‘असहयोग आंन्दोलन’ हरियाणा में किस नाम से प्रसिद्ध हुआ?
A) हरियाणा की आँधी
B) आन्दोलन
C) गाँधी की आँधी
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
असहयोग आन्दोलन का हरियाणा क्षेत्र में रोहतक गढ़ बन चुका था। 8 अक्टूबर, 1920 को महात्मा गाँधीजी मुख्य अतिथि बनकर रोहतक के रामलीला मैदान में एक बड़ी रैली को सम्बोधित किये। यहाँ गाँधीजी ने जनता से इस बेइमान सरकार से असहयोग करने का आह्वान किया और जनता ने उस पर अमल करते हुए, सरकारी न्यायालयो, कॉलेजों का बहिष्कार कर दिया। पूरे हरियाणा क्षेत्र में शहरों, गाँवों में कमेटियाँ बनाकर जन-जन को इससे जोड़ दिया। असहयोग आन्दोलन को सामान्यतः हरियाणा में गाँधी की आंधी के नाम से जाना जाने लगा।
Related Questions - 1
किस स्थान से यौधेय गणराज्य की मुहरें प्राप्त हुई?
A) मीताथल (भिवानी क्षेत्र)
B) कुनाल (हिसार)
C) नौरंगाबाद (भिवानी)
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. शिवालिका | (i) हरियाणा का पूर्वी किनारा |
B. गिरिपद मैदान | (ii) शिवालिक के गिरिपाद से अरावली तक |
C. जलोढ़ मैदान | (iii) यमुना के घग्घर नदी तक |
D. बाढ़ का मैदान | (iv) राज्य का उत्तर-पूर्वी भाग |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iv) (iii)
C) (iii) (ii) (i) (iv)
D) (iv) (iii) (ii) (i)
Related Questions - 3
किसके पूर्वज कुतुबुद्दीन के काल में इस्लाम में परिवर्तित हो गए थे तथा जो अपने को राजपूत होने का दावा करते हैं?
A) त्यागी
B) हरिजन
C) विश्नोई
D) मेव
Related Questions - 4
हरियाणा प्रदेश में एक सदनीय विधान मंडल, विधान सभा है, उसके सदस्यों की संख्या कितनी हैं?
A) 90
B) 100
C) 80
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
राव तुलाराज का मुकाबला अंग्रेजों के साथ किस स्थान पर हुआ?
A) राणिया
B) नारनौल
C) ढाणी
D) रामपुरा