Question :

निम्न में से कौन-सा प्रदेश हरियाणा के उत्तर में अवस्थित हैं?


A) उत्तर प्रदेश
B) पंजाब
C) हिमाचल प्रदेश
D) राजस्थान

Answer : C

Description :


हरियाणा प्रदेश का विस्तार विषमबाहु चतुर्भुज आकृति में लगभग 3ᵒ × 3ᵒ अक्षांशीय एवं देशांतरीय स्थिति में पाया जाता है। प्रदेश के उत्तर में हिमाचल प्रदेश, उत्तर-पश्चिम में पंजाब तथा चण्डीगढ़. पूर्व में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखण्ड तथा दक्षिण-पश्चिम में राजस्थान का विस्तार पाया जाता है।


Related Questions - 1


सबसे न्यूनतम वृद्धि दर किस जिले की है?


A) फरीदाबाद
B) झज्जर
C) पंचकुला
D) रोहतक

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा के कुल भौगोलिक क्षेत्र के कितने प्रतिशत भाग में वनाच्छादन एवं वृक्षाच्छादन है?


A) 3.61%
B) 3.53%
C) 3.80%
D) 6.80%

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. अनुसूचित जाति  (i) लोधा
 B. पिछड़ा वर्ग ‘ए’  (ii) मिरासी
 C. पिछड़ा वर्ग ‘बी’  (iii) बाजीगर

 

कूटः A     B      C


A) (iii) (ii) (i)
B) (ii) (i) (iii)
C) (i) (ii) (iii)
D) (ii) (iii) (i)

View Answer

Related Questions - 4


रोहतक में जन्मे बनारसी दास की प्रसिद्ध रचना कौन-सी है?


A) सतसई
B) अर्द्ध कथानक
C) सुन्दर विलास
D) सुन्दर श्रृंगार

View Answer

Related Questions - 5


भिवानी में ‘नौजवान भारत सभा’ की स्थापना किसने की थी?


A) दौलतराम गुप्त
B) राधाकृष्ण वर्मा
C) बलदेव सिंह
D) बाबूदयाल शर्मा

View Answer