Question :

उप-मण्डल का प्रशासनिक अधिकारी कौन होता है?


A) पी.डी.एम.
B) एस.डी.एम.
C) उप-मण्डल
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


हरियाणा के कुल 74 उपमंडल हैं, इसकी संख्या पहले 62 थी। उप-मण्डल का प्रशासनिक अधिकारी पी.डी.एम. होता है। हाल ही में हरियाणा सरकार ने राज्य में उपमण्डल स्तर पर आठ नए महिला पुलिस थाने स्थापित करने का निर्णय लिया।


Related Questions - 1


हिसार में कौन-सी विद्युत परियोजना लगाई गई हैं?


A) राजीव गाँधी तापीय विद्युत परियोजना
B) महात्मा गाँधी परियोजना
C) इंदिरा गाँधी परियोजना
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


शारीरिक रुप से विकलांग बेरोजगारों को सेवा योजना कार्यालय में पंजीकरण कराने के समय से मैट्रिक, इण्टरमीडिएट एवं बी.ए. की योग्यता के लिए क्रमशः कितनी राशि मिलती है?


A) ` 200, 250 एवं 300
B) ` 300, 350 एवं 400
C) ` 500, 550 एवं 700
D) ` 400, 450 एवं 500

View Answer

Related Questions - 3


2018-19 में प्रभावी राजस्व घाटा सकल घरेलू उत्पाद का कितना प्रतिशत रहने की संभावना है?


A) 2.81%
B) 2.29%
C) 0.39%
D) 0.52%

View Answer

Related Questions - 4


क्षेत्रफल की दृष्टि से हरियाणा देश का कौन-सा राज्य है?


A) 20 वाँ
B) 21 वाँ
C) 22 वाँ
D) 25 वाँ

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा सरकार ने किस वर्ष 10 + 2 + 3 शिक्षा प्रणाली लागू की?


A) 1980-81 में
B) 1976-77 में
C) 1988-89 में
D) 1985-86 में

View Answer