Question :

निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?


A) शम्सूद्दीन लुहारु का नवाब था
B) शम्सुद्दीन और दिल्ली के रेजिडेण्ट फ्रेजर में शत्रुता थी
C) शम्सुद्दीन ने अन्या नामक शिकारी से फ्रेजर की हत्या करवा दी
D) अंग्रेजों के भय से शम्सुद्दीन ने विष खाकर आत्महत्या कर ली।

Answer : D

Description :


शम्सुद्दीन, लुहाना का नवाब 1827 ई. में बना, लेकिन इसका शासन अधिक समय तक नहीं चल पाया। शम्मुद्दीन और दिल्ली के रेजिडेण्ट फ्रेजर की शत्रुता थी, जिससे इसने अन्या नामक शिकारी से फ्रेजर की हत्या करवा दी। 1935 में इस षड्यंत्र के लिए अंग्रेजों ने उसे उसके पद से हटा दिया।


Related Questions - 1


राज्य में साहित्यकारों को सम्मानित करने के लिए निम्न में से कौन-सा/से पुरस्कार दिया/दिए जाता/जाते है/हैं?

 

(i) आजीवन साहित्य साधना सम्मान
(ii) हरियाणा साहित्य रत्न सम्मान
(iii) महाकवि सूरदास सम्मान
(iv) जनकवि सूरदास सम्मान

 

कूटः


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (ii) और (iii)
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 2


1530 ई. में मण्ढार राजपूतों के नेता मोहन सिंह की सेना ने किसे पराजित किया?


A) तरसम बेग
B) नौरंगबेग
C) अलीकुली हमदान
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 30 नवम्बर, 1980 को कहाँ प्रतिस्थापित किया गया?


A) हिसार
B) रोहतक
C) सिरसा
D) भिवानी

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा के प्रख्यात कृषि भूगोलविद् डॉᵒ जसबीर सिंह ने राज्य की मृदा को कितने भागों में विभाजित किया है?


A) 6
B) 4
C) 5
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन नियमावली को कब बनाया गया?


A) 15 अगस्त, 1994 को
B) 24 अप्रैल, 1994 को
C) 14 अगस्त, 1996 को
D) 16 फरवरी, 1995 को

View Answer