Question :

हरियाणा के बहादुरगढ़ नामक ऐतिहासिक कस्बे का प्राचीन नाम क्या था?


A) चरखाबाद
B) हमीनपुर
C) शरफाबाद
D) बेतवाबाद

Answer : C

Description :


हरियाणा में स्थित झज्जर बहुत सुन्दर पर्यटन स्थल है। बहादुरगढ़ की स्थापना राठी जाटों ने की थी। बहादुरगढ़ का पुराना नाम शराफाबाद था। सन् 1757 में यह जागीर बहादुर खान पठान को दी गई थी। बहादुर खाँ यहाँ 40 साल तक रहा। सन् 1865 में बहादुरगढ़ में लाला भगवानदास ने एक तालाब का निर्माण करवाया था।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?


A) रतवाई नृत्य मेवाती क्षेत्र का सुप्रसिद्ध नृत्य है
B) खेड़ा नृत्य गम (दुःख) में किया जाता है।
C) सांग नृत्य श्रृंगार प्रधान नृत्य है
D) घोड़ी नृत्य का आयोजन शादी के अवसर पर किया जाता है

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2017-18 में राज्य की प्रति व्यक्ति आय कितनी रहने की संभावना है?


A) 1,12,764 रुपये
B) 1,96,982 रुपये
C) 1,11,232 रुपये
D) 1,50,462 रुपये

View Answer

Related Questions - 3


नवयुवक सभा, रेवाड़ी के संस्थापक कौन थे?


A) बनारसी दास
B) मानसिंह
C) देवीदयाल
D) बदलुराम

View Answer

Related Questions - 4


शरफाबाद को वर्तमान में किस नाम से जानते हैं?


A) पानीपत
B) झज्जर
C) बहादुरगढ़
D) पेहोवा

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा के प्रथम कहानीकार कौन हैं?


A) माधव प्रसाद मिश्र
B) डॉᵒ हरिकृष्ण देवसरे
C) गरीबदास
D) संत हारेन्द्र दारए

View Answer