Question :

निम्न में से कौन-सा प्रदेश हरियाणा के उत्तर में अवस्थित हैं?


A) उत्तर प्रदेश
B) पंजाब
C) हिमाचल प्रदेश
D) राजस्थान

Answer : C

Description :


हरियाणा प्रदेश का विस्तार विषमबाहु चतुर्भुज आकृति में लगभग 3ᵒ × 3ᵒ अक्षांशीय एवं देशांतरीय स्थिति में पाया जाता है। प्रदेश के उत्तर में हिमाचल प्रदेश, उत्तर-पश्चिम में पंजाब तथा चण्डीगढ़. पूर्व में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखण्ड तथा दक्षिण-पश्चिम में राजस्थान का विस्तार पाया जाता है।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सा मोरनी पहाडियों का सर्वोच्च शिखर है?


A) करोह
B) करोठ
C) कराट
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा प्रदेश को कुल कितने उपमण्डलों (सब-डिवीजन) में बाँटा गया है?


A) 60
B) 72
C) 75
D) 62

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा के प्रथम कहानीकार कौन हैं?


A) माधव प्रसाद मिश्र
B) डॉᵒ हरिकृष्ण देवसरे
C) गरीबदास
D) संत हारेन्द्र दारए

View Answer

Related Questions - 4


‘बेटी बचाओं-बेटी पढाओं’ अभियान किस राज्य से आरंभ किया गया?


A) उत्तर प्रदेश
B) मध्य प्रदेश
C) हरियाणा
D) जम्मू एवं कश्मीर

View Answer

Related Questions - 5


निम्न को सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. सलोणी उत्सव  (i) भाई-बहन का उत्सव
 B. निर्जाला ग्यास  (ii) स्त्रियों का त्यौहार
 C. गूगा नौमी जन्माष्टमी  (iii) कृष्णा के अगले दिन
 D. फाग  (iv) होली के अगले दिन कृष्ण प्रतिपदा को

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (ii) (iii) (i)
C) (i) (iii) (ii) (iv)
D) (iii) (iv) (i) (ii)

View Answer