Question :

हरियाणा में क्षेत्रवार वृद्धि व्यवस्थित करें


A) सेवा-कृषि-उद्योग
B) उद्योग-सेवा-कृषि
C) कृषि-उद्योग-सेवा
D) सेवा-उद्योग-कृषि

Answer : A

Description :


हरियाणा की अर्थव्यवस्था में सेवा क्षेत्र का मुख्य योगदान है, जबकि हरियाणा राज्य के 80 प्रतिशत भाग पर कृषि होने के बावजूद इसका सकल राज्य घरेलू उत्पाद में दूसरा स्थान है। वहीं हरियाणा के कई जिले औद्योगिक रुप से विकसित हैं, परन्तु उनकी उत्पादन क्षमता कम होने के कारण उनका योगदान कम है।


Related Questions - 1


राज्य का लगभग कितना भाग वायु अपरदन से प्रभावित है?


A) 14 लाख हेक्टेयर
B) 13 लाख हेक्टेयर
C) 15 लाख हेक्टेयर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


चण्डीगढ़ में 1986 में स्थापित सुखना झील वन्य अभयारण्य है वह कितने किमी. में फैला है?


A) 25.42 वर्ग किमी.
B) 42.65 वर्ग किमी.
C) 35.4 वर्ग किमी.
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


ठेठ हिन्दी में ‘वाणियाँ’ किसने लिखी हैं?


A) चौरंगीनाथ
B) मस्तनाथ
C) सूरदास
D) हर्षवर्द्धन

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?


A) हरियाणा का महेन्द्रगढ़ जिला किसी भी राष्ट्रीय राजमार्ग से नहीं जुड़ा है
B) राज्य में पक्की सड़कों की सर्वाधिक लम्बाई जींद जिले में है
C) राज्य में सड़कों की सर्वाधिक लम्बाई भिवानी जिले में है
D) राज्य में सड़को की सबसे कम लम्बाई पंचूकला जिले में हैं

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा का मैदानी भाग समुद्रतल से कितनी ऊँचाई पर स्थित है?


A) 700 से 900 फीट
B) 800 से 1000 फीट
C) 750 से 880 फीट
D) 900 से 1100 फीट

View Answer