हरियाणा की राजधानी क्या है?
A) दिल्ली
B) यमुनानगर
C) पंचकूला
D) चण्डीगढ़
Answer : D
Description :
हरियाणा की राजधानी चण्डीगढ़ थी। 1 नवम्बर, 1966 को पंजाब, हरियाणा एवं हिमाचल प्रदेश के पुनर्गठन के बाद चण्डीगढ़ को पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी घोषित किया गया। चण्डीगढ़ की संरचना फ्रांसीसी वास्तुकार ली कार्बूजियर ने की थी। यह शिवालिक पहाड़ियों की तलहटी में स्थित है भारतीय देवी चण्डी के नाम पर इसका नाम चण्डीगढ़ पड़ा। चण्डीदेवी की सुन्दरता के कारण चण्डीगढ़ को ‘द सिटी ब्यूटिफुल’ कहा जाता है।
Related Questions - 1
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. गोपाष्टमी | (i) कार्तिक शुक्ला अष्टमी |
B. संकट चौथ | (ii) माघ कृष्ण चतुर्थी |
C. सीली सत्यम | (iii) शीतला सप्तमी |
D. तीजो उत्सव | (iv) श्रावण शुल्क |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (iii) (i) (iv) (ii)
D) (ii) (iii) (i) (iv)
Related Questions - 2
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) ग्रामीण उपभोक्ता मूल्य सूचकांक एक अवधि में उपभोक्ताओं द्वारा खरीदी जाने वाली वस्तुओं एवं सेवाओं में कीमत स्तर के परिवर्तन को मापता है।
(ii) इस सूचकांक की गणना का मुख्य उद्देश्य सामान्य स्तर पर खुदरा कीमतों में परिवर्तन को मापना है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य हैं/है?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) कोई नहीं
Related Questions - 3
जलोढ़ पंखों का निर्माण हुआ है-
A) बाँगर क्षेत्र में
B) गिरिपद मैदान के दक्षिणी भाग में
C) बालू युक्त मैदानों में
D) शिवालिक श्रेणियों में
Related Questions - 4
चाँद मासिक पत्रिका में ‘दूबे’ के नाम से हास्य-व्यंग्य कौन लिखा करते थे?
A) विश्वम्भर नाथ कौशिक
B) तुलसीदास शर्मा
C) राजाराम शास्त्री
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
‘अपनी बेटी, अपने धन योजना’ के अंतर्गत हरियाणा सरकार लड़की के जन्म पर गरीब महिलाओं को कितनी राशि नकद देती है?
A) 200
B) 500
C) 1,000
D) 800