Question :

महाराजा अग्रसेन ने हिसार के निकट किस स्थान पर व्यापारियों के समृद्ध नगर की स्थापना की थी?


A) अग्रोहा
B) कैथल
C) सिरसा
D) पिंजौर

Answer : A

Description :


महाराजा अग्रसेन ने हिसार जिले में अग्रोहा नामक स्थान पर एक नगर बसाया था। यह उनके राज्य की राजधानी भी थी तथा प्रमुख व्यापारिक नगर भी था। उनके उदार व्यवहार और उच्चकोटी के शासन करने के कारण यह नगर दूर-दूर के व्यापारियों के लिए प्रसिद्ध व्यापारिक केन्द्र बन गया था।


Related Questions - 1


1607 ई. में फरीदाबाद नगर की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?


A) फिरोज शाह
B) मुबारक शाह
C) बाबा फरीद
D) मनसूब अली

View Answer

Related Questions - 2


सनातन धर्म को पूरे उत्तर भारत में लोकप्रिय बनाने में महत्त्वपूर्ण योगदान देने वाले पंडित दीनदयाल शर्मा हरियाणा में कहाँ के रहने वाले थे?


A) झज्जर
B) कैथल
C) हिसार
D) जीन्द

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा एक लैण्डलॉक्ड (भूआवेष्ठित) राज्य है, जो निम्न के बीच स्थित हैः


A) 8 डिग्री 37 मिनट से 31 डिग्री 35 मिनट उत्तर
B) 24 डिग्री 26 मिनट से 27 डिग्री 28 मिनट उत्तर
C) 29 डिग्री 20 मिनट से 31 डिग्री 30 मिनट उत्तर
D) 27 डिग्री 37 मिनट से 30 डिग्री 55 मिनट उत्तर

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा के किस भाग में ग्रीष्मकाल में ‘लू’ नामक गर्म एवं शुष्क हवाएँ चलती हैं?


A) उत्तर-पश्चिमी भाग
B) उत्तर-पूर्वी भाग
C) दक्षिणी एवं दक्षिण-पश्चिमी भाग
D) दक्षिण-पूर्वी भाग

View Answer

Related Questions - 5


लाला लाजपत राय ने हरियाणा के किस स्थान को अपना राजनीतिक और सामाजिक कार्य क्षेत्र बनाया था?


A) हिसार
B) सोनीपत
C) गुड़गाँव
D) नूँह

View Answer