गुरुद्वारा नीम साहिब कहाँ स्थित है?
A) रोहतक में
B) पानीपत में
C) सोनीपत में
D) कैथल में
Answer : D
Description :
गुरुद्वारा नीम साहिब कैथल में स्थित है। कैथल एक पर्यटक स्थल है। गुरुजी प्रातःकाल ठण्डहर तीर्थ पर स्नान करके यहाँ पर स्थित एक नीम के पेड़ के नीचे ध्यानमग्न थे। अनेक श्रद्धालु उनके दर्शनार्थ आने लगे श्रद्धालुओं में एक ज्वर से पीड़ित व्यक्ति था। गुरुजी ने उसे नीम के पत्ते खाने को दिए और वो खाते ही ठीक हो गया। इसी स्थान पर कालान्तर में एक गुरुद्वारे का निर्माण हुआ, जिसे नीम साहिब के नाम से जाना गया।
Related Questions - 1
हरियाणा के राष्ट्रीय राजमार्ग नं.1 को करनाल से शाहबाद तक यातायात के लिए कब खोल दिया गया?
A) दिसम्बर, 1991 में
B) अक्टूबर, 1996 में
C) सितम्बर, 1998 में
D) सितम्बर, 1999 में
Related Questions - 2
कुवैत में पाँचवीं एशियायी ट्रैक एण्ड फील्ड मीट का आयोजन कब हुआ था, जिसमें हरियाणा के खिलाड़ी चाँदराम ने 20 किमी. पैदल चाल में पुनः रिकॉर्ड तोड़कर सर्वण पदक जीता था?
A) वर्ष 1983 में
B) वर्ष 1986 में
C) वर्ष 1991 में
D) वर्ष 1995 में
Related Questions - 3
अमित पंघाल ने राष्ट्रमंडल खेल 2018 में किस खेल में रजत पदक प्राप्त किया है?
A) जेवलिन थ्रो
B) कुश्ती
C) शूटिंग
D) बॉक्सिंग
Related Questions - 4
निम्न में से कौन-सा आभूषण गले में पहना जाता है?
A) बूजनी
B) डांडें
C) मोहनमाला
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
किन दो शहरों का विकास शुगर सिटी के रुप में हुआ है?
A) पलवल एवं रोहतक
B) अम्बाला एवं सोनीपत
C) गुड़गाँव एवं फरीदबाद
D) यमुनानगर एवं करनाल