निम्न कथनों पर विचार कीजिए।
(1) कम्पनी ने हरियाणा को दो भागों में बाँट दिया, जिनमें प्रथम भाग का नियन्त्रण सीधे कम्पनी के हाथ में था।
(2) यह क्षेत्र दिल्ली के 60 किमी. उत्तर तथा 60 किमी. दक्षिण में फैला था।
(3) इस क्षेत्र में समालखा, टपुकड़ा, नूँह और हथिन को शामिल नहीं किया गया था
(4) इस क्षेत्र पर सीधे गवर्नर जनरल दखल देता था
उपर्युक्त कथनों में से कौन-से कथन सत्य है?
A) 1, 3 और 4
B) 2, 3 और 4
C) 1 और 3
D) 1 और 2
Answer : D
Description :
(1) कम्पनी ने हरियाणा को दो भागों में बाँट दिया, जिनमें प्रथम भाग का नियन्त्रण सीधे कम्पनी के हाथ में था।
(2) यह क्षेत्र दिल्ली के 60 किमी उत्तर तथा 60 किमी. दक्षिण में फैला था।
Related Questions - 1
‘धिंकताणा करना’ मुहावरे का अर्थ क्या है?
A) हानि पहुँचना
B) नष्ट करना
C) गरीबी में दिन काटना
D) जबरदस्ती करना
Related Questions - 2
राज्य में जिला स्तरीय एवं स्थानीय सड़कों का रख-रखाव किसके द्वारा किया जाता है?
A) केन्द्र सरकार द्वारा
B) पंचायती राज संस्थाओं तथा स्थानीय नगर निकायों द्वारा
C) राज्य सरकार द्वारा
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
नलकूपों की गहराई के आधार पर बिजली की कौन-सी प्रणाली पूरे प्रदेश में लागू की गई हैं?
A) स्टैब प्रणाली
B) स्लैब प्रणाली
C) क्लैब प्रणाली
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?
A) हरियाणा का महेन्द्रगढ़ जिला किसी भी राष्ट्रीय राजमार्ग से नहीं जुड़ा है
B) राज्य में पक्की सड़कों की सर्वाधिक लम्बाई जींद जिले में है
C) राज्य में सड़कों की सर्वाधिक लम्बाई भिवानी जिले में है
D) राज्य में सड़को की सबसे कम लम्बाई पंचूकला जिले में हैं
Related Questions - 5
सुमेलित कीजिए
सूची-। | सूची-।। |
A. पृथ्वीराज द्वितीय के अभिलेख | (i) टोपरा |
B. कुषाणकालीन मूर्तियाँ | (ii) रोहतक |
C. कुषाणकालीन सोने एवं चाँदी के सिक्के | (iii) मीताथल |
D. विग्रहराज चुतर्थ के अभिलेख | (iii) हाँसी |
कूटः A B C D
A) (ii) (iii) (iv) (i)
B) (iv (iii) (ii) (i)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (ii) (iii) (i)