Question :

किस भाषा के प्रोत्साहन हेतु उसे राज्य की द्वितीय भाषा घोषित किया गया है?


A) हरियाणवी
B) खड़ी
C) पंजाबी
D) अंग्रेजी

Answer : C

Description :


हरियाणा में पंजाबी को द्वितीय राजभाषा के रुप में स्वीकार किया गया। हरियाणा राज्य 1 नवम्बर, 1966 को अस्तित्व में आया, परन्तु उस समय पंजाब राज्य से अलग होने के बाद भाषा को अपनाने का प्रश्न मुख्य रुप से उभरा। वस्तुतः हरियाणा क्षेत्र में अधिकतर हिन्दी भाषी लोग थे अतः यहाँ हिन्दी को प्रथम राजभाषा के रुप में स्वीकार किया गया।


Related Questions - 1


हरियाणावीं सिनेमा इतिहास की पहली फिल्म कौन-सी है?


A) हरफूल जाट जुलाणी का
B) रेशमा और शेरा
C) बहुरानी
D) लीलो चमन

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा के मैदानी भाग में अधिकांशतः किस प्रकार की मिट्टी पायी जाती है?


A) पीले भूरे रंग की उपजाऊ मिट्टी
B) पथरीली मिट्टी
C) रेतीली मिट्टी
D) बलुई दोमट मिट्टी

View Answer

Related Questions - 3


मानेसर में राष्ट्रीय मस्तिष्क अनुसंधान केन्द्र की स्थापना कब की गई?


A) वर्ष 1977
B) वर्ष 1997
C) वर्ष 2007
D) वर्ष 1987

View Answer

Related Questions - 4


विज्ञान शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए छात्रवृत्ति स्कीम के तहत मूल विज्ञान से बीएससी तथा एमएससी के विद्यार्थियों के लिए क्रमशः कितनी राशि प्रतिमाह दी जाती है?


A) ` 4,000 एवं ` 6,000
B) ` 6,000 एवं ` 8,000
C) ` 5,000 एवं ` 7,000
D) ` 3,000 एवं ` 5,000

View Answer

Related Questions - 5


ग्राणीण क्षेत्रों में जनसंख्या की वृद्धि दर बताइए।


A) 30.00%
B) 20.00%
C) 10.00%
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer