सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. मंजीरा नृत्य | (i) मेवात |
B. लूर नृत्य | (ii) बाँगर क्षेत्र |
C. गणगौर नृत्य | (iii) हिसार |
D. रास नृत्य | (iv) बल्लभगढ़ |
कूटः A B C D
A) (iii) (i) (iv) (ii)
B) (ii) (iv) (iii) (i)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (iii) (ii) (i)
Answer : C
Description :
मंजीरा नृत्य मेवात से संबंधित है तथा लूर नृत्य बांगर क्षेत्र में होली के मौसम में होता है। गणगौर नृत्य हिसार क्षेत्र का प्रसिद्ध नृत्य है तथा रास नृत्य का संबंध बल्लभगढ़ से है। ये सब नृत्य हरियाणा के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों से संबंधित हैं।
Related Questions - 1
चण्डीगढ़ से दिल्ली के बीच कौन-सी बसों का परिचालन शुरु किया गया है?
A) पी.डब्ल्यू.डी. की बसों का
B) वातानुकूलित वाल्वो बसों का
C) एच.पी.की बसों का
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 2
हटकेश्वर नामक पवित्र स्थल किस जिले में स्थित है?
A) अम्बाला
B) कुरुक्षेत्र
C) जीन्द
D) करनाल
Related Questions - 3
1822 ई. में फतेहसिंह की मृत्यु के बाद उसका उत्तराधिकारी कौन बना?
A) संगतसिंह
B) गुलाबसिंह
C) भागसिंह
D) प्रताप सिंह
Related Questions - 4
निम्न में से किसके विरोधस्वरुप बाल मुकुन्द गुप्त द्वारा ‘शिवशम्भू का चिट्ठा नामक लेख लिखा गया?
A) माण्टेग्यू चेम्सफोर्ड सुधार
B) मार्ले मिण्टो सुधार
C) सेडिशन कमेटी
D) रॉलेट एक्ट
Related Questions - 5
भिवानी बॉक्सिंग क्लब से सम्बन्धित निम्न कथनों पर विचार कीजिएः
(i) वर्ष 2008 के ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक में इसने बॉक्सिंग में भारत का प्रतिनिधित्व किया।
(ii) इस क्लब की स्थापना एशियन ओलम्पिक में दो बार स्वर्ण पदक विजेता तथा 11 बार राष्ट्रीय चैम्पियन रहे कप्तान हवा सिंह ने की थी।
(iii) भिवानी ‘छोटा क्यूबा’ के नाम से प्रसिद्ध है।
A) (i) और (ii)
B) (ii) और (iii)
C) केवल (iii)
D) (i), (ii) और (iii)