‘असहयोग आंन्दोलन’ हरियाणा में किस नाम से प्रसिद्ध हुआ?
A) हरियाणा की आँधी
B) आन्दोलन
C) गाँधी की आँधी
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
असहयोग आन्दोलन का हरियाणा क्षेत्र में रोहतक गढ़ बन चुका था। 8 अक्टूबर, 1920 को महात्मा गाँधीजी मुख्य अतिथि बनकर रोहतक के रामलीला मैदान में एक बड़ी रैली को सम्बोधित किये। यहाँ गाँधीजी ने जनता से इस बेइमान सरकार से असहयोग करने का आह्वान किया और जनता ने उस पर अमल करते हुए, सरकारी न्यायालयो, कॉलेजों का बहिष्कार कर दिया। पूरे हरियाणा क्षेत्र में शहरों, गाँवों में कमेटियाँ बनाकर जन-जन को इससे जोड़ दिया। असहयोग आन्दोलन को सामान्यतः हरियाणा में गाँधी की आंधी के नाम से जाना जाने लगा।
Related Questions - 1
श्री चौरंगी नाथ द्वारा निम्न में से किसकी स्थापना की गई थी?
A) गैड़ीय मठ
B) अस्थल बोहर मठ
C) चन्द्रकूप
D) पृथुदक
Related Questions - 2
निम्न कथनों में से कौन-सा गलत है?
A) हरियाणा में मृदा अपरदन राज्य के दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान से लगे भागों में अधिक होता है।
B) राज्य का 2.32 लाख हेक्टेयर क्षेत्र क्षारीय समस्या से ग्रसित है।
C) राज्य में उपमण्डल स्तर पर भूमि और जल परीक्षण की 30 प्रयोगशालाएँ स्थापित की गई हैं
D) राज्य का दक्षिण पश्चिमी भाग जल अपरदन से प्रभावित है।
Related Questions - 3
1857 ई. की क्रान्ति के समय किस रियासत के राजा ने अंग्रेजों की मदद की?
A) भिवानी
B) रेवाड़ी
C) जींद
D) सोनीपत
Related Questions - 5
राज्य के चार सबसे कम लिंगानुपात वाले जिलों को क्रम से लगाएँ।
A) गुड़गाँव, सोनीपत, रोहतक, पानीपत
B) पानीपत, रेवाड़ी, हिसार, गुड़गाँव
C) गुड़गाँव, पानीपत, हिसार, मेवात
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं