Question :
A) शम्सूद्दीन लुहारु का नवाब था
B) शम्सुद्दीन और दिल्ली के रेजिडेण्ट फ्रेजर में शत्रुता थी
C) शम्सुद्दीन ने अन्या नामक शिकारी से फ्रेजर की हत्या करवा दी
D) अंग्रेजों के भय से शम्सुद्दीन ने विष खाकर आत्महत्या कर ली।
Answer : D
निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
A) शम्सूद्दीन लुहारु का नवाब था
B) शम्सुद्दीन और दिल्ली के रेजिडेण्ट फ्रेजर में शत्रुता थी
C) शम्सुद्दीन ने अन्या नामक शिकारी से फ्रेजर की हत्या करवा दी
D) अंग्रेजों के भय से शम्सुद्दीन ने विष खाकर आत्महत्या कर ली।
Answer : D
Description :
शम्सुद्दीन, लुहाना का नवाब 1827 ई. में बना, लेकिन इसका शासन अधिक समय तक नहीं चल पाया। शम्मुद्दीन और दिल्ली के रेजिडेण्ट फ्रेजर की शत्रुता थी, जिससे इसने अन्या नामक शिकारी से फ्रेजर की हत्या करवा दी। 1935 में इस षड्यंत्र के लिए अंग्रेजों ने उसे उसके पद से हटा दिया।
Related Questions - 1
वर्ष 2018-19 में हरियाणा की विकास दर कितने फीसदी रहने की संभावना है।
A) 8.0%
B) 8.5%
C) 8.7%
D) 8.2%
Related Questions - 2
हरियाणा में ताप बिजली घर कहाँ पर स्थित हैं?
A) यमुनानगर
B) हिसार
C) फरीदाबाद
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
शिवालिक की पहाड़ियों से कौन-सा पत्थर मिलता है?
A) चूना पत्थर
B) काला पत्थर
C) सफेद पत्थर
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
जिला पानीपत के बहोली क्षेत्र में कौन-सा कारखाना स्थापित किया गया है?
A) कपड़े बनाने का कारखाना
B) कृषि यंत्र बनाने का कारखाना
C) तेल शोधक कारखाना
D) हवाई चप्पल बनाने का कारखाना
Related Questions - 5
1857 ई. की क्रान्ति के समय विभिन्न क्षेत्रों के नेतृत्वकर्ताओं को उनके क्षेत्रों से सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. पानीपत | (i) इमाम अली कलन्दर |
B. रोहतक | (ii) बिसारत अली |
C. हिसार | (iii) मोहम्मद आजिम |
D. अम्बाला | (iv) मोहन सिंह |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (i) (iii) (ii) (iv)