किस सन् में हरियाणा मराठों के अधिकार क्षेत्र में रहा?
A) 1757-58
B) 1857-58
C) 1756-57
D) 1867-68
Answer : A
Description :
मराठे दिल्ली के मुगल शासन के कमजोरी का फायदा उठाकर अब शासक की नियुक्ति तक करने लगे थे। 1757 ई. में अहमद शाह अब्दाली ने दिल्ली पर आक्रमण किया और एक माह तक लूट-पाट करता रहा। एक माह बाद अपने पसन्द से मुगल वंश का शासक नियुक्त कर वापस चला गया। उसके दिल्ली-पंजाब से वापस जाते ही मराठे सैनिक आ धमके और अब्दाली द्वारा नियुक्त लोगों तथा उनकी सुरक्षा में लगे सैन्य बलों को मार भगाया। मराठे हरियाणा, पंजाब सभी स्थानों पर अधिकार कर लिए।
Related Questions - 1
अध्यापकों की नियुक्ति में कितने प्रतिशत स्थान महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है?
A) 15%
B) 50%
C) 33%
D) 25%
Related Questions - 2
हरियाणा में ‘हरियाणा नॉन बायो डिग्रेडेबल गारबेज (कन्ट्रोल) एक्ट’ कौन-से सन् में लागू किया गया था?
A) 1997
B) 1999
C) 1998
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
हरियाणा प्रदेश में वर्तमान समय में कुल कितने क्षेत्रीय कृत्रिम गर्भाधान केन्द्र हैं।
A) 65
B) 70
C) 60
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. धर्मिक गीत | (i) तीज |
B. सावन गीत | (ii) आशीष |
C. जन्म गीत | (iii) माघ गीत |
कूटः A B C
A) (iii) (i) (ii)
B) (ii) (iii) (i)
C) (i) (ii) (iii)
D) (iii) (ii) (i)
Related Questions - 5
लवणता तथा क्षारीयता से ग्रस्त मृदाओं को स्थानीय भाषा में कहा जाता है।
A) रेह
B) कल्लर
C) (1) और (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं