Question :

एच एम टी की फैक्ट्री किस जिले में है?


A) कुरुक्षेत्र
B) रोहतक
C) पंचकूला
D) गुड़गाँव

Answer : C

Description :


एच एम टी की फैक्टरी पंचकूला जिले में है। एच एम टी और खनन दोनों ही पंचकूला की लाइफ लाइन है। यहाँ पर टैक्ट्रर, घड़ियाँ एवं मशीन टूल्स आदि भी बनते हैं। सरकार द्वारा यहाँ खनन का कार्य बंद करने से हजारों लोग बेरोजगार हो गए।


Related Questions - 1


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. सतकुम्भा मेला  (i) श्रावण माह (सोनीपत)
 B. डेरा नग्न बालनाथ मेला  (ii) फाल्गुन माह (सोनीपत)
 C. रामदेवजी मेला  (iii) माघ माह (सिरसा)
 D. गोपाल मोचन मेला  (iv) कार्तिक माह (यमुनानगर)

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iv) (iii)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (ii) (iii) (iv) (i)

View Answer

Related Questions - 2


ग्रीष्मकाल में हरियाणा का औसत तापमान रहता है।


A) 30ᵒC
B) 35ᵒC
C) 40ᵒC
D) 25ᵒC

View Answer

Related Questions - 3


मानेसर में राष्ट्रीय मस्तिष्क अनुसंधान केन्द्र की स्थापना कब की गई?


A) वर्ष 1977
B) वर्ष 1997
C) वर्ष 2007
D) वर्ष 1987

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा के प्रख्यात कृषि भूगोलविद् डॉᵒ जसबीर सिंह ने राज्य की मृदा को कितने भागों में विभाजित किया है?


A) 6
B) 4
C) 5
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा में कौन-से मुख्यमंत्री ‘हरियाणा केसरी’ के सम्पादक और संचालक रहे?


A) बंसीलाल
B) बनारसी दास गुप्ता
C) भजनलाल
D) हुकूम सिंह

View Answer