गुरुद्वारा नीम साहिब कहाँ स्थित है?
A) रोहतक में
B) पानीपत में
C) सोनीपत में
D) कैथल में
Answer : D
Description :
गुरुद्वारा नीम साहिब कैथल में स्थित है। कैथल एक पर्यटक स्थल है। गुरुजी प्रातःकाल ठण्डहर तीर्थ पर स्नान करके यहाँ पर स्थित एक नीम के पेड़ के नीचे ध्यानमग्न थे। अनेक श्रद्धालु उनके दर्शनार्थ आने लगे श्रद्धालुओं में एक ज्वर से पीड़ित व्यक्ति था। गुरुजी ने उसे नीम के पत्ते खाने को दिए और वो खाते ही ठीक हो गया। इसी स्थान पर कालान्तर में एक गुरुद्वारे का निर्माण हुआ, जिसे नीम साहिब के नाम से जाना गया।
Related Questions - 1
जिला यमुनानगर के किस ऐतिहासिक कस्बे में ‘पीर बुद्धशाह’ का गुरुद्वारा है, जिन्होंने भागनी युद्ध में गुरु गोविन्द सिंह की सहायता की थी?
A) सढौरा
B) रादौर
C) बिलासपुर
D) छछरौली
Related Questions - 2
मध्यकाल में ‘उत्तरी संगीत’ की परम्परा फली-फूली, जिसके अंतर्गत किस विद्या का वजूद कायम हुआ?
A) ध्रुपद
B) ख्याल
C) ठुमरी
D) ये सभी
Related Questions - 3
बावन द्वादशी का मेला कहाँ पर लगता है?
A) जगाधरी
B) सढौरा
C) बिलासपुर
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
निम्नांकित में कौन केन्द्रशासित क्षेत्र है?
A) पटना
B) चण्डीगढ़
C) गाजियाबाद
D) गुड़गाँव
Related Questions - 5
निम्न में से कौन सत्य नहीं है?
A) एक रेलमार्ग अम्बाला से चण्डीगढ़ होता हुआ बड़ी लाइन के अंतिम स्टेशन तक जाता है
B) कालका से एक छोटी रेल लाइन शिमला (हिमाचल प्रदेश) तक जाती है
C) एक रेलमार्ग अम्बाला से यमुनानगर होता हुआ सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) तक जाता है
D) एक रेलमार्ग मध्य प्रदेश होता हुआ सीधा चेन्नई तक जाता है