Question :

हरियाणा की राजधानी क्या है?


A) दिल्ली
B) यमुनानगर
C) पंचकूला
D) चण्डीगढ़

Answer : D

Description :


हरियाणा की राजधानी चण्डीगढ़ थी। 1 नवम्बर, 1966 को पंजाब, हरियाणा एवं हिमाचल प्रदेश के पुनर्गठन के बाद चण्डीगढ़ को पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी घोषित किया गया। चण्डीगढ़ की संरचना फ्रांसीसी वास्तुकार ली कार्बूजियर ने की थी। यह शिवालिक पहाड़ियों की तलहटी में स्थित है भारतीय देवी चण्डी के नाम पर इसका नाम चण्डीगढ़ पड़ा। चण्डीदेवी की सुन्दरता के कारण चण्डीगढ़ को ‘द सिटी ब्यूटिफुल’ कहा जाता है।


Related Questions - 1


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. सूरजकुण्ड  (i) कलेसर
 B. पुण्डरीक सरोवर  (ii) भिवानी
 C. देवसर  (iii) पुण्डरी
 D. श्री कालेश्वर महादेव मठ  (iv) बिलासपुर

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iii) (ii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (ii) (i) (iv) (iii)

View Answer

Related Questions - 2


किस स्थान पर 1191 ई. एवं 1192 ई. में मोहम्मद गोरी और पृथ्वीराज चौहान के बीच युद्ध हुआ था?


A) कुंजपुरा
B) तरावड़ी
C) सीही
D) शरफाबाद

View Answer

Related Questions - 3


पेहोवा से प्राप्त किसके अभिलेख से ज्ञात होता है कि पेहोवा घोड़ों के व्यापार के लिए प्रसिद्ध था?


A) पृथ्वीराज द्वितीय
B) भोजदेव
C) विग्रहराज
D) सम्राट अशोक

View Answer

Related Questions - 4


1822 ई. में फतेहसिंह की मृत्यु के बाद उसका उत्तराधिकारी कौन बना?


A) संगतसिंह
B) गुलाबसिंह
C) भागसिंह
D) प्रताप सिंह

View Answer

Related Questions - 5


प्रदेश में निम्नलिखित में से किस स्थान पर नवोदय विद्यालय स्थित है?


A) तितरम (कुरुक्षेत्र)
B) ओढ़ा (सिरसा)
C) देवराला (भिवानी)
D) उपर्युक्त सभी में

View Answer