Question :

हरियाणा के पास किस जिले में ग्राम पंचायतों की संख्या सबसे अधिक है?


A) अम्बाला
B) यमुनानगर
C) भिवानी
D) कुरुक्षेत्र

Answer : C

Description :


हरियाणा में सबसे अधिक ग्राम पंचायत भिवानी में है, जिसकी संख्या 461 है। भिवानी जिला गंगा सतलज के मैदान में बसा तथा दक्षिण में थार रेगिस्तान को छूता है।


Related Questions - 1


नवम्बर, 1982 में दिल्ली में हुए नौवें एशियाई खेलों में हरियाणा के किस खिलाड़ी ने 20 किमी. चाल में स्वर्ण पदक जीतकर एक नया रिकॉर्ड बनाया था?


A) हरिप्रसाद
B) गिरवर सिंह
C) चॉदराम
D) मनोहर सिंह

View Answer

Related Questions - 2


जैन साहित्य के प्रमुख रचनाकारों में इनका प्रमुख स्थान है?


A) पुष्पदन्त
B) कृष्ण गोस्वामी
C) शंकर लाल शुक्ल
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


कौन-सी नदी ताजेवाला के उत्तर में कलेसर के समीप हरियाणा के यमुनानगर जिले में हरियाणा की सीमा में प्रवेश करती है?


A) घग्घर
B) सरस्वती
C) यमुना
D) साहिबी

View Answer

Related Questions - 4


पानीपत के निकट बाबर ने अपनी प्रिय रानी मुसम्मत काबुली बेगम की याद में और पानीपत के प्रथम युद्ध में विजय की खुशी में किस चीज का निर्माण करवाया था?


A) काबुली बाग
B) मदरसा
C) मस्जिद
D) किला

View Answer

Related Questions - 5


राज्य के किस स्टेडियम में प्रथम हॉकी एस्ट्रो-टर्फ का निर्माण किया गया है?


A) नेहरु स्टेडियम
B) भीमसिंह स्टेडियम
C) नाहरसिंह स्टेडियम
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer