Question :

कर्ण का किला कहाँ स्थित है?


A) भिवानी
B) थानेसर
C) सोनीपत
D) हिसार

Answer : B

Description :


कर्ण का किला थानेसर में स्थित है। इस किले का संबंध महाभारत काल से है। इस किला का अवशेष अभी भी वहाँ दिख जाता है। 


Related Questions - 1


19वीं सदी में हरियाणा में मुसलमानों के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

 

(i) 19वीं सदी में हरियाणा में 28% मुसलमान थे, जो अनेक जातियों में विभाजित थे।

(ii) मुसलमानों में गुड़गाँव के मेव कृषक प्रमुख थे।

(iii) रोहतक, हिसार और करनाल जिलों के मुसलमान राँघड़ कहलाते थे।

(iv) ये राँघड़ मूलतः राजपूत थे, जो बाद में मुसलमान बन गए।

 

उपर्युक्त कथनों में से कौन-से कथन सही हैं?


A) (i) और (iv)
B) (i), (iii) और (iv)
C) (i), (ii) और (iii)
D) (i), (ii), (iii) और (iv)

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा की किस सिंचाई, योजना द्वारा स्वरुप कलौंदा, खुर्ल कला, भीखेवाला, खरड़वाला नेहरा, फुलिया कला आदि गाँवों को सिंचाई सुविधा प्राप्त हुई थी?


A) झज्जर उत्थापक सिंची योजना
B) नरवाना की सिंचाई परियोजना
C) नंगल उत्थापक सिंचाई परियोजना
D) जवाहरलाल नेहरु सिंचाई परियोजना

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा में नवीकरणीय ऊर्जा पार्क योजना से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

 

(i) हरियाणा में विशेष क्षेत्र प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत ऊर्जा पार्को एवं सोलरशॉप की स्थापना की जा रही है।

(ii) अब तक राज्य के 18 जिलों में 25 ऊर्जा पार्को की स्थापना की गई है।

 

उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा राज्य का पहला तितली संरक्षण पार्क कहाँ पर बनेगा?


A) गुरुग्राम
B) अम्बाला
C) हिसार
D) सोनीपत

View Answer

Related Questions - 5


आंग्ल-मराठा युद्ध (1803) में कम्पनी की सहायता के प्रतिफल के रुप में कम्पनी ने सरधना की बेगम समरु को कौन-से क्षेत्र दिए?


A) कुंजपुरा एवं जीन्द के कुछ गाँव
B) थानेसर एवं लाडवा के कुछ गाँव
C) करनाल एवं गुड़गाँव के कुछ गाँव
D) शामगढ़ एवं अग्रोहा के कुछ गाँव

View Answer