Question :

निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?


A) शम्सूद्दीन लुहारु का नवाब था
B) शम्सुद्दीन और दिल्ली के रेजिडेण्ट फ्रेजर में शत्रुता थी
C) शम्सुद्दीन ने अन्या नामक शिकारी से फ्रेजर की हत्या करवा दी
D) अंग्रेजों के भय से शम्सुद्दीन ने विष खाकर आत्महत्या कर ली।

Answer : D

Description :


शम्सुद्दीन, लुहाना का नवाब 1827 ई. में बना, लेकिन इसका शासन अधिक समय तक नहीं चल पाया। शम्मुद्दीन और दिल्ली के रेजिडेण्ट फ्रेजर की शत्रुता थी, जिससे इसने अन्या नामक शिकारी से फ्रेजर की हत्या करवा दी। 1935 में इस षड्यंत्र के लिए अंग्रेजों ने उसे उसके पद से हटा दिया।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सी हरियाणा में पाई जाने वाली गाय की नस्ल है?


A) मुर्रा
B) ब्लैक गोल्ड
C) साहीवाल
D) जमुनापारी

View Answer

Related Questions - 2


स्वदेशी आन्दोलन का प्रचार करने 15 अक्टूबर, 1921 को कौन नेता रोहतक गए थे?


A) मदनमोहन मालवीय
B) मोहम्मद अली
C) लाला लाजपत राय
D) 1 और 2 दोनों

View Answer

Related Questions - 3


हटकेश्वर का प्रसिद्ध मेला कब और कहाँ आयोजित किया जाता है?


A) जींद, श्रावण में
B) हिसार, भाद्रपद में
C) कासन, कार्तिक में
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


प्रसिद्ध जैन साहित्यकार भगवती दास किस जिले से संबंध रखते थे?


A) हिसार
B) कुरुक्षेत्र
C) भिवानी
D) अम्बाला

View Answer

Related Questions - 5


गाँधीजी पलवल में कब गिरफ्तार हुए थे?


A) 5 जनवरी, 1919 में
B) 8 मई, 1920 में
C) 8 अप्रैल, 1919 में
D) 17 अप्रैल, 1921 में

View Answer