हरियाणा की राजधानी क्या है?
A) दिल्ली
B) यमुनानगर
C) पंचकूला
D) चण्डीगढ़
Answer : D
Description :
हरियाणा की राजधानी चण्डीगढ़ थी। 1 नवम्बर, 1966 को पंजाब, हरियाणा एवं हिमाचल प्रदेश के पुनर्गठन के बाद चण्डीगढ़ को पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी घोषित किया गया। चण्डीगढ़ की संरचना फ्रांसीसी वास्तुकार ली कार्बूजियर ने की थी। यह शिवालिक पहाड़ियों की तलहटी में स्थित है भारतीय देवी चण्डी के नाम पर इसका नाम चण्डीगढ़ पड़ा। चण्डीदेवी की सुन्दरता के कारण चण्डीगढ़ को ‘द सिटी ब्यूटिफुल’ कहा जाता है।
Related Questions - 1
फरीदाबाद में बड़खल झील का निर्माण किस वर्ष हुआ था?
A) वर्ष 1935
B) वर्ष 1947
C) वर्ष 1959
D) वर्ष 1966
Related Questions - 2
हरियाणा के बांगर क्षेत्र में होली के मौसम में निम्नलिखित में से कौन-सा नृत्य किया जाता है?
A) डमरु नृत्य
B) मंजरी नृत्य
C) घोड़ा नृत्य
D) लूर नृत्य
Related Questions - 3
सन् 1983 में गुड़गाँव में कौन-से उद्योग की स्थापना की गई?
A) मारुति उद्योग
B) कपडा उद्योग
C) सीमेंट उद्योग
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
गुरुद्वारा राजघाट राज्य के किस जिले में स्थित है?
A) कैथल
B) रोहतक
C) कुरुक्षेत्र
D) गुरुग्राम
Related Questions - 5
भिवानी में स्थित टेक्सटाइल मिल में तैयार किया गया कपड़ा और धागा निम्नलिखित में से किन देशों में निर्यात किया जाता है?
A) अरब देशों में
B) फ्रांस में
C) इटली में
D) इन सभी में