Question :

महाराजा अग्रसेन ने हिसार के निकट किस स्थान पर व्यापारियों के समृद्ध नगर की स्थापना की थी?


A) अग्रोहा
B) कैथल
C) सिरसा
D) पिंजौर

Answer : A

Description :


महाराजा अग्रसेन ने हिसार जिले में अग्रोहा नामक स्थान पर एक नगर बसाया था। यह उनके राज्य की राजधानी भी थी तथा प्रमुख व्यापारिक नगर भी था। उनके उदार व्यवहार और उच्चकोटी के शासन करने के कारण यह नगर दूर-दूर के व्यापारियों के लिए प्रसिद्ध व्यापारिक केन्द्र बन गया था।


Related Questions - 1


तरनस खाँ किसके शिष्य थे?


A) अचपल
B) जोहराबाई
C) पण्डित जसराज
D) इनायत हुसैन

View Answer

Related Questions - 2


राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाला सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी कौन है?


A) मनु भाकर
B) राज्यवर्धन सिंहर राठौर
C) अभिनव बिन्द्रा
D) अनीश भनवाला

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा राज्य को कितने कृषि जलवायु क्षेत्रों में विभाजित किया गया है?


A) 4
B) 3
C) 2
D) 6

View Answer

Related Questions - 4


‘बकली’ निम्नलिखित में से है-


A) नमकीन चने
B) मीठी भात
C) गेहूँ की रोटी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

 

(i) हरियाणा के गठन के समय राज्य में सड़कों की कुल लम्बाई 8,137 किमी. थी।

(ii)  वर्तमान समय में यह लम्बाई 25 हजार किमी. से अधिक है।

 

उक्त कथनों में कौन-कौन से कथन सत्य है।


A) कथन (i) सत्य है।
B) कथन (i) एवं (ii) सत्य है।
C) कथन (ii) सत्य है।
D) कोई भी सत्य नहीं है।

View Answer