Question :
A) चरखाबाद
B) हमीनपुर
C) शरफाबाद
D) बेतवाबाद
Answer : C
हरियाणा के बहादुरगढ़ नामक ऐतिहासिक कस्बे का प्राचीन नाम क्या था?
A) चरखाबाद
B) हमीनपुर
C) शरफाबाद
D) बेतवाबाद
Answer : C
Description :
हरियाणा में स्थित झज्जर बहुत सुन्दर पर्यटन स्थल है। बहादुरगढ़ की स्थापना राठी जाटों ने की थी। बहादुरगढ़ का पुराना नाम शराफाबाद था। सन् 1757 में यह जागीर बहादुर खान पठान को दी गई थी। बहादुर खाँ यहाँ 40 साल तक रहा। सन् 1865 में बहादुरगढ़ में लाला भगवानदास ने एक तालाब का निर्माण करवाया था।
Related Questions - 1
भक्तिकाल से सम्बन्धित गौड़ीय मठ नामक धार्मिक स्थल हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
A) अम्बाला जिले में
B) जींद जिले में
C) कुरुक्षेत्र जिले में
D) महेन्द्रगढ़ जिले में
Related Questions - 2
राज्य का लगभग कितना भाग वायु अपरदन से प्रभावित है?
A) 14 लाख हेक्टेयर
B) 13 लाख हेक्टेयर
C) 15 लाख हेक्टेयर
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
हरियाणा में किस वर्ष सभी पर्यावरण कमेटियों को 30 हजार रुपये की अनुदान राशि देने का निर्णय लिया गया?
A) वर्ष 1980-81 में
B) वर्ष 1998-99 में
C) वर्ष 1985-86 में
D) वर्ष 1991-92 में
Related Questions - 4
खिलाड़ियों को आधुनिक और वैज्ञानिक ढंग से प्रशिक्षण देने के लिए हरियाणा में किस स्थान पर खेल-छात्रावास की स्थापना की गई है?
A) गुड़गाँव में
B) रोहतक में
C) फरीदाबाद में
D) पानीपत में