हरियाणा के अहीरवाला क्षेत्र में सिंचाई सुविधा के अंतर्गत निम्न में से कौन-सी सिंचाई स्कीम प्रारम्भ की गई है?
A) रेवाड़ी लिफ्ट सिंचाई स्कीम
B) हथनीकुण्ड लिफ्ट सिंचाई स्कीम
C) मेवात उत्थापक सिंचाई स्कीम
D) भाखड़ा नहर सिंचाई स्कीम
Answer : A
Description :
रेवाड़ी लिफ्ट सिंचाई स्कीम के द्वारा हरियाणा राज्य के अहीरवाल क्षेत्र में सिंचाई सुविधा प्रदान की गई है। हरियाणा राज्य में सिंचाई सबसे अधिक नलकूपों फिर नहरों तथा इसके बाद किसी अन्य साधन से की जाती है। हरियाणा को कुल 336.90 लाख एकड़ फुट पानी की आवश्यकता है।
Related Questions - 1
‘विवाह पद्धति’ पुस्तक किसने लिखी?
A) पंडित विद्याभर शास्त्री
B) जयाराम शास्त्री
C) पंडित माध्वाचार्य
D) सीताराम शास्त्री
Related Questions - 2
वर्ष 2018 की महत्त्वपूर्ण घोषणाओं में सरकार द्वारा किस स्थल पर पशुधन विकास डिप्लोमा कॉलेज खोलने की घोषणा की गई है?
A) अम्बाला
B) यमुनानगर
C) जींद
D) पंचकूला
Related Questions - 3
अत्यंत हल्की मृदा से सम्बद्ध कथनों पर विचार करें-
(i) सामान्यतः यह मृदा शुष्क प्रदेश की है।
(ii) इसमें वनस्पति तत्त्वों का अभाव रहता है।
(iii) इनमें वायु अपरदन बहुत कम होता है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) ये सभी
Related Questions - 4
Related Questions - 5
30 सितम्बर, 1803 को दौलतराव सिन्धिया ने किस सन्धि के तहत हरियाणा को ब्रिटिश ईस्ट इण्डिया कम्पनी को सौंप दिया?
A) सुर्जी अर्जन गाँव की सन्धि
B) श्रीरंगपट्टनम की सन्धि
C) छछरौली की सन्धि
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं