Question :

किस सन् में हरियाणा मराठों के अधिकार क्षेत्र में रहा?


A) 1757-58
B) 1857-58
C) 1756-57
D) 1867-68

Answer : A

Description :


मराठे दिल्ली के मुगल शासन के कमजोरी का फायदा उठाकर अब शासक की नियुक्ति तक करने लगे थे। 1757 ई. में अहमद शाह अब्दाली ने दिल्ली पर आक्रमण किया और एक माह तक लूट-पाट करता रहा। एक माह बाद अपने पसन्द से मुगल वंश का शासक नियुक्त कर वापस चला गया। उसके दिल्ली-पंजाब से वापस जाते ही मराठे सैनिक आ धमके और अब्दाली द्वारा नियुक्त लोगों तथा उनकी सुरक्षा में लगे सैन्य बलों को मार भगाया। मराठे हरियाणा, पंजाब सभी स्थानों पर अधिकार कर लिए।


Related Questions - 1


पर्यटकों को आकर्षित करने वाला सुल्तानपुर पक्षी विहार अपनी किस विशेषता के कारण जाना जाता है?


A) साइबेरियन सारस
B) पौधों की विविध प्रजातियाँ
C) वाच टॉवर
D) भूरी बत्तख

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा कौन-सी महत्त्वपूर्ण योजना चलाई जा रही है?


A) खेल संस्थायों को अनुदान
B) प्रशिक्षण योजना
C) खेल स्टेडियम
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा के कुल कितने प्रतिशत भू-भाग पर वन हैं?


A) 2.7 प्रतिशत
B) 7.5 प्रतिशत
C) 6.6 प्रतिशत
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से किस स्थान पर चैतन्य महाप्रभु की कुटिया स्थित है?


A) आपगा
B) कुबेर
C) देवसर
D) तोशाम

View Answer

Related Questions - 5


‘पटौदी’ तहसील किस जिले के अंतर्गत आती है?


A) पानीपत
B) सोनीपत
C) गुड़गाँव
D) रोहतक

View Answer