Question :

राज्य में रत्न एवं आभूषण पार्क कहाँ विकसित किया जा रहा है?


A) गढ़ी हरसरु
B) सुल्तानपुर
C) ब्रहादरगत
D) फर्रुखनगर

Answer : A

Description :


हरियाणा में रत्न एवं आभूषण पार्क गढ़ी हरसरु में बनाया जा रहा है। इसके लिए सरकार द्वारा स्वर्ण का आयात शुल्क 10 से घटाकर 2 प्रतिशत तक किए जाने की संभावना है। इस कटौती से पड़ोसी देशों के कारोबार स्थानान्तरण पर रोक तथा तस्करी पर अंकुश लगाया जा सकता है।


Related Questions - 1


रोहतक में जन्मे बनारसी दास की प्रसिद्ध रचना कौन-सी है?


A) सतसई
B) अर्द्ध कथानक
C) सुन्दर विलास
D) सुन्दर श्रृंगार

View Answer

Related Questions - 2


1680 ई. में राजाराम और उसके भतीजे चूड़ामन के नेतृत्व में जाट विद्रोह का केन्द्र था।


A) सिनसिनी एवं सौंधी
B) मथुरा एवं मेवात
C) होडल एवं पलवल
D) दिल्ली एवं आगरा

View Answer

Related Questions - 3


बेरी का रुढ़मल मंदिर किस जिले में स्थित है?


A) जींद
B) झज्जर
C) रोहतक
D) फतेहाबाद

View Answer

Related Questions - 4


पर्यटकों को आकर्षित करने वाला सुल्तानपुर पक्षी विहार अपनी किस विशेषता के कारण जाना जाता है?


A) साइबेरियन सारस
B) पौधों की विविध प्रजातियाँ
C) वाच टॉवर
D) भूरी बत्तख

View Answer

Related Questions - 5


किस योजना का अर्थ-पानी को निचले स्तर से ऊपर और शुष्क ढलानों पर चढ़ाना है?


A) सेवानी योजना
B) जुई योजना
C) लिफ्ट सिंचाई योजना
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer