Question :

लाल चेस्टनट मृदा हरियाणा राज्य के कौन-से जिले में पायी जाती है?


A) यमुनानगर
B) हिसार
C) रेवाड़ी
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


हरियाणा में लाल चेस्टनट मृदा का विस्तार यमुनानगर जिलों में पाया जाता है। इस मिट्टी को सामान्य भारी मिट्टी के नाम से भी जाना जाता है। यमुनानगर के अतिरिक्त इसका विस्तार, पानीपत, सोनीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र तथा फतेहाबाद आदि क्षेत्रों में भी पाया जाता है। इस वर्ग के अंतर्गत प्राप्त मिट्टियाँ लवणता या क्षारीयता से ग्रसित होती है।


Related Questions - 1


छोटे बच्चों के मुण्डन हेतु प्रसिद्ध मेला है-


A) जन्माष्टमी का मेला
B) श्यामजी का मेला
C) बाबा मस्तनाथ का मेला
D) बाबा जमनादास का मेला

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की स्थापना किस वर्ष हुई?


A) 1960
B) 1966
C) 1969
D) 1670

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से प्रदेश के किस नगर पर तैमूर ने आक्रमण किया था?


A) सिरसा
B) कुरुक्षेत्र
C) हिसार
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 4


तोता अभयारण्य कहाँ अवस्थित है?


A) देवास
B) चण्डीगढ़
C) जयपुर
D) शिमला

View Answer

Related Questions - 5


‘बनडा’ किस प्रकार का गीत है?


A) विवाह गीत
B) जन्म गीत
C) सावन गीत
D) धार्मिक गीत

View Answer