Question :

सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. मंजीरा नृत्य  (i) मेवात
 B. लूर नृत्य  (ii) बाँगर क्षेत्र
 C. गणगौर नृत्य  (iii) हिसार
 D. रास नृत्य  (iv) बल्लभगढ़

 

कूटः A      B       C      D


A) (iii) (i) (iv) (ii)
B) (ii) (iv) (iii) (i)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

Answer : C

Description :


मंजीरा नृत्य मेवात से संबंधित है तथा लूर नृत्य बांगर क्षेत्र में होली के मौसम में होता है। गणगौर नृत्य हिसार क्षेत्र का प्रसिद्ध नृत्य है तथा रास नृत्य का संबंध बल्लभगढ़ से है। ये सब नृत्य हरियाणा के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों से संबंधित हैं। 


Related Questions - 1


हरियाणा से प्राप्त अभिलेखों में सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण है।


A) धुन से प्राप्त अभिलेख
B) बिजौलिया से प्राप्त अभिलेख
C) टोपरा से प्राप्त अभिलेख
D) लाडनूँ से प्राप्त अभिलेख

View Answer

Related Questions - 2


खिलाड़ी विजेन्द्र सिंह का सम्बन्ध किस खेल से है?


A) मुक्केबाजी
B) कुश्ती
C) भारोत्तोलन
D) टेनिस

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा किस तरफ से किसी अंतर्राष्ट्रीय सीमा को स्पर्श करता है?


A) पश्चिम की तरफ से
B) उत्तर-पश्चिम की तरफ से
C) दक्षिण-पश्चिम की तरफ से
D) किसी तरफ से भी नहीं

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा प्रदेश भारत के उत्तर पश्चिम में 27ᵒ39’ से 30ᵒ55’ उत्तर अक्षांश पर स्थित है। बताइए कि वह कितने पूर्व रेखांख के बीच स्थित है ?


A) 74ᵒ28’ से 77ᵒ36’
B) 65ᵒ33’ से 77ᵒ28’
C) 50ᵒ28’ से 64ᵒ36’
D) 84ᵒ42’ से 89ᵒ41’

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सी नदी हरियाणा की प्रमुख नदी नहीं है?


A) यमुना
B) मारकण्डा
C) घग्घर
D) सतलज

View Answer