Question :

मुख्यमंत्री शगुन योजना के अंतर्गत हरियाणा राज्य सरकार द्वारा सभी श्रेणी की विधवाओं एवं उनकी बेटियों को कितनी राशि प्रदान की जाती है?


A) 1 लाख रु.
B) 25 लाख रु.
C) 31 लाख रु.
D) 51 लाख रु.

Answer : D

Description :


मुख्यमंत्री शगुन योजना के अंतर्गत हरियाणा राज्य सरकार द्वारा सभी श्रेणी की विधवाओं एवं बेटियों को 51,000 रुपये और अनुसूचित जातियों, गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रहे विमुक्त जातियों के परिवारों की विधवा, तलाकशुदा, निराश्रितों को 41,000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।


Related Questions - 1


निम्न में से किस स्थान से समुद्रगुप्त के सिक्के प्राप्त हुए हैं?


A) हाँसी
B) टोपरा
C) धुन
D) मीताथल

View Answer

Related Questions - 2


सतलज-यमुना लिंक नहर से सम्बद्ध तथ्यों में कौन-सा सही नहीं है?


A) यह हरियाणा और पंजाब की संयुक्त नहर परियोजना है।
B) इल लिंक नहर की लम्बाई 212 किमी. है।
C) पंजाब में इसकी लम्बाई 121 किमी. तथा हरियाणा में 91 किमी. है।
D) इस लिंक नहर से पानी बँटवारे के लिए 24 मार्च, 1977 को अधिसूचना जारी की गयी थी।

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा राज्य का वर्ष 2017-18 में सकल उत्पाद दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान है?


A) 1.80%
B) 1.75%
C) 2.92%
D) 1.35%

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा राज्य में कितनी तहसीलें हैं?


A) 78
B) 89
C) 80
D) 93

View Answer

Related Questions - 5


चण्डीगढ़ में 1986 में स्थापित सुखना झील वन्य अभयारण्य है वह कितने किमी. में फैला है?


A) 25.42 वर्ग किमी.
B) 42.65 वर्ग किमी.
C) 35.4 वर्ग किमी.
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer