हरियाणा के बहादुरगढ़ नामक ऐतिहासिक कस्बे का प्राचीन नाम क्या था?
A) चरखाबाद
B) हमीनपुर
C) शरफाबाद
D) बेतवाबाद
Answer : C
Description :
हरियाणा में स्थित झज्जर बहुत सुन्दर पर्यटन स्थल है। बहादुरगढ़ की स्थापना राठी जाटों ने की थी। बहादुरगढ़ का पुराना नाम शराफाबाद था। सन् 1757 में यह जागीर बहादुर खान पठान को दी गई थी। बहादुर खाँ यहाँ 40 साल तक रहा। सन् 1865 में बहादुरगढ़ में लाला भगवानदास ने एक तालाब का निर्माण करवाया था।
Related Questions - 1
भिवानी में स्थित टेक्सटाइल मिल में तैयार किया गया कपड़ा और धागा निम्नलिखित में से किन देशों में निर्यात किया जाता है?
A) अरब देशों में
B) फ्रांस में
C) इटली में
D) इन सभी में
Related Questions - 2
मारवाड़ी ढ़ंग की पगड़ी को क्या कहते हैं?
A) अंगरखा
B) साफा
C) पागड़ी
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
निम्न में से किसके उत्पादन में तीव्र वृद्धि हेतु हरियाणा में ‘क्लस्टर पद्धति’ को बढ़ावा दिया जा रहा है?
A) फूल
B) फल
C) सब्जी
D) मसाला
Related Questions - 4
रबी की फसल भैण्डोली शौन्दकी कटाई की खुशी में कौन-सा मेला लगता है?
A) फूलडोल
B) गुगा नवमी
C) जन्माष्टमी
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
ग्यारहवीं शताब्दी के चौहान राजा विग्रहराज चतुर्थ के कितने अभिलेख टोपरा के स्तम्भ पर अंकित है?
A) पाँच
B) चार
C) तीन
D) दो