किस योजना के तहत छात्रों को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है?
A) राजीव गाँधी छात्रवृति योजना
B) इंदिरा गाँधी योजना
C) शिक्षा सुधारक
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
Description :
राजीव गाँधी छात्रवृत्ति योजना के तहत वर्तमान में छात्रों को छात्रवृत्ति दी जा रही है। इस योजना के तहत जो विद्यार्थी कक्षा 6 से 12 के बीच की कक्षाओं में है तथा स्कूल के वार्षिक परिणाम में अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करता है, वह इस योजना के तहत 750 से 1000 तक की वित्तीय सहायता प्राप्त करने के योग्य होगा।
Related Questions - 1
‘लोकराज लोकलाज से चलता है’ नारा हरियाणा के किस राजनीतिज्ञ ने दिया?
A) बंसीलाल
B) भजनलाल
C) ओमप्रकाश चौटाला
D) चौᵒ देवीलाल
Related Questions - 2
पानीपत की किस दरगाह पर श्रद्वालुओं द्वारा माथा टेकने पर ही अजमेर के ख्वाजा का उर्स पूरा होता है? ऐसी धारणा है।
A) ख्वाजा शम्सुद्दीन मख्दूम जलालुद्दीन की दरगाह
B) सेख उसमान जिंदापीर की दरगाह
C) गौस अलीशाह की दरगाह
D) बू अलीशाह कलंदर की दरगाह
Related Questions - 3
निम्न कथनों पर विचार करें।
(i) 1991-2001 के मध्य के दशकीय वृद्धि दर 28.43% रही।
(ii) 2001-11 के मध्य राज्य की दशकीय वृद्धि दर में गत दशकीय वृद्धि दर की अपेक्षा 5.53% की कमी आई।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
राष्ट्रमंडल खेल 2018 में कुश्ती (महिलाओं के 50 किलो वर्ग) में किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है?
A) गीता फोगाट
B) विनेश फोगाट
C) बबीता कुमारी
D) साक्षी मलिक
Related Questions - 5
बैराइट नामक खनिज राज्य के किस स्थान पर पाया जाता है?
A) हौसी
B) सिरसा
C) दादरी
D) नारनौल