Question :

राज्य में रत्न एवं आभूषण पार्क कहाँ विकसित किया जा रहा है?


A) गढ़ी हरसरु
B) सुल्तानपुर
C) ब्रहादरगत
D) फर्रुखनगर

Answer : A

Description :


हरियाणा में रत्न एवं आभूषण पार्क गढ़ी हरसरु में बनाया जा रहा है। इसके लिए सरकार द्वारा स्वर्ण का आयात शुल्क 10 से घटाकर 2 प्रतिशत तक किए जाने की संभावना है। इस कटौती से पड़ोसी देशों के कारोबार स्थानान्तरण पर रोक तथा तस्करी पर अंकुश लगाया जा सकता है।


Related Questions - 1


प्रसिद्ध जैन साहित्यकार भगवती दास किस जिले से संबंध रखते थे?


A) हिसार
B) कुरुक्षेत्र
C) भिवानी
D) अम्बाला

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा में भूमि परीक्षण का उद्देश्य है।


A) उर्वरक के समुचित प्रयोग को बढ़ावा देना
B) सभी किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित करना
C) उर्वरकों के अधिक प्रयोग से भूमिगत जल में नाइट्रेट के स्तर को जाँचना
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


जब रजिया बेगम का सेनापति कुतुबुद्दीन हसन गोर रणथम्भौर आक्रमण के लिए जा रहा था तो किसने गुरिल्ला पद्धति से परेशान कर उसे वापस लौटा दिया?


A) मेवाती
B) जाट
C) राजपूत
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 4


सोनीपत जिले के राई नामक स्थान पर स्थित मोतीलाल नेहरु खेलकूद स्कूल में स्थित कमला नेहरु नामक स्कूल की स्थापना कब की गई थी?


A) वर्ष 1970 में
B) वर्ष 1974 में
C) वर्ष 1982 में
D) वर्ष 1986 में

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा के गठन के समय वहाँ कितने जिले थे?


A) सात
B) आठ
C) नौ
D) दस

View Answer