Question :

निम्न में से किस ग्रन्थ में ‘रोहतक’ का उल्लेख मिलता हैं?


A) दिव्यावदान
B) मज्झिमनिकाय
C) नकुल दिग्विजय
D) कथाकोश

Answer : C

Description :


‘नकुल दिग्विजय’ नामक ग्रन्थ में ‘रोहतक’ का उल्लेख मिलता है। रोहतक की स्थापना एक पवांर राजपूत राजा रोहतास द्वारा की गई थी। यह प्राचीन नगर है। इसका उल्लेख महाभारत सभापर्व में प्रसंग नकुल की पश्चिम दिशा की दिग्विजय में है। अब यह हरियाणा राज्य का एक शहर है।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सा आभूषण गले में पहना जाता है?


A) बूजनी
B) डांडें
C) मोहनमाला
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


प्रदेश का कौन-सा नगर विश्व के मानचित्र में ‘धान का कटोरा’ तथा ‘हरियाणा का पेरिस’ जैसे उपनामों से जाना जाता है?


A) रोहतक
B) सोनीपत
C) फरीदाबाद
D) करनाल

View Answer

Related Questions - 3


‘पद्मिनी,’ ‘भूरा-बादल’, ’मोरध्वज’, ’प्रह्नाद’ आदि सांगों की रचना किसने की?


A) अहमद बख्श
B) बालकराम
C) सरुपचन्द
D) पंडित शंकर लाल

View Answer

Related Questions - 4


सन् 1354 में किस प्रसिद्ध मध्यकालीन शासक ने हिसार की एक दुर्ग के रुप में स्थापना की थी?


A) मुहम्मद तुगलक
B) बलबन
C) फिरोज तुगलक
D) अलाउद्दीन खिलजी

View Answer

Related Questions - 5


2018-19 में प्रभावी राजस्व घाटा सकल घरेलू उत्पाद का कितना प्रतिशत रहने की संभावना है?


A) 2.81%
B) 2.29%
C) 0.39%
D) 0.52%

View Answer