Question :

किस सन् में हरियाणा मराठों के अधिकार क्षेत्र में रहा?


A) 1757-58
B) 1857-58
C) 1756-57
D) 1867-68

Answer : A

Description :


मराठे दिल्ली के मुगल शासन के कमजोरी का फायदा उठाकर अब शासक की नियुक्ति तक करने लगे थे। 1757 ई. में अहमद शाह अब्दाली ने दिल्ली पर आक्रमण किया और एक माह तक लूट-पाट करता रहा। एक माह बाद अपने पसन्द से मुगल वंश का शासक नियुक्त कर वापस चला गया। उसके दिल्ली-पंजाब से वापस जाते ही मराठे सैनिक आ धमके और अब्दाली द्वारा नियुक्त लोगों तथा उनकी सुरक्षा में लगे सैन्य बलों को मार भगाया। मराठे हरियाणा, पंजाब सभी स्थानों पर अधिकार कर लिए।


Related Questions - 1


सल्तनतकालीन किस शासक ने सतलज से झज्जर तक एक नहर खुदवाई थी?


A) मुहम्मद-बिन-तुकलक
B) रजिया सुल्तान
C) फिरोजशाह तुगलक
D) कुतुबुद्धीन ऐबक

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा से प्राप्त सबसे पुरानी मूर्तियाँ हैं।


A) सूर्य
B) विष्णु
C) महात्मा बुद्ध
D) यक्ष-यक्षिणी

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. आत्मानन्द  (i) कीर्ति प्रसार जैन
 B. जाट  (ii) बाबू कन्हैयालाल सिंह
 C. चेतना  (iii) रवीन्द्रनाथ
 D. सन्देश  (iv) नेकीराम शर्मा

 

कूटः A      B       C      D


A) (iv) (iii) (i) (ii)
B) (i) (ii) (iii) (iv)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (ii) (i) (ii) (iv)

View Answer

Related Questions - 4


बसन्तूर गाँव कहाँ बसा है?


A) छछरौली
B) गुहला
C) खेड़ी गुज्जर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


राष्ट्रमंडल खेल 2018 में चरखी दादरी की किस खिलाड़ी ने महिला 53 किलो वर्ग में कुश्ती में रजत पदक जीता है?


A) बबीता फोगाट
B) पूजा ढ़ांडा
C) साक्षी मलिक
D) किरण गोदारा बिश्नोई

View Answer