‘असहयोग आंन्दोलन’ हरियाणा में किस नाम से प्रसिद्ध हुआ?
A) हरियाणा की आँधी
B) आन्दोलन
C) गाँधी की आँधी
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
असहयोग आन्दोलन का हरियाणा क्षेत्र में रोहतक गढ़ बन चुका था। 8 अक्टूबर, 1920 को महात्मा गाँधीजी मुख्य अतिथि बनकर रोहतक के रामलीला मैदान में एक बड़ी रैली को सम्बोधित किये। यहाँ गाँधीजी ने जनता से इस बेइमान सरकार से असहयोग करने का आह्वान किया और जनता ने उस पर अमल करते हुए, सरकारी न्यायालयो, कॉलेजों का बहिष्कार कर दिया। पूरे हरियाणा क्षेत्र में शहरों, गाँवों में कमेटियाँ बनाकर जन-जन को इससे जोड़ दिया। असहयोग आन्दोलन को सामान्यतः हरियाणा में गाँधी की आंधी के नाम से जाना जाने लगा।
Related Questions - 1
सिखों के नेता मास्टर तारासिंह ने पंजाबी सूबे के लिए कब आंदोलन शुरु किया?
A) वर्ष 1955
B) वर्ष 1957
C) वर्ष 1960
D) वर्ष 1962
Related Questions - 2
निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?
A) तृत्सु नरेश श्यामवर्ण पुरु वंश से था
B) पांचालों से पराजित होने पर श्यामवर्ण कुरुओं से मिला
C) श्यामवर्ण की मृत्यु होने पर कुरु शासक बने
D) कुरु श्यामवर्ण से पहले शासक थे।
Related Questions - 3
मौसम खत्री ने किस खेल (21वें राष्ट्रमंडल खेल) में रजत पदक प्राप्त किया है?
A) कुश्ती
B) बॉक्सिंग
C) जेवलिन थ्रो
D) शूटिंग
Related Questions - 4
निम्न में से हरियाणा का कौन-सा क्षेत्र राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में स्थित नहीं है?
A) बहादुरगढ़
B) सोनीपत
C) पानीपत
D) कुरुक्षेत्र
Related Questions - 5
वे सड़कें जो देश के एक कोने को दूसरे कोने से मिलाती हैं, और केन्द्रीय सरकार के अधीन हैं, वह क्या कहलाती हैं?
A) हरियाणा राजमार्ग
B) राष्ट्रीय राजमार्ग
C) कुरुक्षेत्र राजमार्ग
D) इनमें से कोई नहीं