हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा प्रकाशित पत्रिका कौन-सी है?
A) राम वाणी
B) हरिगन्धा
C) सरल सरिता
D) देवप्रयाग
Answer : B
Description :
हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा प्रकाशित पत्रिका का नाम हरिगन्धा है। यह एक साहित्यिक पत्रिका है। इसका प्रकाशन 2011 से आरंभ हुआ। हरियाणा की साहित्य अकादमी पंचकूला में स्थित है।
Related Questions - 1
सल्तनतकालीन किस शासक ने सतलज से झज्जर तक एक नहर खुदवाई थी?
A) मुहम्मद-बिन-तुकलक
B) रजिया सुल्तान
C) फिरोजशाह तुगलक
D) कुतुबुद्धीन ऐबक
Related Questions - 2
झज्जर में कौन-सी विद्युत परियोजना लगाई गई है?
A) इंदिरा गाँधी परियोजना
B) भिवानी परियोजना
C) हिसार परियोजना
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
हथिनीकुण्ड बैराज परियोजना हरियाणा के किस जिले में संबंधित है?
A) यमुनानगर
B) गुड़गाँव
C) रोहतक
D) फरीदाबाद
Related Questions - 4
‘एस्बेस्टस’ नामक खनिज राज्य के किस जिले में पाया जाता है?
A) गुड़गाँव
B) अम्बाला
C) हिसार
D) महेन्द्रगढ़
Related Questions - 5
निम्न कथनों पर विचार कीजिए।
(1) कम्पनी ने हरियाणा को दो भागों में बाँट दिया, जिनमें प्रथम भाग का नियन्त्रण सीधे कम्पनी के हाथ में था।
(2) यह क्षेत्र दिल्ली के 60 किमी. उत्तर तथा 60 किमी. दक्षिण में फैला था।
(3) इस क्षेत्र में समालखा, टपुकड़ा, नूँह और हथिन को शामिल नहीं किया गया था
(4) इस क्षेत्र पर सीधे गवर्नर जनरल दखल देता था
उपर्युक्त कथनों में से कौन-से कथन सत्य है?
A) 1, 3 और 4
B) 2, 3 और 4
C) 1 और 3
D) 1 और 2