Question :

निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?


A) शम्सूद्दीन लुहारु का नवाब था
B) शम्सुद्दीन और दिल्ली के रेजिडेण्ट फ्रेजर में शत्रुता थी
C) शम्सुद्दीन ने अन्या नामक शिकारी से फ्रेजर की हत्या करवा दी
D) अंग्रेजों के भय से शम्सुद्दीन ने विष खाकर आत्महत्या कर ली।

Answer : D

Description :


शम्सुद्दीन, लुहाना का नवाब 1827 ई. में बना, लेकिन इसका शासन अधिक समय तक नहीं चल पाया। शम्मुद्दीन और दिल्ली के रेजिडेण्ट फ्रेजर की शत्रुता थी, जिससे इसने अन्या नामक शिकारी से फ्रेजर की हत्या करवा दी। 1935 में इस षड्यंत्र के लिए अंग्रेजों ने उसे उसके पद से हटा दिया।


Related Questions - 1


हरियाणा राज्य में सर्वाधिक क्षेत्र में किस फूल की खेती की जाती है?


A) गुलाब
B) गेंदा
C) रजनीगन्धा
D) ग्लैडियोलस

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा के किस जिले में लाल चेस्टनट मृदा पाई जाती है?


A) रोहतक
B) सिरसा
C) यमुनानगर
D) भिवानी

View Answer

Related Questions - 3


200 एकड़ भूमि में आई. आई. एम. की स्थापना किस जिले में की जा रही है?


A) रोहतक
B) सोनीपत
C) नरवाना
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा में सूफी परम्परा की शुरुआत कब से मानी जाती है।


A) 1244 ई.
B) 1254 ई.
C) 1302 ई.
D) 1526 ई.

View Answer

Related Questions - 5


सन् 1354 में किस प्रसिद्ध मध्यकालीन शासक ने हिसार की एक दुर्ग के रुप में स्थापना की थी?


A) मुहम्मद तुगलक
B) बलबन
C) फिरोज तुगलक
D) अलाउद्दीन खिलजी

View Answer