Question :
A) सेवा-कृषि-उद्योग
B) उद्योग-सेवा-कृषि
C) कृषि-उद्योग-सेवा
D) सेवा-उद्योग-कृषि
Answer : A
हरियाणा में क्षेत्रवार वृद्धि व्यवस्थित करें
A) सेवा-कृषि-उद्योग
B) उद्योग-सेवा-कृषि
C) कृषि-उद्योग-सेवा
D) सेवा-उद्योग-कृषि
Answer : A
Description :
हरियाणा की अर्थव्यवस्था में सेवा क्षेत्र का मुख्य योगदान है, जबकि हरियाणा राज्य के 80 प्रतिशत भाग पर कृषि होने के बावजूद इसका सकल राज्य घरेलू उत्पाद में दूसरा स्थान है। वहीं हरियाणा के कई जिले औद्योगिक रुप से विकसित हैं, परन्तु उनकी उत्पादन क्षमता कम होने के कारण उनका योगदान कम है।
Related Questions - 1
55 फूट एवं ग्यारह मंजिल वाला भगवान परशुराम सर्वधर्म मन्दिर कहाँ स्थित है?
A) सोन (गुड़गाँव)
B) मदाना (रोहतक)
C) मुनीमपुर (झज्जर)
D) जगाधरी (यमुनानगर)
Related Questions - 2
सुमेलित करें
| सूची-। | सूची-।। |
| A. बाबा लुदाना | (i) रत्ताखेड़ा ( जींद) |
| B. हटकेश्वर | (ii) कैथल |
| C. अन्नपूर्णा तीर्थ | (iii) कुलताजपुर (महेन्द्रगढ़) |
| D. पुष्कर तीर्थ | (iv) रामराय (जींद) |
कूटः A B C D
A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (iii) (i) (iv) (ii)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (iii) (ii) (i)
Related Questions - 3
गुड़गाँव में चैत्र एवं आषाढ़ मास में प्रत्येक सोमवार और मंगलवार को निम्नलिखित में से कौन-सा प्रसिद्ध मेला लगता है?
A) बुद्धो माता का मेला
B) शिवजी का मेला
C) शीतला माता का मेला
D) मेला बाबा बढ़ा
Related Questions - 4
कर्ण के किले के अवशेष किस स्थान से प्राप्त हुए है?
A) मीताथल
B) थानेसर
C) कालायत
D) पिंजौर
Related Questions - 5
कौन-सा नृत्य केवल पुरुष नृत्य है?
A) खोड़िया नृत्य
B) झूमर नृत्य
C) फाग नृत्य
D) जमरु नृत्य