Question :

लाल चेस्टनट मृदा हरियाणा राज्य के कौन-से जिले में पायी जाती है?


A) यमुनानगर
B) हिसार
C) रेवाड़ी
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


हरियाणा में लाल चेस्टनट मृदा का विस्तार यमुनानगर जिलों में पाया जाता है। इस मिट्टी को सामान्य भारी मिट्टी के नाम से भी जाना जाता है। यमुनानगर के अतिरिक्त इसका विस्तार, पानीपत, सोनीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र तथा फतेहाबाद आदि क्षेत्रों में भी पाया जाता है। इस वर्ग के अंतर्गत प्राप्त मिट्टियाँ लवणता या क्षारीयता से ग्रसित होती है।


Related Questions - 1


हरियाणा राज्य की स्थापना निम्न में से किसकी सिफारिश पर की गई थी?


A) लाल बहादुर शास्त्री
B) इंदिरा गाँधी
C) सरदार हुकूमसिंह
D) सर छोटूराम

View Answer

Related Questions - 2


राज्य के किस जिले में शिव चौदस उत्सव मनाया जाता है?


A) अम्बाला
B) फरीदाबाद
C) जींद
D) पलवल

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा में सर्वाधिक गर्म महीने होते हैं


A) अप्रैल-मई
B) मई-जून
C) जून-जुलाई
D) जुलाई-अगस्त

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?


A) इन्दौरी नदी दो शाखाओं में बँट जाती है
B) कृष्णावती नदी रेवाड़ी तथा झज्जर के क्षेत्र को सिंचित करती है।
C) दोहन नदी साहिबी नदी के साथ मिलकर बहती है।
D) टांगरी नदी सदानानी एवं बैगवा नालों के साथ मिल जाती है।

View Answer

Related Questions - 5


बौद्धकाल के किन महाजनपदों में आधुनिक हरियाणा के भाग शामिल थे?


A) कुरु और पांचाल
B) कौशल और वज्जी
C) सूरसेन और अवन्ती
D) अस्सक और वत्स

View Answer