Question :

उप-मण्डल का प्रशासनिक अधिकारी कौन होता है?


A) पी.डी.एम.
B) एस.डी.एम.
C) उप-मण्डल
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


हरियाणा के कुल 74 उपमंडल हैं, इसकी संख्या पहले 62 थी। उप-मण्डल का प्रशासनिक अधिकारी पी.डी.एम. होता है। हाल ही में हरियाणा सरकार ने राज्य में उपमण्डल स्तर पर आठ नए महिला पुलिस थाने स्थापित करने का निर्णय लिया।


Related Questions - 1


डॉ. ब्लादिमीर कोपेन के अनुसार, हरियाणा में मुख्य रुप से कितने प्रकार की जलवायु पाई जाती है?


A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच

View Answer

Related Questions - 2


मुख्यमंत्री शगुन योजना के अंतर्गत हरियाणा राज्य सरकार द्वारा सभी श्रेणी की विधवाओं एवं उनकी बेटियों को कितनी राशि प्रदान की जाती है?


A) 1 लाख रु.
B) 25 लाख रु.
C) 31 लाख रु.
D) 51 लाख रु.

View Answer

Related Questions - 3


सोम सरोवर तीर्थ (कपाल मोचन) कहाँ अवस्थित हैं?


A) कलेसर
B) कैथल
C) बोहर
D) बिलासपुर

View Answer

Related Questions - 4


हिसार में गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय की आधारशिला कब रखी गई थी?


A) 1 नबम्बर, 1995
B) 15 अगस्त, 1995
C) 26 जनवरी, 1995
D) 1 जनवरी, 1992

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा राज्य का क्षेत्रफल कितना है?


A) 41211 वर्ग किमी.
B) 44212 वर्ग किमी.
C) 41222 वर्ग किमी.
D) 44121 वर्ग किमी.

View Answer