Question :

सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. मंजीरा नृत्य  (i) मेवात
 B. लूर नृत्य  (ii) बाँगर क्षेत्र
 C. गणगौर नृत्य  (iii) हिसार
 D. रास नृत्य  (iv) बल्लभगढ़

 

कूटः A      B       C      D


A) (iii) (i) (iv) (ii)
B) (ii) (iv) (iii) (i)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

Answer : C

Description :


मंजीरा नृत्य मेवात से संबंधित है तथा लूर नृत्य बांगर क्षेत्र में होली के मौसम में होता है। गणगौर नृत्य हिसार क्षेत्र का प्रसिद्ध नृत्य है तथा रास नृत्य का संबंध बल्लभगढ़ से है। ये सब नृत्य हरियाणा के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों से संबंधित हैं। 


Related Questions - 1


स्वतंत्रता संग्राम के समय पंचायत के मुखिया को किस प्रकार की उपाधि देने की परम्परा पड़ गई थी?


A) मुखिया
B) वजीर
C) राजा
D) सेनापति

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा में कितने खिलाड़ियों ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीता?


A) 6
B) 7
C) 8
D) 9

View Answer

Related Questions - 3


शकुन विचार किसकी रचना है?


A) आनन्दधन बहौतरी
B) पुष्पदन्त
C) श्रीधर
D) न्यामत सिंह

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा भारत का कौन-सा राज्य है?


A) 17वाँ
B) 19वाँ
C) 18वाँ
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


कौन चित्तौड़ के शासक संग्राम सिंह के साथ मिलकर बाबर के विरुद्ध युद्ध की तैयारी कर रहा था?


A) हसन खाँ मेवाती
B) नाहर खाँ
C) हमीद खाँ सारंगवानी
D) मोहम्मद उगली

View Answer