Question :

हरियाणा की राजधानी क्या है?


A) दिल्ली
B) यमुनानगर
C) पंचकूला
D) चण्डीगढ़

Answer : D

Description :


हरियाणा की राजधानी चण्डीगढ़ थी। 1 नवम्बर, 1966 को पंजाब, हरियाणा एवं हिमाचल प्रदेश के पुनर्गठन के बाद चण्डीगढ़ को पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी घोषित किया गया। चण्डीगढ़ की संरचना फ्रांसीसी वास्तुकार ली कार्बूजियर ने की थी। यह शिवालिक पहाड़ियों की तलहटी में स्थित है भारतीय देवी चण्डी के नाम पर इसका नाम चण्डीगढ़ पड़ा। चण्डीदेवी की सुन्दरता के कारण चण्डीगढ़ को ‘द सिटी ब्यूटिफुल’ कहा जाता है।


Related Questions - 1


‘अपनी बेटी, अपने धन योजना’ के अंतर्गत हरियाणा सरकार लड़की के जन्म पर गरीब महिलाओं को कितनी राशि नकद देती है?


A) 200
B) 500
C) 1,000
D) 800

View Answer

Related Questions - 2


‘नित्यानन्द के भजन’ लघुग्रन्थों की रचना किस साहित्यकार ने की है?


A) जैतराम
B) संत नित्यानन्द
C) दयालदास
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


हेमचन्द्र उर्फ हेमू की जन्मस्थली कौन-सी है?


A) रेवाड़ी
B) नारनौल
C) ज्योतिसर
D) गोहाना

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. योगेश्वर दत्त  (i) कुश्ती
 B. गगन नारंग  (ii) शूटिंग
 C. कृष्णा पुनिया  (iii) डिस्क थ्रो
 D. विजेन्द्र सिंह  (iv) मुक्केबाजी

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (iii) (ii) (i) (iv)

View Answer

Related Questions - 5


भिवानी जिले के ऊँचे क्षेत्र को सिंचाई की सुविधा प्रदान करने के लिए बनाई गई सिंचाई योजना कौन-सी है?


A) सांगा उत्थान योजना
B) नखाना सिंचाई योजना
C) जुई नहर योजना
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer