निम्न कथनों पर विचार कीजिए।
(1) कम्पनी ने हरियाणा को दो भागों में बाँट दिया, जिनमें प्रथम भाग का नियन्त्रण सीधे कम्पनी के हाथ में था।
(2) यह क्षेत्र दिल्ली के 60 किमी. उत्तर तथा 60 किमी. दक्षिण में फैला था।
(3) इस क्षेत्र में समालखा, टपुकड़ा, नूँह और हथिन को शामिल नहीं किया गया था
(4) इस क्षेत्र पर सीधे गवर्नर जनरल दखल देता था
उपर्युक्त कथनों में से कौन-से कथन सत्य है?
A) 1, 3 और 4
B) 2, 3 और 4
C) 1 और 3
D) 1 और 2
Answer : D
Description :
(1) कम्पनी ने हरियाणा को दो भागों में बाँट दिया, जिनमें प्रथम भाग का नियन्त्रण सीधे कम्पनी के हाथ में था।
(2) यह क्षेत्र दिल्ली के 60 किमी उत्तर तथा 60 किमी. दक्षिण में फैला था।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से कौन-सी मृदा को ‘डाकर’ के नाम से जाना जाता है?
A) गिरिपदीय मृदा
B) हल्की मृदा
C) मध्यम मृदा
D) भारी मृदा
Related Questions - 2
यमुना नहर की अपनी शाखाओं समेत कुल कितनी लम्बाई है?
A) 4,126
B) 3,116
C) 3,226
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
राज्य के ‘श्रेष्य महिला रचनाकार सम्मान’ की पुरस्कार राशि कितनी है?
A) 1 लाख
B) 5 लाख
C) 2.50 लाख
D) 50 लाख
Related Questions - 4
सढ़ौरा नामक प्रसिद्ध कस्बा किस जिले के अंतर्गत आता है?
A) अम्बाला
B) यमुनानगर
C) भिवानी
D) मेवात
Related Questions - 5
‘बकली’ निम्नलिखित में से है-
A) नमकीन चने
B) मीठी भात
C) गेहूँ की रोटी
D) इनमें से कोई नहीं