Question :
A) 15%
B) 50%
C) 33%
D) 25%
Answer : C
अध्यापकों की नियुक्ति में कितने प्रतिशत स्थान महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है?
A) 15%
B) 50%
C) 33%
D) 25%
Answer : C
Description :
अध्यापकों की नियुक्ति में 33 प्रतिशत स्थान महिलाओं के लिए आरक्षित है। हरियाणा में खिलाड़ियों के लिए भी 3 प्रतिशत का आरक्षण दिया जा रहा है। इसके अलावा शिक्षा के क्षेत्र में कई अन्य योजना, बेटी पढ़ाओ, मेडल लाओ आदि अनेक अभियान शुरु किया गए हैं।
Related Questions - 1
भाखड़ा नहर किसके निकट से हरियाणा में प्रवेश करती है?
A) टोहाना
B) रेवाड़ी
C) फतेहाबाद
D) बरवाला
Related Questions - 2
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. ततैया लड़ना | (i) क्रोध आना |
B. आल करणा | (ii) नष्ट होना |
C. थेकली चढ़ना | (iii) शरारत करना |
D. बाराबाट होना | (iv) गरीबी में दिन काटना |
कूटः A B C D
A) (iii) (i) (iv) (ii)
B) (iv) (i) (iii) (ii)
C) (ii) (i) (iv) (iii)
D) (i) (iv) (iii) (ii)
Related Questions - 3
श्री फजली हुसैन के साथ मिलकर चौधरी छोटूराम ने पंजाब में यूनियनिस्ट पार्टी की स्थापना कब की थी?
A) 1919 में
B) 1921 में
C) 1922 में
D) 1923 में
Related Questions - 4
ईस्ट इण्डिया कम्पनी के विरुद्ध किए गए विद्रोह को उनकी तिथि एवं नेतृत्वकर्ता से इसुमेलित करें
विद्रोह | तिथि एवं नेतृत्वकर्त्ता |
A. जीन्द का विद्रोह | (i) 1814 ई. प्रताप सिंह |
B. बनावली का विद्रोह | (ii) 1835 ई. गुलाब सिंह |
C. कैथल का विद्रोह कौर, सूरज कौर | (iii) 1843 ई. गुलाब सिंह, साहिब |
D. लाड़वा का विद्रोह | (iv) 1845 ई. अजीत सिंह |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (iii) (iv) (ii) (i)
Related Questions - 5
हरियाणा की कौन-सी लोक सभा सीट सामान्य वर्ग में आती है?
A) अम्बाला
B) सिरसा
C) महेन्द्रगढ़
D) इनमें से कोई नहीं