Question :

निम्न में से कौन-सा प्रदेश हरियाणा के उत्तर में अवस्थित हैं?


A) उत्तर प्रदेश
B) पंजाब
C) हिमाचल प्रदेश
D) राजस्थान

Answer : C

Description :


हरियाणा प्रदेश का विस्तार विषमबाहु चतुर्भुज आकृति में लगभग 3ᵒ × 3ᵒ अक्षांशीय एवं देशांतरीय स्थिति में पाया जाता है। प्रदेश के उत्तर में हिमाचल प्रदेश, उत्तर-पश्चिम में पंजाब तथा चण्डीगढ़. पूर्व में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखण्ड तथा दक्षिण-पश्चिम में राजस्थान का विस्तार पाया जाता है।


Related Questions - 1


हरियाणा राज्य में डिजिटल इंडिया की मुहिम में कितनी ऑनलाइन सेवाएँ लान्च की गई हैं?


A) 1 सेवा
B) 7 सेवाएँ
C) 5 सेवाएँ
D) 6 सेवाएँ

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित करें

 

सूची-।

(जिला)

सूची-।।

(साक्षरता का प्रतिशत)

 A. अम्बाला  (i) 81.74%
 B. पानीपत  (ii) 80.29%
 C. रोहतक  (iii) 75.94%
 D. फरीदबाद  (iv) 81.74%

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iv) (i) (iii)
C) (iii) (ii) (iv) (i)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से किस स्थान पर चैतन्य महाप्रभु की कुटिया स्थित है?


A) आपगा
B) कुबेर
C) देवसर
D) तोशाम

View Answer

Related Questions - 4


जिलों का प्रशासनिक अधिकारी कौन होता है?


A) उपायुक्त या डिप्टी कमिश्नर
B) एस.डी.एम.
C) प्रशासनिक अधिकारी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा की किस सिंचाई, योजना द्वारा स्वरुप कलौंदा, खुर्ल कला, भीखेवाला, खरड़वाला नेहरा, फुलिया कला आदि गाँवों को सिंचाई सुविधा प्राप्त हुई थी?


A) झज्जर उत्थापक सिंची योजना
B) नरवाना की सिंचाई परियोजना
C) नंगल उत्थापक सिंचाई परियोजना
D) जवाहरलाल नेहरु सिंचाई परियोजना

View Answer