Question :

राज्य की कुल बिजली उपलब्ध क्षमता कितनी हैं?


A) 10,729.04 मेगावाट
B) 40,277 मेगावाट
C) 7,135 मेगावाट
D) 12,215.23 मेगावाट

Answer : A

Description :


वर्ष 2016 तक हरियाणा राज्य मे 10,729.04 मेगावाट बिजली उपलब्धता है। यह विद्युत उपलब्धता राज्य द्वारा उत्पादित तथा केन्द्र द्वारा प्रदान की गई कुल विद्युत है। वर्ष 2014 में बिजली उपभोग दरों को कम करने हेतु स्लैब दरों से विद्युत बिल वसूला जाएगा।


Related Questions - 1


निम्न में से किस नदी का उद्गम स्थल नाहन के पास शिवालिक पहाड़ियों से है?


A) साहिबी
B) इन्दौरी
C) घग्घर
D) मारकण्डा

View Answer

Related Questions - 2


किसानों को लकड़ी का कितना समर्थन मूल्य दिलवाने में हरियाणा वन विकास निगम महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है?


A) न्यूनतम
B) सामान्य
C) अधिकतम
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


कर्णझील तथा ऑफिस नामक पर्यटक स्थल प्रदेश के किस जिले में स्थित है?


A) जिला पानीपत
B) जिल करनाल
C) जिला सोनीपत
D) जिला रेवाड़ी

View Answer

Related Questions - 4


महर्षि च्यवन की तपोभूमि (महेन्द्रगढ़) पर कौन-से मेले का आयोजन किया जाता है?


A) ढोसी का मेला
B) हनुमानजी का मेला
C) सरोहटी का मेला
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए

 

(i) उदयचन्द ने विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया।

(ii) मास्टर चन्दगीराम ने कुश्ती में दो बार हिन्द केसरी का खिताब प्राप्त किया।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer