनार्थ आने लगे श्रद्धालुओं में एक ज्वर से पीड़ित व्यक्ति था। गुरुजी ने उसे नीम के पत्ते खाने को दिए और वो खाते ही ठीक हो गया। इसी स्थान पर कालान्तर में एक गुरुद्वारे का निर्माण हुआ, जिसे नीम साहिब के नाम से जाना गया।


Related Questions - 1


शकुन विचार किसकी रचना है?


A) आनन्दधन बहौतरी
B) पुष्पदन्त
C) श्रीधर
D) न्यामत सिंह

View Answer

Related Questions - 2


चौᵒ लहरी सिंह किस जिले से सम्बन्ध रखते थे?


A) रोहतक
B) सोनीपत
C) पानीपत
D) हिसार

View Answer

Related Questions - 3


राज्य में कच्चा लोहा कहाँ पाया जाता है?


A) रेवाड़ी
B) भिवानी
C) हिसार
D) महेन्द्रगढ़

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. फीसैण्ट प्रजनन केन्द्र  (i) केरु
 B. रेड जंगल फाउल प्रजनन केन्द्र  (ii) भौर सैदान
 C. मगरमच्छ प्रचनन केन्द्र  (iii) पिंजौर
 D. चिंकारा प्रचनन केन्द्र  (iv) मोरनी

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iii) (iv)
C) (iii) (ii) (i) (iv)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 5


कैपिटल कॉम्पलेक्स यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल कब घोषित किया।


A) 2016
B) 2017
C) 2015
D) 2018

View Answer