Question :
A) उत्तर-पश्चिमी भाग
B) उत्तर-पूर्वी भाग
C) दक्षिणी एवं दक्षिण-पश्चिमी भाग
D) दक्षिण-पूर्वी भाग
Answer : C
हरियाणा के किस भाग में ग्रीष्मकाल में ‘लू’ नामक गर्म एवं शुष्क हवाएँ चलती हैं?
A) उत्तर-पश्चिमी भाग
B) उत्तर-पूर्वी भाग
C) दक्षिणी एवं दक्षिण-पश्चिमी भाग
D) दक्षिण-पूर्वी भाग
Answer : C
Description :
उत्तर भारत में गर्मियों में उत्तर-पूर्व तथा पश्चिम से पूरब दिशा में चलने वाली प्रचण्ड उष्ण तथा शुष्क हवाओं को ‘लू’ कहते हैं। इस तरह की हवा मई तथा जून में चलती है। लू के समय तापमान 45⁰C तक हो जाता है। हरियाणा के दक्षिणी एवं दक्षिणी–पश्चमी में ‘लू’ नामक गर्म एवं शुष्क हवाएँ चलती हैं।
Related Questions - 1
राज्य की कुल जनसंख्या में शहरी जनसंख्या का कितने प्रतिशत भाग शामिल है?
A) 65.12%
B) 80.11%
C) 28.81%
D) 34.88%
Related Questions - 2
हरियाणा ने किस देश के साथ मिलकर कृषि एवं अनुसंधान कार्यक्रमों पर मिलकर कार्य करने की पेशकश की है?
A) कनाडा
B) इजराइल
C) स्विट्जरलैंड
D) गोवा
Related Questions - 3
निम्न में से किस ग्रन्थ में ‘रोहतक’ का उल्लेख मिलता हैं?
A) दिव्यावदान
B) मज्झिमनिकाय
C) नकुल दिग्विजय
D) कथाकोश
Related Questions - 4
हरियाणा के बांगर क्षेत्र में होली के मौसम में निम्नलिखित में से कौन-सा नृत्य किया जाता है?
A) डमरु नृत्य
B) मंजरी नृत्य
C) घोड़ा नृत्य
D) लूर नृत्य
Related Questions - 5
शिवालिक की पहाड़ियों से कौन-सा पत्थर मिलता है?
A) चूना पत्थर
B) काला पत्थर
C) सफेद पत्थर
D) इनमें से कोई नहीं