Question :

सन्तोष यादव ने किस पर्वत पर दो बार चढ़ने में सफलता प्राप्त की है?


A) माउण्ट एवरेस्ट
B) कंचनजंघा
C) नंगा पर्वत
D) के2 (K2)

Answer : A

Description :


1969 में जन्मी और भारत तिब्बत सीमा पुलिस की उपअधीक्षक संतोष यादव भारत की एकमात्र ऐसी महिला हैं जिन्होंने 8848 मीटर ऊँचे माउण्ट एवरेस्ट पर दो बार आरोहण की। 10 मई, 1992 तथा इसी दिन 1993 को भी इसी कीर्तिमान को दोहराया। अनेक पुरस्कारों से सम्मानित संतोष यादव अन्य खेलों में भी काफी रुचि रखती हैं।


Related Questions - 1


पुष्पदन्त के प्रसिद्ध ग्रंथों की संख्या कितनी है?


A) 2
B) 3
C) 4
D) 8

View Answer

Related Questions - 2


किस विद्वान ने हिन्दी का प्रचार-प्रसार कटक से कश्मीर तक किया?


A) पंडित दीनदयाल शर्मा
B) पंडित नेकीराम
C) स्वामी दयानंद
D) श्रीधर

View Answer

Related Questions - 3


22वीं फेडरेशन कप राष्ट्रीय सीनियर चैम्पियनशीप जीतने के बाद हरियाणा के किस खिलाड़ी को कॉमनवेल्थ गेम का टिकट मिला?


A) सिद्धार्थ यादव
B) सुनील सिंह
C) सिद्धार्थ सिंह
D) सोनू यादव

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा के राज्यपाल चण्डीगढ़ में कहाँ रहते हैं?  


A) हरियाणा राजभवन
B) हरियाणा लोकभवन
C) हरियाणा संसद भवन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


सतलज-यमुना लिंक नहर से सम्बद्ध तथ्यों में कौन-सा सही नहीं है?


A) यह हरियाणा और पंजाब की संयुक्त नहर परियोजना है।
B) इल लिंक नहर की लम्बाई 212 किमी. है।
C) पंजाब में इसकी लम्बाई 121 किमी. तथा हरियाणा में 91 किमी. है।
D) इस लिंक नहर से पानी बँटवारे के लिए 24 मार्च, 1977 को अधिसूचना जारी की गयी थी।

View Answer