राजकीय राजमार्गो का रख-रखाव किसके द्वारा किया जाता है?
A) लोक निर्माण विभाग के द्वारा
B) ग्रामीण मन्त्रालय के द्वारा
C) केन्द्रीय सरकार के द्वारा
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
Description :
राजकीय राजमार्गों का रखरखाव लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाता है। भारतीय राजमार्ग भारत की कुल सड़कों का मात्र 2 प्रतिशत है, परन्तु यह भारतीय अर्थव्यवस्था का लगभग 40 प्रतिशत तक का भार वहन करता है।
Related Questions - 1
‘सुरक्षित भविष्य योजना’ के अन्तर्गत प्रतिमाह आँगनवाड़ी के प्रत्येक कर्मचारी द्वरा एल.आई.सी. (L.I.C.) में कितनी राशि जमा कि जाती है?
A) 200 रु.
B) 300 रु.
C) 100 रु.
D) 400 रु.
Related Questions - 2
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में महिला साक्षरता दर है।
A) 66.77%
B) 62.80%
C) 64.80%
D) 63.80%
Related Questions - 3
सच्चर फॉर्मूला के निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) हिंदी क्षेत्र में काँगड़ा और हिसार जिलों को शामिल नहीं किया गया था।
(ii) प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा तक शिक्षा माध्यम पंजाबी को बनाया गया।
(iii) हिन्दी क्षेत्र के स्कूलों में पंजाबी तथा पंजाबी क्षेत्र के स्कूलों में हिन्दी को द्वितीय भाषा के रुप में पढ़ाया जाना आवश्यक हो गया।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
A) (i) और (i)
B) (i) और (iii)
C) केवल (i)
D) केवल (iii)
Related Questions - 4
निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
A) शम्सूद्दीन लुहारु का नवाब था
B) शम्सुद्दीन और दिल्ली के रेजिडेण्ट फ्रेजर में शत्रुता थी
C) शम्सुद्दीन ने अन्या नामक शिकारी से फ्रेजर की हत्या करवा दी
D) अंग्रेजों के भय से शम्सुद्दीन ने विष खाकर आत्महत्या कर ली।
Related Questions - 5
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. श्री जमिनी हरियाणवी | (i) रोहतक |
B. श्रीमती कमला कपूर | (ii) सोनीपत |
C. डॉक्टर राजबीर सिंह धनखड़ | (iii) दिल्ली |
D. श्री धर्मपाल | (iv) फरीदाबाद |
कूटः A B C D
A) (iii) (iv) (i) (ii)
B) (i) (ii) (iii) (iv)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (iii) (i) (iv) (ii)