निम्न कथनों पर विचार कीजिए।
(1) कम्पनी ने हरियाणा को दो भागों में बाँट दिया, जिनमें प्रथम भाग का नियन्त्रण सीधे कम्पनी के हाथ में था।
(2) यह क्षेत्र दिल्ली के 60 किमी. उत्तर तथा 60 किमी. दक्षिण में फैला था।
(3) इस क्षेत्र में समालखा, टपुकड़ा, नूँह और हथिन को शामिल नहीं किया गया था
(4) इस क्षेत्र पर सीधे गवर्नर जनरल दखल देता था
उपर्युक्त कथनों में से कौन-से कथन सत्य है?
A) 1, 3 और 4
B) 2, 3 और 4
C) 1 और 3
D) 1 और 2
Answer : D
Description :
(1) कम्पनी ने हरियाणा को दो भागों में बाँट दिया, जिनमें प्रथम भाग का नियन्त्रण सीधे कम्पनी के हाथ में था।
(2) यह क्षेत्र दिल्ली के 60 किमी उत्तर तथा 60 किमी. दक्षिण में फैला था।
Related Questions - 1
नारी सशक्तीकरण का बढ़ावा देने के लिए स्वंय सहायता समूह के रुप में शुरु की गई ‘स्वयं सिद्धा योजना’ के लिए भारत सरकार द्वारा राज्य सरकार को कितनी राशि दी गई?
A) 300 लाख रुपये
B) 220.60 लाख रुपये
C) 400 लाख रुपये
D) 500 लाख रुपये
Related Questions - 2
1822 ई. में फतेहसिंह की मृत्यु के बाद उसका उत्तराधिकारी कौन बना?
A) संगतसिंह
B) गुलाबसिंह
C) भागसिंह
D) प्रताप सिंह
Related Questions - 3
हरियाणा के चरखी दादरी स्थित, सीमेंट फैक्टरी के भारत सरकार के उपक्रम भारतीय सीमेंट निगम ने अपने अधिकार में कब लिया था?
A) 5 अप्रैल, 1980 को
B) 23 जून, 1981 को
C) 10 जून, 1984 को
D) 23 जून, 1988 को
Related Questions - 4
किस योजना के तहत छात्रों को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है?
A) राजीव गाँधी छात्रवृति योजना
B) इंदिरा गाँधी योजना
C) शिक्षा सुधारक
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
कौन-सा त्योहार वर्षा ऋतु के आरम्भ की सूचना देता है?
A) भडलिया नवमी
B) निर्जला ग्यास
C) सीली साते
D) सलोणी