Question :
A) अमृतसर
B) सोनीपत
C) चण्डीगढ़
D) रोहतक
Answer : C
किस शहर को सिटी ब्यूटीफूल कहा जाता है?
A) अमृतसर
B) सोनीपत
C) चण्डीगढ़
D) रोहतक
Answer : C
Description :
चण्डीगढ़ को ‘सिटी ब्यूटीफूल’ कहा जाता है।
Related Questions - 1
निम्न में से किस स्थान से प्राप्त पृथ्वीराज द्वितीय का अभिलेख सामरिक महत्त्व को दर्शाता है?
A) हाँसी
B) सिरसा
C) लाडनूँ
D) बिजौलिया
Related Questions - 2
निम्न कथनों पर विचार करें
(i) टांगरी नदी मोरनी की पहाड़ियों से निकलती है।
(ii) टांगरी नदी मारकण्डा की सहायक नदी है।
(ii) टांगरी नदी राजस्थान से प्रवेश नहीं करती है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही हैं/हैं?
A) (i) और (ii)
B) केवल (ii)
C) केवल (iii)
D) (i), (ii) और (iii)
Related Questions - 3
शारीरिक रुप से विकलांग बेरोजगारों को सेवा योजना कार्यालय में पंजीकरण कराने के समय से मैट्रिक, इण्टरमीडिएट एवं बी.ए. की योग्यता के लिए क्रमशः कितनी राशि मिलती है?
A) ` 200, 250 एवं 300
B) ` 300, 350 एवं 400
C) ` 500, 550 एवं 700
D) ` 400, 450 एवं 500
Related Questions - 4
पंडित श्रीराम शर्मा का ‘हरियाणा तिलक’ समाचार पत्र किस भाषा में निकलता था?
A) हिन्दी एवं उर्दू
B) अंग्रेजी एवं हिन्दी
C) पंजाबी एवं उर्दू
D) अग्रेजी एवं पंजाबी
Related Questions - 5
इंदिरा गाँधी उच्च तापीय विद्युत परियोजना कब स्थापित की गई?
A) वर्ष 2005
B) वर्ष 2007
C) वर्ष 2011
D) वर्ष 2014