Question :

दूध-दही के नाम से कौन-सा प्रदेश प्रसिद्ध है?


A) झारखण्ड
B) हरियाणा
C) राजस्थान
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


दूध-दही के नाम से भारत का हरियाणा राज्य प्रसिद्ध है। हरियाणा राज्य में दूध का उत्पादन मुख्य रुप से किया जाता है तथा वहाँ के लोगों का व्यवसाय भी है। हरियाणा राज्य अपनी स्थानीय गौवंशीय नस्लों के लिए जाना जाता है, जोकि दुधारु है।


Related Questions - 1


हरियाणा केसरी तथा हरियाणा कुमार का खिताब किस खेल से सम्बन्धित खिलाड़ियों को दिया जाता है?


A) दौड़
B) कुश्ती
C) भारोत्तोलन
D) कबड्डी

View Answer

Related Questions - 2


एक औरत के पहनावे को संयुक्त रुप से किस नाम से पुकारा जाता है?


A) तील
B) वेशभूषा
C) सूट
D) परिधान

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा राज्य का वर्ष 2017 में सबसे कम वनापरित जिला है।


A) सोनीपत
B) फतेहाबाद
C) सिरसा
D) करनाल

View Answer

Related Questions - 4


कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पेहोवा मार्ग पर निम्नलिखित में से कौन-सा पर्यटक स्थल स्थित है?


A) ज्योतिसर
B) कर्णझील
C) ब्लूजे
D) ऑसिस

View Answer

Related Questions - 5


ईस्ट इण्डिया कम्पनी के विरुद्ध किए गए विद्रोह को उनकी तिथि एवं नेतृत्वकर्ता से इसुमेलित करें

 

विद्रोह तिथि एवं नेतृत्वकर्त्ता
 A. जीन्द का विद्रोह  (i) 1814 ई. प्रताप सिंह
 B. बनावली का विद्रोह  (ii) 1835 ई. गुलाब सिंह
 C. कैथल का विद्रोह कौर, सूरज कौर  (iii) 1843 ई. गुलाब सिंह, साहिब
 D. लाड़वा का विद्रोह  (iv) 1845 ई. अजीत सिंह

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (iii) (iv) (ii) (i)

View Answer