Question :

पंचकूला जिले का निर्माण कब हुआ?


A) 1995
B) 1996
C) 1997
D) 1998

Answer : A

Description :


पंचकूला हरियाणा का एक जिला है। इसका मुख्यालय पंचकूला है। 1995 में चौधरी भजनलाल ने पंचकूला को जिले में तब्दील किया। हरियाणा का एकमात्र हिल स्टेशन मोरनी भी इस जिले में स्थित है।


Related Questions - 1


खोड़िया नृत्य कब प्रस्तुत किया जाता है?


A) विवाहोत्सव
B) तीज उत्सव
C) गोवर्धन पूजा
D) गोपालष्टक त्योहार में

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. बुद्धो माता का मेला  (i) गुड़गाँव
 B. गोगापीर मेला  (ii) फरीदाबाद
 C. मुंगीपा मेला  (iii) भिवानी
 D. धमतान साहिब मेला  (iv) जींद

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (iv) (ii) (i) (iii)
C) (iii) (ii) (i) (iv)
D) (i) (ii) (iii) (iv)

View Answer

Related Questions - 3


आंग्ल-मराठा युद्ध (1803) में कम्पनी की सहायता के प्रतिफल के रुप में कम्पनी ने सरधना की बेगम समरु को कौन-से क्षेत्र दिए?


A) कुंजपुरा एवं जीन्द के कुछ गाँव
B) थानेसर एवं लाडवा के कुछ गाँव
C) करनाल एवं गुड़गाँव के कुछ गाँव
D) शामगढ़ एवं अग्रोहा के कुछ गाँव

View Answer

Related Questions - 4


जिला पानीपत के बहोली क्षेत्र में कौन-सा कारखाना स्थापित किया गया है?


A) कपड़े बनाने का कारखाना
B) कृषि यंत्र बनाने का कारखाना
C) तेल शोधक कारखाना
D) हवाई चप्पल बनाने का कारखाना

View Answer

Related Questions - 5


मानसिक रुप से अस्वस्थ तथा बहुमुखी विकलांग बच्चों, जिनकी उम्र 0-18 वर्ष तक है तथा जो सामान्य रुप से स्कूल या प्रशिक्षण केन्द्र जाने में असमर्थ हैं, के परिवार को प्रतिमाह कितनी वित्तीय सहायता दी जाती है?


A) 200 रुपये
B) 300 रुपये
C) 400 रुपये
D) 500 रुपये

View Answer