महाराजा अग्रसेन ने हिसार के निकट किस स्थान पर व्यापारियों के समृद्ध नगर की स्थापना की थी?
A) अग्रोहा
B) कैथल
C) सिरसा
D) पिंजौर
Answer : A
Description :
महाराजा अग्रसेन ने हिसार जिले में अग्रोहा नामक स्थान पर एक नगर बसाया था। यह उनके राज्य की राजधानी भी थी तथा प्रमुख व्यापारिक नगर भी था। उनके उदार व्यवहार और उच्चकोटी के शासन करने के कारण यह नगर दूर-दूर के व्यापारियों के लिए प्रसिद्ध व्यापारिक केन्द्र बन गया था।
Related Questions - 1
अमित पंघाल ने राष्ट्रमंडल खेल 2018 में किस खेल में रजत पदक प्राप्त किया है?
A) जेवलिन थ्रो
B) कुश्ती
C) शूटिंग
D) बॉक्सिंग
Related Questions - 2
किस नृत्य में भक्त स्वयं को जंजीरों से पीटते हैं?
A) गणसौर नृत्य
B) छड़ी नृत्य
C) गूगा नृत्य
D) सांग नृत्य
Related Questions - 3
निम्नलिखित कथनों पर विचार करें
(i) छैंसा नवोदय विद्यालय फरीदाबाद जिले में स्थित है।
(ii) खुशाकोठी जीन्द जिले में स्थित है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
सन् 1354 में किस प्रसिद्ध मध्यकालीन शासक ने हिसार की एक दुर्ग के रुप में स्थापना की थी?
A) मुहम्मद तुगलक
B) बलबन
C) फिरोज तुगलक
D) अलाउद्दीन खिलजी
Related Questions - 5
शाहबाद मारकण्डा कौन-सी नदी के किनारे पर बसा हुआ है?
A) मारकण्डा नदी
B) नालन्दा नदी
C) गोमती नदी
D) इनमें से कोई नहीं