राज्य की कुल जनसंख्या में शहरी जनसंख्या का कितने प्रतिशत भाग शामिल है?
A) 65.12%
B) 80.11%
C) 28.81%
D) 34.88%
Answer : D
Description :
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा राज्य की शहरी जनसंख्या 34.88 प्रतिशत है। हरियाणा राज्य का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल 44212 किमी. है। हरियाणा राज्य के शहरी क्षेत्र का लिंगानुपात 873 तथा ग्रामीण क्षेत्र का 882 है।
Related Questions - 1
महर्षि मार्कण्डेश्वर विश्वविद्यालय किस शहर में स्थित है?
A) अम्बाला
B) कुरुक्षेत्र
C) पानीपत
D) हिसार
Related Questions - 2
निम्न में से कौन-सी मृदा वर्षा के दौरान चिपचिपी तथा शुष्क मौसम में अधिक कठोर हो जाती है?
A) हल्की मृदा
B) भारी मृदा
C) गिरिपदीय मृदा
D) मध्यम मृदा
Related Questions - 3
प्रदेश के अधिकतर किसान किन पशुओं का पालन करते हैं?
A) बकरी तथा गाय
B) बिल्ली तथा कुत्ता
C) गाय एवं भैंस
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
सच्चर फॉर्मूला के निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) हिंदी क्षेत्र में काँगड़ा और हिसार जिलों को शामिल नहीं किया गया था।
(ii) प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा तक शिक्षा माध्यम पंजाबी को बनाया गया।
(iii) हिन्दी क्षेत्र के स्कूलों में पंजाबी तथा पंजाबी क्षेत्र के स्कूलों में हिन्दी को द्वितीय भाषा के रुप में पढ़ाया जाना आवश्यक हो गया।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
A) (i) और (i)
B) (i) और (iii)
C) केवल (i)
D) केवल (iii)