Question :
A) यमुनानगर
B) हिसार
C) रेवाड़ी
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
लाल चेस्टनट मृदा हरियाणा राज्य के कौन-से जिले में पायी जाती है?
A) यमुनानगर
B) हिसार
C) रेवाड़ी
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
Description :
हरियाणा में लाल चेस्टनट मृदा का विस्तार यमुनानगर जिलों में पाया जाता है। इस मिट्टी को सामान्य भारी मिट्टी के नाम से भी जाना जाता है। यमुनानगर के अतिरिक्त इसका विस्तार, पानीपत, सोनीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र तथा फतेहाबाद आदि क्षेत्रों में भी पाया जाता है। इस वर्ग के अंतर्गत प्राप्त मिट्टियाँ लवणता या क्षारीयता से ग्रसित होती है।
Related Questions - 1
‘वीर चक्र’ प्राप्त सैनिकों को कितनी राशि प्रदान की जाती है?
A) 5 लाख
B) 10 लाख
C) 12 लाख
D) 15 लाख
Related Questions - 2
हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के किस स्थान पर ‘राजीव गाँधी एजुकेशन सिटी’ की स्थापना की जा रही है?
A) कुण्डली (सोनीपत)
B) मानेसर (गुड़गाँव)
C) सादोपुर (अम्बाला)
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 3
18 वर्ष की आयु तक के बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध करवाने के लिए शुरु की गई।
A) इंदिरा बाल स्वास्थ्य योजना
B) नेररु बाल स्वास्थ्य योजना
C) देवीलाल बाल स्वास्थ्य योजना
D) अमन कौर बाल स्वास्थ्य योजना
Related Questions - 4
निम्न को सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. सलोणी उत्सव | (i) भाई-बहन का उत्सव |
B. निर्जाला ग्यास | (ii) स्त्रियों का त्यौहार |
C. गूगा नौमी जन्माष्टमी | (iii) कृष्णा के अगले दिन |
D. फाग | (iv) होली के अगले दिन कृष्ण प्रतिपदा को |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (ii) (iii) (i)
C) (i) (iii) (ii) (iv)
D) (iii) (iv) (i) (ii)
Related Questions - 5
हरियाणा राज्य में किस जिले में पीतल के बर्तन निर्मित होते हैं?
A) करनाल
B) मेवात
C) जगाधरी
D) कैथल