Question :
A) चरखाबाद
B) हमीनपुर
C) शरफाबाद
D) बेतवाबाद
Answer : C
हरियाणा के बहादुरगढ़ नामक ऐतिहासिक कस्बे का प्राचीन नाम क्या था?
A) चरखाबाद
B) हमीनपुर
C) शरफाबाद
D) बेतवाबाद
Answer : C
Description :
हरियाणा में स्थित झज्जर बहुत सुन्दर पर्यटन स्थल है। बहादुरगढ़ की स्थापना राठी जाटों ने की थी। बहादुरगढ़ का पुराना नाम शराफाबाद था। सन् 1757 में यह जागीर बहादुर खान पठान को दी गई थी। बहादुर खाँ यहाँ 40 साल तक रहा। सन् 1865 में बहादुरगढ़ में लाला भगवानदास ने एक तालाब का निर्माण करवाया था।
Related Questions - 1
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. सतकुम्भा मेला | (i) श्रावण माह (सोनीपत) |
B. डेरा नग्न बालनाथ मेला | (ii) फाल्गुन माह (सोनीपत) |
C. रामदेवजी मेला | (iii) माघ माह (सिरसा) |
D. गोपाल मोचन मेला | (iv) कार्तिक माह (यमुनानगर) |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iv) (iii)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (ii) (iii) (iv) (i)
Related Questions - 2
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. श्री जमिनी हरियाणवी | (i) रोहतक |
B. श्रीमती कमला कपूर | (ii) सोनीपत |
C. डॉक्टर राजबीर सिंह धनखड़ | (iii) दिल्ली |
D. श्री धर्मपाल | (iv) फरीदाबाद |
कूटः A B C D
A) (iii) (iv) (i) (ii)
B) (i) (ii) (iii) (iv)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (iii) (i) (iv) (ii)
Related Questions - 3
निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
A) हिमाचल प्रदेश की सीमा से सटे हरियाणा के उत्तरी क्षेत्र में उपोष्ण आर्द्र जलवायु पायी जाती है।
B) हरियाणा राज्य के अधिकांश भागों में उपोष्ण स्टेपी जलवायु पायी जाती है।
C) हरियाणा के अधिकांश भागों में Caw प्रकार की जलवायु पायी जाती है
D) हरियाणा में तीन स्पष्ट ऋतुएँ पायी जाती है
Related Questions - 4
किसके पूर्वज कुतुबुद्दीन के काल में इस्लाम में परिवर्तित हो गए थे तथा जो अपने को राजपूत होने का दावा करते हैं?
A) त्यागी
B) हरिजन
C) विश्नोई
D) मेव
Related Questions - 5
देवव्रत की माता (गंगा) के पार यहाँ स्नान करने से दूर हो गए थे।
A) कुरुक्षेत्र
B) कलेसर
C) बिलासपुर
D) इनमें से कोई नहीं