Question :

कोश मीनारों का निर्माण किसने करवाया था?


A) शाहजहाँ
B) अकबर
C) शेरशाह सूरी
D) किशन सिंह

Answer : C

Description :


कोस मीनारों का निर्माण शेरशाह सूरी ने करवाया था। कोस मीनार का प्रयोग शेरशाह सूरी के जमाने में सड़कों को नियमित अंतराल पर चिन्हित करने के लिए किया जाता था। ग्रैंड ट्रंक रोड के किनारे हर कोस पर मीनारें बनवाई गई थीं। इन्हें 1556-1707 के बीच बनाया गया था।


Related Questions - 1


रेवाड़ी की प्रसिद्ध ऐतिहासिक लाल मस्जिद किस मुगल शासक के काल में बनवाई गई थी?


A) बाबर
B) हुमायूँ
C) अकबर
D) जहाँगीर

View Answer

Related Questions - 2


भू-वेत्ताओं के अनुसार मृदा की 1 सेमी, परत के निर्माण में कितना समय लगता है?


A) 1 लाख वर्ष
B) 1.5 लाख वर्ष
C) 2 लाख वर्ष
D) 3 लाख वर्ष

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा राज्य में गुड़गाँव जिले की कुल सड़क लम्बाई कितनी है?


A) 720 किमी.
B) 840 किमी.
C) 689 किमी.
D) 440 किमी.

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में महिला साक्षरता दर है।


A) 66.77%
B) 62.80%
C) 64.80%
D) 63.80%

View Answer

Related Questions - 5


यमुनानगर के समीप स्थित बूड़िया नामक प्राचीन कस्बे का संबंध अकबरकालीन किस प्रसिद्ध व्यक्ति से माना जाता है?


A) बीरबल
B) टोडरमल
C) मानसिंह
D) तानसेन

View Answer