Question :

महाराजा अग्रसेन ने हिसार के निकट किस स्थान पर व्यापारियों के समृद्ध नगर की स्थापना की थी?


A) अग्रोहा
B) कैथल
C) सिरसा
D) पिंजौर

Answer : A

Description :


महाराजा अग्रसेन ने हिसार जिले में अग्रोहा नामक स्थान पर एक नगर बसाया था। यह उनके राज्य की राजधानी भी थी तथा प्रमुख व्यापारिक नगर भी था। उनके उदार व्यवहार और उच्चकोटी के शासन करने के कारण यह नगर दूर-दूर के व्यापारियों के लिए प्रसिद्ध व्यापारिक केन्द्र बन गया था।


Related Questions - 1


हरियाणा के किस शहर में दूरदर्शन केन्द्र स्थापित किया गया है?


A) रोहतक
B) भिवानी
C) हिसार
D) अम्बाला

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन 1916 में रोहतक कांग्रेस कमेटी के मंत्री बने तथा लाहौर षड्यन्त्र केस में इन्होंने क्रान्तिकारियों की पैरवी की?


A) लाला दौलत राम
B) राधा कृष्ण वर्मा
C) लाला श्याम लाल
D) बलदेव सिंह

View Answer

Related Questions - 3


चण्डीगढ़ में 1986 में स्थापित सुखना झील वन्य अभयारण्य है वह कितने किमी. में फैला है?


A) 25.42 वर्ग किमी.
B) 42.65 वर्ग किमी.
C) 35.4 वर्ग किमी.
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-सी भाषा हरियाणा प्रदेश की प्रचीन भाषाओं में सम्मिलित की गई है?


A) छान्दस
B) संस्कृत
C) कौरवी
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 5


प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास एवं शरही कार्य मंत्रालय ने हरियाणा में कितने मकान बनवाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी?


A) 53 हजार
B) 1 लाख
C) 60 हजार
D) 40 हजार

View Answer