Question :

हरियाणा राज्य की स्थापना निम्न में से किसकी सिफारिश पर की गई थी?


A) लाल बहादुर शास्त्री
B) इंदिरा गाँधी
C) सरदार हुकूमसिंह
D) सर छोटूराम

Answer : C

Description :


हरियाणा राज्य की स्थापना सरदार हुकूम सिंह संसदीय समिति की सिफारिश के आधार पर हुआ और अन्ततः पंजाब से एक नए राज्य हरियाणा का निर्माण हुआ। इस समिति का गठन 23 सितम्बर, 1965 को हुआ था।


Related Questions - 1


राज्य में श्रेष्ठ कृति पुरस्कार के लिए सम्मान राशि क्या निर्धारित की गई है?


A) ` 1 लाख
B) ` 50 लाख
C) ` 20 लाख
D) ` 10 हजार

View Answer

Related Questions - 2


आठवीं पास 18-28 वर्ष के इच्छुक युवकों को रोजगार योग्य बनने के लिए ‘हुनर से रोजगार तक’ योजना हरियाणा में किस विभाग द्वारा प्रारम्भ की गई है?


A) शहरी रोजगार विभाग
B) शिक्षा विभाग
C) हरियाणा पर्यटन निगम
D) मानव संसाधन मंत्रालय

View Answer

Related Questions - 3


जिला भिवानी में किस स्थान पर ‘ग्रेनाइट’ नामक पत्थर मिलता है?


A) गाँव निगाणाकला
B) देल्हेड़ी
C) रिवासा
D) इन सभी में

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से किस जिले का मुख्यालय ‘नूँह’ है?


A) यमुनानगर
B) पलवल
C) पंचकूला
D) मेवात

View Answer

Related Questions - 5


23 अप्रैल, 1966 को जे.सी. शाह की अध्यक्षता में बने सीमा आयोग ने अपना प्रतिवेदन कब प्रस्तुत किया?


A) 31 मई, 1966
B) 30 जून, 1966
C) 15 जुलाई, 1966
D) 28 जुलाई, 1966

View Answer