Question :

‘माटी का मोल’ उपन्यास किसने लिखा?


A) हेमराज निर्मम
B) अभिमन्यु अनन्त
C) जयनारायण कौशिक
D) कृष्ण मदहोश

Answer : C

Description :


‘माटी का मोल’ उपन्यास के लेखक जयनारायण कौशिक है। यह जयनारायण कौशिक की प्रथम पुस्तक है जिसका प्रकाशन 1999 में हुआ था। इनकी अन्य पुस्तकों का नाम ‘रामकथा और लोक साहित्य’ ’एकता धाम विश्व बन्धुत्व और सृष्टि संरक्षण’ आदि हैं।


Related Questions - 1


हरियाणा राज्य के दक्षिणी क्षेत्र में प्रवाहित होने वाली दो प्रमुख नदियाँ हैं-


A) साहिबी एवं इन्दौरी
B) टांगरी एवं मारकण्डा
C) घग्घर एवं मारकण्डा
D) मारकण्डा एवं इन्दौरी

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा राज्य के किस रणबांकुरे को मरमोपरांत महावीर चक्र से अलंकृत किया गया?


A) नायक शीशपाल
B) कर्नल धर्म सिंह
C) फतेह सिंह
D) हरि सिंह

View Answer

Related Questions - 3


1530 ई. में मण्ढार राजपूतों के नेता मोहन सिंह की सेना ने किसे पराजित किया?


A) तरसम बेग
B) नौरंगबेग
C) अलीकुली हमदान
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 4


24 मार्च, 1967 को हरियाणा के प्रथम गैर-कांग्रेसी मुख्यमंत्री का नाम क्या है?


A) देवीलाल
B) राव विरेन्द्र सिंह
C) पंडित भगवत दयाल शर्मा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


किन दो शहरों का विकास शुगर सिटी के रुप में हुआ है?


A) पलवल एवं रोहतक
B) अम्बाला एवं सोनीपत
C) गुड़गाँव एवं फरीदबाद
D) यमुनानगर एवं करनाल

View Answer