निम्न कथनों पर विचार कीजिए।
(1) कम्पनी ने हरियाणा को दो भागों में बाँट दिया, जिनमें प्रथम भाग का नियन्त्रण सीधे कम्पनी के हाथ में था।
(2) यह क्षेत्र दिल्ली के 60 किमी. उत्तर तथा 60 किमी. दक्षिण में फैला था।
(3) इस क्षेत्र में समालखा, टपुकड़ा, नूँह और हथिन को शामिल नहीं किया गया था
(4) इस क्षेत्र पर सीधे गवर्नर जनरल दखल देता था
उपर्युक्त कथनों में से कौन-से कथन सत्य है?
A) 1, 3 और 4
B) 2, 3 और 4
C) 1 और 3
D) 1 और 2
Answer : D
Description :
(1) कम्पनी ने हरियाणा को दो भागों में बाँट दिया, जिनमें प्रथम भाग का नियन्त्रण सीधे कम्पनी के हाथ में था।
(2) यह क्षेत्र दिल्ली के 60 किमी उत्तर तथा 60 किमी. दक्षिण में फैला था।
Related Questions - 1
राज्य सभा हेतु हरियाणा से कितने सदस्य चुने जाते हैं?
A) 5
B) 8
C) 6
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?
A) अरावली सुपर तापीय परियोजना की स्थापना झज्जर में की जा रही है।
B) गोरखपुर गाँव (फतेहाबाद) के पास नाभिकीय ऊर्जा की स्थापना की जाएगी
C) पंचकूला में एक दूसरी नाभिकीय ऊर्जा की स्थापना की योजना है।
D) ककरोई जल-विद्युत केन्द्र की चौथी यूनिट सतलज यमुनानगर लिंक नहर से सम्बद्ध है।
Related Questions - 4
21वें राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों के 65 किलों वर्ग कुश्ती स्पर्द्धा में किसने स्वर्ण पदक जीता?
A) बजरंग पुनिया
B) सुशील कुमार
C) योगेश्वर दत्त
D) नरसिंह यादव
Related Questions - 5
हरियाणा में बालिकाओं की शिक्षा को प्रोस्साहन देने के लिए किस स्तर तक की शिक्षा को निःशुल्क रखा गया है?
A) प्राथमिक स्तर
B) माध्यमिक स्तर
C) उच्चतर माध्यमिक स्तर
D) स्नातक स्तर