हरियाणा राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक द्वारा आरम्भ की गई योजनाओं से सम्बंधित निम्न तथ्यों पर विचार करें-
(i) यह बैंक किसानों को दो पहिया वाहन हेतु ऋण देता है।
(ii) यह बैंक ग्रामीण शिक्षा के लिए ढाँचागत संरचना विकास हेतु ऋण देता है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
हरियाणा राज्य कृषि सहकारी एवं ग्रामीण विकास बैंक की स्थापना वर्ष 1966 में की गई। यह बैंक किसानों को सहायता प्रदान करने हेतु उन्हें ऋण प्रदान करती है। यह बैंक किसानों को दो पहिया वाहनों के लिए ऋण प्रदान करती है। यह बैंक ग्रामीण शिक्षा के लिए ढाँचागत संरचना निर्माण हेतु ऋण प्रदान करती है।
Related Questions - 1
उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित जनवरी 2018 तक खुदरा मँहगाई दर कितनी रही?
A) 5.07%
B) 5.08%
C) 6%
D) 8%
Related Questions - 2
महर्षि च्यवन की तपोभूमि (महेन्द्रगढ़) पर कौन-से मेले का आयोजन किया जाता है?
A) ढोसी का मेला
B) हनुमानजी का मेला
C) सरोहटी का मेला
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
भिवानी में ‘नौजवान भारत सभा’ की स्थापना किसने की थी?
A) दौलतराम गुप्त
B) राधाकृष्ण वर्मा
C) बलदेव सिंह
D) बाबूदयाल शर्मा
Related Questions - 4
सुमेलित करें
| सूची-। | सूची-।। |
| A. रोहतक आकाशवाणी केन्द्र | (i) वर्ष 2002 |
| B. कुरुक्षेत्र आकाशवाणी केन्द्र | (ii) वर्ष 1999 |
| C. हिसार आकाशवाणी केन्द्र | (iii) वर्ष 1991 |
| D. दूरदर्शन केन्द्र हिसार | (iv) वर्ष 1976 |
कूटः A B C D
A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (i) (iv) (iii) (ii)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (iii) (i) (ii) (iv)
Related Questions - 5
प्रदेश में निम्नलिखित में से कौन-सा आभूषण मुँह और सिर पर पहना जाता है?
A) सिंगार पट्टी
B) तग्गा
C) बेस्सर
D) ये सभी