Question :

हरियाणा की राजधानी क्या है?


A) दिल्ली
B) यमुनानगर
C) पंचकूला
D) चण्डीगढ़

Answer : D

Description :


हरियाणा की राजधानी चण्डीगढ़ थी। 1 नवम्बर, 1966 को पंजाब, हरियाणा एवं हिमाचल प्रदेश के पुनर्गठन के बाद चण्डीगढ़ को पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी घोषित किया गया। चण्डीगढ़ की संरचना फ्रांसीसी वास्तुकार ली कार्बूजियर ने की थी। यह शिवालिक पहाड़ियों की तलहटी में स्थित है भारतीय देवी चण्डी के नाम पर इसका नाम चण्डीगढ़ पड़ा। चण्डीदेवी की सुन्दरता के कारण चण्डीगढ़ को ‘द सिटी ब्यूटिफुल’ कहा जाता है।


Related Questions - 1


निम्न कथनों में से कौन-सा कथन असत्य हैं?


A) सतनामी सम्प्रदाय के लोग भक्ति आंदोलन के संतों के अनुगामी थे
B) सतनामियों में छोटी जातियों के लोगों की संख्या अधिक थी
C) सतनामियों ने फौजदार ताहिर खाँ को पराजित कर नारनौल पर अधिकार कर लिया
D) नारनौल पर अधिकार करने के बावजूद सतनामियों ने किसानों से मालगुजारी नहीं वसूली

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा में ‘जीरो एनर्जी हाउस’ की नई मुहिम कहाँ से शुरु की गई?


A) सिरसा
B) सोनीपत
C) रोहतक
D) करनाल

View Answer

Related Questions - 3


‘टूटते बंधन’ के उपन्यासकार कौन है?


A) हेमराज निर्मम
B) कृष्ण बाछल
C) मोहन चोपड़ा
D) डॉक्टर शशि भूषण सिंहल

View Answer

Related Questions - 4


जींद के राजा ने अंग्रेजों के लिए कहाँ तक का मार्ग खोल कर रखा?


A) करनाल
B) थानेश्वर
C) अम्बाला
D) ये तीनों

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा के किस जिले में उदासीन प्रतिक्रिया वाली मृदा पाई जाती है?


A) सिरसा
B) फरीदाबाद
C) करनाल
D) यमुनानगर

View Answer