‘अभिज्ञान शाकुन्तलम्’ में किस तीर्थ की महिमा का बखान किया गया है?
A) सोम तीर्थ
B) कुबेर तीर्थ
C) कमलनाथ तीर्थ
D) ढूण्डु तीर्थ
Answer : D
Description :
ढुण्डू तीर्थ का अभिज्ञान शाकुंतलम में वर्णन है। जींद के इक्कीस गाँव के पास यहाँ दुर्योंधन युद्ध में हारने के बाद छिप गया था तथा भीम ने उसे ढूँढकर यहाँ मार दिया था।
Related Questions - 1
बारहवीं शताब्दी में किस चौहान शासक ने हरियाणा प्रदेश पर आक्रमण कर तोमरों को पराजित किया था?
A) विग्रहराज चतुर्थ
B) विग्रहराज द्वितीय
C) अर्णोराज
D) पृथ्वीराज चौहान
Related Questions - 2
‘रत्नावली’ किसकी प्रसिद्ध रचना है?
A) हरद्वारी लाल
B) माणिक्य राज
C) हर्षवर्द्धन
D) मस्तनाथ
Related Questions - 3
किस भारतवंशी शासक ने हरियाणा प्रदेश से अपना विजय अभियान शुरु किया था?
A) सूदास
B) अर्जुन
C) भरत
D) भीष्म
Related Questions - 4
सच्चर फॉर्मूला के निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) हिंदी क्षेत्र में काँगड़ा और हिसार जिलों को शामिल नहीं किया गया था।
(ii) प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा तक शिक्षा माध्यम पंजाबी को बनाया गया।
(iii) हिन्दी क्षेत्र के स्कूलों में पंजाबी तथा पंजाबी क्षेत्र के स्कूलों में हिन्दी को द्वितीय भाषा के रुप में पढ़ाया जाना आवश्यक हो गया।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
A) (i) और (i)
B) (i) और (iii)
C) केवल (i)
D) केवल (iii)
Related Questions - 5
रजिया बेगम की कब्र हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
A) कैथल
B) पानीपत
C) जींद
D) रेवाड़ी