Question :

निम्न कथनों पर विचार कीजिए।

 

(1) कम्पनी ने हरियाणा को दो भागों में बाँट दिया, जिनमें प्रथम भाग का नियन्त्रण सीधे कम्पनी के हाथ में था।

(2) यह क्षेत्र दिल्ली के 60 किमी. उत्तर तथा 60 किमी. दक्षिण में फैला था।

(3) इस क्षेत्र में समालखा, टपुकड़ा, नूँह और हथिन को शामिल नहीं किया गया था

(4) इस क्षेत्र पर सीधे गवर्नर जनरल दखल देता था

 

उपर्युक्त कथनों में से कौन-से कथन सत्य है?


A) 1, 3 और 4
B) 2, 3 और 4
C) 1 और 3
D) 1 और 2

Answer : D

Description :


(1) कम्पनी ने हरियाणा को दो भागों में बाँट दिया, जिनमें प्रथम भाग का नियन्त्रण सीधे कम्पनी के हाथ में था।

(2) यह क्षेत्र दिल्ली के 60 किमी उत्तर तथा 60 किमी. दक्षिण में फैला था।


Related Questions - 1


हरियाणा में 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले जिलों की कितनी संख्या है?


A) 20
B) 10
C) 21
D) 15

View Answer

Related Questions - 2


किशोरी पोषाहार योजना के अंतर्गत लड़कियों को जन वितरण प्रणाली द्वारा कितना गेहूँ प्रदान किया जाता है?


A) 3 माह तक 6 किग्रा.
B) 6 माह तक 10 किग्रा.
C) 8 माह तक 12 किग्रा.
D) 1 माह तक 15 किग्रा.

View Answer

Related Questions - 3


दमयन्ती और ‘राजा भोज’ किसके स्वांग हैं?


A) गोवर्द्धन सारस्वत
B) पंडित लखीमचन्द्र
C) हरदेव
D) दीपचन्द

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा में ताप बिजली घर कहाँ पर स्थित हैं?


A) यमुनानगर
B) हिसार
C) फरीदाबाद
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


जिला फरीदाबाद में निम्नलिखित में से किस चीज का कारखाना स्थापति है?


A) ट्रैक्टर
B) रेफ्रीजरेटर
C) रबर टायर
D) ये सभी

View Answer