‘असहयोग आंन्दोलन’ हरियाणा में किस नाम से प्रसिद्ध हुआ?
A) हरियाणा की आँधी
B) आन्दोलन
C) गाँधी की आँधी
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
असहयोग आन्दोलन का हरियाणा क्षेत्र में रोहतक गढ़ बन चुका था। 8 अक्टूबर, 1920 को महात्मा गाँधीजी मुख्य अतिथि बनकर रोहतक के रामलीला मैदान में एक बड़ी रैली को सम्बोधित किये। यहाँ गाँधीजी ने जनता से इस बेइमान सरकार से असहयोग करने का आह्वान किया और जनता ने उस पर अमल करते हुए, सरकारी न्यायालयो, कॉलेजों का बहिष्कार कर दिया। पूरे हरियाणा क्षेत्र में शहरों, गाँवों में कमेटियाँ बनाकर जन-जन को इससे जोड़ दिया। असहयोग आन्दोलन को सामान्यतः हरियाणा में गाँधी की आंधी के नाम से जाना जाने लगा।
Related Questions - 1
भौंकने वाले हिरण का निवास किस वन्यजीव अभयारण्य में है?
A) बीर शिकारगढ़ वन्यजीव अभयारण्य
B) छिलछिला वन्यजीव अभयारण्य
C) कलेसर वन्यजीव अभयारण्य
D) नाहर वन्यजीव अभयारण्य
Related Questions - 2
Related Questions - 3
शत-प्रतिशत शिक्षित विकलांगों, जो मैट्रिक, इण्टरमीडिएट एवं बी. ए. की योग्यता रखते हैं, को क्रमशः कितना बेरोजगारी भत्ता मिलता है?
A) ` 4,000, 15,500 एवं 2,000
B) ` 1,500, 2,000 एवं 2,500
C) ` 2,000, 2,500 एवं 3,000
D) ` 1,2 , 1,700 एवं 2,300
Related Questions - 4
कहाँ भवन निर्माण की सामग्री बहुतायत में मिलती है?
A) भिवानी
B) हिसार
C) रोहतक
D) गुड़गाँव
Related Questions - 5
पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय, चण्डीगढ़ की स्थापना कब हुई थी?
A) 1966 में
B) 1990 में
C) 1987 में
D) इनमें से कोई नहीं