Question :

हरियाणावीं सिनेमा इतिहास की पहली फिल्म कौन-सी है?


A) हरफूल जाट जुलाणी का
B) रेशमा और शेरा
C) बहुरानी
D) लीलो चमन

Answer : A

Description :


हरियाणवी सिनेमा हतिहास की पहली फिल्म हरफूल जाट जुलाणी है। यह 1970 में बनी थी। इसमें हरियाणा से ही जुड़े हुए व्यक्ति अभिनय किए हैं तथा हरियाणवी संस्कृति को पेश किया गया है।


Related Questions - 1


महेन्द्रगढ़ जिले में कौन-सा मेला लगता है?


A) कुरुक्षेत्र का मेला
B) गूगा नौमी
C) सोमवती अमावस
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


वर्तमान में हरियाणा राज्य में कुल नगर निगमों की संख्या कितनी है?


A) 8
B) 9
C) 10
D) 6

View Answer

Related Questions - 3


अत्यंत हल्की मृदा से सम्बद्ध कथनों पर विचार करें-

 

(i) सामान्यतः यह मृदा शुष्क प्रदेश की है।

(ii) इसमें वनस्पति तत्त्वों का अभाव रहता है।

(iii) इनमें वायु अपरदन बहुत कम होता है।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 4


‘बकली’ निम्नलिखित में से है-


A) नमकीन चने
B) मीठी भात
C) गेहूँ की रोटी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा में 2018 तक कितनी बार राष्ट्रपति शासन लागू हुआ?


A) 5
B) 4
C) 3
D) 2

View Answer