Question :

निम्न में से किस ग्रन्थ में ‘रोहतक’ का उल्लेख मिलता हैं?


A) दिव्यावदान
B) मज्झिमनिकाय
C) नकुल दिग्विजय
D) कथाकोश

Answer : C

Description :


‘नकुल दिग्विजय’ नामक ग्रन्थ में ‘रोहतक’ का उल्लेख मिलता है। रोहतक की स्थापना एक पवांर राजपूत राजा रोहतास द्वारा की गई थी। यह प्राचीन नगर है। इसका उल्लेख महाभारत सभापर्व में प्रसंग नकुल की पश्चिम दिशा की दिग्विजय में है। अब यह हरियाणा राज्य का एक शहर है।


Related Questions - 1


साक्षी मलिक ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों मे कांस्य पदक जीता है। वे हरियाणा के किस जिले में संबंधित हैं?


A) पंचकुला
B) गुड़गाँव
C) रोहतक
D) हिसार

View Answer

Related Questions - 2


अहमदशाह अब्दाली ने अपने देश लौटते समय हरियाणा का उत्तरी भाग (अम्बाला, जींद, कुरुक्षेत्र, करनाल जिला) किसको सौंप दिया?


A) मुगलों को
B) सिक्खों को
C) सरहिन्द के गवर्नर जैन खाँ को
D) दुर्रानी के गवर्नर गेन खाँ को

View Answer

Related Questions - 3


‘गंगा-जमनी कण्ठी’ क्या है?


A) महिलाओं के हाथ में पहनने वाला आभूषण
B) महिलाओं के पैर में पहनने वाला आभूषण
C) त्यौहार पर दिया जाने वाला भोज
D) पुरुषों के गले का आभूषण

View Answer

Related Questions - 4


जैन साहित्य के प्रमुख रचनाकारों में इनका प्रमुख स्थान है?


A) पुष्पदन्त
B) कृष्ण गोस्वामी
C) शंकर लाल शुक्ल
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


भू-वेत्ताओं के अनुसार मृदा की 1 सेमी, परत के निर्माण में कितना समय लगता है?


A) 1 लाख वर्ष
B) 1.5 लाख वर्ष
C) 2 लाख वर्ष
D) 3 लाख वर्ष

View Answer