Question :

‘मटिया किला’ कहा जाता है-


A) तरावड़ी का किला
B) सोहना का किला
C) जींद का किला
D) पलवल का किला

Answer : D

Description :


मुगलकाल में पलवल में मटिया किला बनवाया गया था। यह किला अब खण्डहर में परिवर्तित हो चुका है। पलवल के किला को मटिया किला कहा जाता है। 


Related Questions - 1


हरियाणा राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्था का मुख्यालय स्थित है।


A) पंचकूला
B) करनाल
C) हिसार
D) रोहतक

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से किस स्थान से समुद्रगुप्त के सिक्के प्राप्त हुए हैं?


A) हाँसी
B) टोपरा
C) धुन
D) मीताथल

View Answer

Related Questions - 3


किस सन् में हरियाणा मराठों के अधिकार क्षेत्र में रहा?


A) 1757-58
B) 1857-58
C) 1756-57
D) 1867-68

View Answer

Related Questions - 4


फरीदाबाद में बड़खल झील का निर्माण किस वर्ष हुआ था?


A) वर्ष 1935
B) वर्ष 1947
C) वर्ष 1959
D) वर्ष 1966

View Answer

Related Questions - 5


निम्न कथनों पर विचार करें

 

(i) टांगरी नदी मोरनी की पहाड़ियों से निकलती है।

(ii) टांगरी नदी मारकण्डा की सहायक नदी है।

(ii) टांगरी नदी राजस्थान से प्रवेश नहीं करती है।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही हैं/हैं?


A) (i) और (ii)
B) केवल (ii)
C) केवल (iii)
D) (i), (ii) और (iii)

View Answer