हरियाणा में क्षेत्रवार वृद्धि व्यवस्थित करें
A) सेवा-कृषि-उद्योग
B) उद्योग-सेवा-कृषि
C) कृषि-उद्योग-सेवा
D) सेवा-उद्योग-कृषि
Answer : A
Description :
हरियाणा की अर्थव्यवस्था में सेवा क्षेत्र का मुख्य योगदान है, जबकि हरियाणा राज्य के 80 प्रतिशत भाग पर कृषि होने के बावजूद इसका सकल राज्य घरेलू उत्पाद में दूसरा स्थान है। वहीं हरियाणा के कई जिले औद्योगिक रुप से विकसित हैं, परन्तु उनकी उत्पादन क्षमता कम होने के कारण उनका योगदान कम है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन असत्य है/हैं?
(1) 1530 ई. में कैथल विद्रोह में बाबर के विरुद्ध मोहन सिंह के नेतृत्व में मंढ़ान राजपूत लड़े।
 (2) हेमू हरियाणा के रेवाड़ी नगर का निवासी था।
(3) 1764 ई. में एक संघर्ष में सूरजमल ने नजीबुद्दौला की हत्या कर दी।
 (4) छछरौली का विद्रोह 1809 ई. में और राणिया का विद्रोह 1818 ई. में हुआ।
कूटः
A) केवल 3
B) 1 और 2
C) केवल 2
D) सभी असत्य हैं
Related Questions - 2
निम्न में से कौन-सी मृदा को हरियाणा में ‘घर’ एवं ’कन्धी’ कहा जाता है ?
A) शिवालिक की मृदाएँ
B) गिरिपदीय की मृदाएँ
C) चट्टानी तल की मृदाएँ
D) ये सभी
Related Questions - 3
निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य है?
A) हरियाणा राज्य का उत्तर-पश्चिमी भाग खनिज संसाधन की दृष्टि से समृद्ध है।
B) राज्य में उच्च कोटि के लौह-अयस्क भंडार हैं।
C) कायनाइट नामक खनिज महेन्द्रगढ़ जिले में पाया जाता है।
D) क्वार्ट्ज नामक खनिज यमुनानगर में पाया जाता है।
Related Questions - 4
किस भाषा के प्रोत्साहन हेतु उसे राज्य की द्वितीय भाषा घोषित किया गया है?
A) हरियाणवी
B) खड़ी
C) पंजाबी
D) अंग्रेजी
Related Questions - 5
झिरका के निम्न क्षेत्रों में किस प्रकार की मृदा पाई जाती हैं?
A) हल्की दोमट मृटा
B) दोमट मृदा
C) मोटी दोमट मृदा
D) हल्की मृदा
 
    