Question :

राज्य की कुल बिजली उपलब्ध क्षमता कितनी हैं?


A) 10,729.04 मेगावाट
B) 40,277 मेगावाट
C) 7,135 मेगावाट
D) 12,215.23 मेगावाट

Answer : A

Description :


वर्ष 2016 तक हरियाणा राज्य मे 10,729.04 मेगावाट बिजली उपलब्धता है। यह विद्युत उपलब्धता राज्य द्वारा उत्पादित तथा केन्द्र द्वारा प्रदान की गई कुल विद्युत है। वर्ष 2014 में बिजली उपभोग दरों को कम करने हेतु स्लैब दरों से विद्युत बिल वसूला जाएगा।


Related Questions - 1


हरियाणा के किस जिले को बासमती चावल के उत्पादन में विश्य प्रसिद्ध होने के कारण ‘धान का कटोरा’ नाम से जाना जाता है?


A) हिसार जिला
B) कुरुक्षेत्र जिला
C) करनाल जिला
D) जींद जिला

View Answer

Related Questions - 2


21वें राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों के 65 किलों वर्ग कुश्ती स्पर्द्धा में किसने स्वर्ण पदक जीता?


A) बजरंग पुनिया
B) सुशील कुमार
C) योगेश्वर दत्त
D) नरसिंह यादव

View Answer

Related Questions - 3


तरनस खाँ किसके शिष्य थे?


A) अचपल
B) जोहराबाई
C) पण्डित जसराज
D) इनायत हुसैन

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य है?


A) 60 वर्ष से ऊपर के कलाकारों के लिए 500 रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।
B) 60 वर्ष के वैज्ञानिकों के लिए 1,000 हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।
C) 50 वर्ष के किसानों के लिए 1,500 हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।
D) 50 वर्ष के किसानों के लिए 800 हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।

View Answer

Related Questions - 5


कौन-से नृत्य ‘श्रृंगार तथा वीर रस प्रधान’ होते हैं?


A) डफ नृत्य
B) घोड़ी नृत्य
C) खोड़िया नृत्य
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer