Question :

‘असहयोग आंन्दोलन’ हरियाणा में किस नाम से प्रसिद्ध हुआ?


A) हरियाणा की आँधी
B) आन्दोलन
C) गाँधी की आँधी
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


असहयोग आन्दोलन का हरियाणा क्षेत्र में रोहतक गढ़ बन चुका था। 8 अक्टूबर, 1920 को महात्मा गाँधीजी मुख्य अतिथि बनकर रोहतक के रामलीला मैदान में एक बड़ी रैली को सम्बोधित किये। यहाँ गाँधीजी ने जनता से इस बेइमान सरकार से असहयोग करने का आह्वान किया और जनता ने उस पर अमल करते हुए, सरकारी न्यायालयो, कॉलेजों का बहिष्कार कर दिया। पूरे हरियाणा क्षेत्र में शहरों, गाँवों में कमेटियाँ बनाकर जन-जन को इससे जोड़ दिया। असहयोग आन्दोलन को सामान्यतः हरियाणा में गाँधी की आंधी के नाम से जाना जाने लगा।


Related Questions - 1


भारत स्ट्रॉर्च केमिकल लि. की स्थापना यमुनागनर में कब हुई थी?


A) 1929 में
B) 1923 में
C) 1938 में
D) 1948 में

View Answer

Related Questions - 2


प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास एवं शरही कार्य मंत्रालय ने हरियाणा में कितने मकान बनवाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी?


A) 53 हजार
B) 1 लाख
C) 60 हजार
D) 40 हजार

View Answer

Related Questions - 3


बल्लभगढ़ की जाट रियासत का संस्थापक था।


A) गोपाल सिंह
B) हेम सिंह
C) महिपाल
D) मेघ सिंह

View Answer

Related Questions - 4


1892. ई. के लाहौर अधिवेशन में हिसार का प्रतिनिधित्व किस प्रसिद्ध नेता ने किया था?


A) बालमुकुन्द गुप्त
B) लाला मुरलीधर
C) लाला लाजपत राय
D) पंडित दीनदयाल शर्मा

View Answer

Related Questions - 5


विज्ञान शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए छात्रवृत्ति स्कीम के तहत मूल विज्ञान से बीएससी तथा एमएससी के विद्यार्थियों के लिए क्रमशः कितनी राशि प्रतिमाह दी जाती है?


A) ` 4,000 एवं ` 6,000
B) ` 6,000 एवं ` 8,000
C) ` 5,000 एवं ` 7,000
D) ` 3,000 एवं ` 5,000

View Answer