Question :

लाल चेस्टनट मृदा हरियाणा राज्य के कौन-से जिले में पायी जाती है?


A) यमुनानगर
B) हिसार
C) रेवाड़ी
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


हरियाणा में लाल चेस्टनट मृदा का विस्तार यमुनानगर जिलों में पाया जाता है। इस मिट्टी को सामान्य भारी मिट्टी के नाम से भी जाना जाता है। यमुनानगर के अतिरिक्त इसका विस्तार, पानीपत, सोनीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र तथा फतेहाबाद आदि क्षेत्रों में भी पाया जाता है। इस वर्ग के अंतर्गत प्राप्त मिट्टियाँ लवणता या क्षारीयता से ग्रसित होती है।


Related Questions - 1


मोतीलाल नेहरु खेल स्कूल कहाँ स्थित है?


A) भिवानी
B) पानीपत
C) कुरुक्षेत्र
D) सोनीपत

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. पृथ्वीराज द्वितीय के अभिलेख  (i) टोपरा
 B. कुषाणकालीन मूर्तियाँ  (ii) रोहतक
 C.  कुषाणकालीन सोने एवं चाँदी के  सिक्के  (iii) मीताथल
 D.  विग्रहराज चुतर्थ के अभिलेख  (iii) हाँसी

 

 

कूटः A    B    C    D


A) (ii) (iii) (iv) (i)
B) (iv (iii) (ii) (i)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (ii) (iii) (i)

View Answer

Related Questions - 3


इंदिरा गाँधी उच्च तापीय विद्युत परियोजना कब स्थापित की गई?


A) वर्ष 2005
B) वर्ष 2007
C) वर्ष 2011
D) वर्ष 2014

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा राज्य का देशान्तरीय विस्तार है।


A) 74ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 77ᵒ36’ पूर्वी देशान्तर के मध्य
B) 74ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 77ᵒ54’ पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) 71ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 77ᵒ36’ पूर्वी देशान्तर के मध्य
D) 77ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 84ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर के मध्य

View Answer

Related Questions - 5


किस भारतवंशी शासक ने हरियाणा प्रदेश से अपना विजय अभियान शुरु किया था?


A) सूदास
B) अर्जुन
C) भरत
D) भीष्म

View Answer