Question :

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 30 नवम्बर, 1980 को कहाँ प्रतिस्थापित किया गया?


A) हिसार
B) रोहतक
C) सिरसा
D) भिवानी

Answer : D

Description :


हरियाणा शिक्षा बोर्ड की स्थापना 1969 में की गई। 1981 में हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी में स्थानान्तरित कर दिया गया। हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा पहली बार 10वीं परीक्षा का आयोजन वर्ष 1970 में किया गया। 


Related Questions - 1


1809 ई. में बुंगेल सिंह की मुत्यु के बाद छछरौली रियासत पर जोधसिंह ने अधिकार कर लिया। जोधसिंह किस रियासत का शासक था?


A) रानिया
B) बलावली
C) जीन्द
D) कलसिया

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. पण्डित शंकर लाल  (i) जयमल पत्ता
 B. अहमद बख्श  (ii) भूरा-बादल
 C. हरदेव  (iii) कृष्ण-जन्म
 D. माँगेराम  (iv) हीर-राँझा

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iv) (iii)
B) (iii) (iv) (i) (ii)
C) (iv) (i) (iii) (ii)
D) (i) (iii) (ii) (iv)

View Answer

Related Questions - 3


ओलम्पिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त हरियाणा के किस जिले से हैं?


A) पानीपत
B) सोनीपत
C) भिवानी
D) रोहतक

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा का मैदानी भाग समुद्रतल से कितनी ऊँचाई पर स्थित है?


A) 700 से 900 फीट
B) 750 से 880 फीट
C) 800 से 1000 फीट
D) 9000 से 1100 फीट

View Answer

Related Questions - 5


सन् 1950 में चण्डीगढ़ नगर का प्लान किसने किया था?


A) कॉर्बूजियर ने
B) टॉम थूनस
C) अल्बर्ट मेयर ने
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer