लाल चेस्टनट मृदा हरियाणा राज्य के कौन-से जिले में पायी जाती है?
A) यमुनानगर
B) हिसार
C) रेवाड़ी
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
Description :
हरियाणा में लाल चेस्टनट मृदा का विस्तार यमुनानगर जिलों में पाया जाता है। इस मिट्टी को सामान्य भारी मिट्टी के नाम से भी जाना जाता है। यमुनानगर के अतिरिक्त इसका विस्तार, पानीपत, सोनीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र तथा फतेहाबाद आदि क्षेत्रों में भी पाया जाता है। इस वर्ग के अंतर्गत प्राप्त मिट्टियाँ लवणता या क्षारीयता से ग्रसित होती है।
Related Questions - 1
निम्न कथनों में से कौन-सा कथन असत्य है?
A) अम्बाला के लाला मुरलीधर ने अपना रायबहादुरी का पद छोड़ा
B) गोकुलचन्द्र और नैनसुख दास ने ‘कुर्सी नसीनी मेडल’ सरकार को वापस किया
C) बहादुरगढ़ के रामचन्द्र प्रमुख छात्र नेता थे
D) हिसार, सिरसा और भिवानी के व्यापारियों ने विदेशी कपड़ा ने बेचने की सलाह को अस्वीकार कर दिया
Related Questions - 2
लाल चेस्टनट मृदा हरियाणा राज्य के कौन-से जिले में पायी जाती है?
A) यमुनानगर
B) हिसार
C) रेवाड़ी
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
मध्यकाल में ‘उत्तरी संगीत’ की परम्परा फली-फूली, जिसके अंतर्गत किस विद्या का वजूद कायम हुआ?
A) ध्रुपद
B) ख्याल
C) ठुमरी
D) ये सभी
Related Questions - 4
मारकण्डेय तीर्थस्थल किस जिले में एवं किस नदी के किनारे पर स्थित है?
A) कुरुक्षेत्र, सरस्वती
B) कुरुक्षेत्र, यमुना
C) फरीदाबाद, गंगा
D) फरीदाबाद, सरस्वती
Related Questions - 5
किसानों को लकड़ी का कितना समर्थन मूल्य दिलवाने में हरियाणा वन विकास निगम महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है?
A) न्यूनतम
B) सामान्य
C) अधिकतम
D) इनमें से कोई नहीं