किस सन् में हरियाणा मराठों के अधिकार क्षेत्र में रहा?
A) 1757-58
B) 1857-58
C) 1756-57
D) 1867-68
Answer : A
Description :
मराठे दिल्ली के मुगल शासन के कमजोरी का फायदा उठाकर अब शासक की नियुक्ति तक करने लगे थे। 1757 ई. में अहमद शाह अब्दाली ने दिल्ली पर आक्रमण किया और एक माह तक लूट-पाट करता रहा। एक माह बाद अपने पसन्द से मुगल वंश का शासक नियुक्त कर वापस चला गया। उसके दिल्ली-पंजाब से वापस जाते ही मराठे सैनिक आ धमके और अब्दाली द्वारा नियुक्त लोगों तथा उनकी सुरक्षा में लगे सैन्य बलों को मार भगाया। मराठे हरियाणा, पंजाब सभी स्थानों पर अधिकार कर लिए।
Related Questions - 1
हरियाणा में बालिकाओं की शिक्षा को प्रोस्साहन देने के लिए किस स्तर तक की शिक्षा को निःशुल्क रखा गया है?
A) प्राथमिक स्तर
B) माध्यमिक स्तर
C) उच्चतर माध्यमिक स्तर
D) स्नातक स्तर
Related Questions - 2
जिला यमुनानगर के किस ऐतिहासिक कस्बे में ‘पीर बुद्धशाह’ का गुरुद्वारा है, जिन्होंने भागनी युद्ध में गुरु गोविन्द सिंह की सहायता की थी?
A) सढौरा
B) रादौर
C) बिलासपुर
D) छछरौली
Related Questions - 3
सूरजमल के नेतृत्व में किसानों का विद्रोह किस सन् में हुआ था?
A) 1819
B) 1824
C) 1825
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
ठाकुर फेर किस सम्राट के दरबार में नौकरी करता था?
A) बहादुरशाह जफर
B) अलाउद्दीन खिलजी
C) हर्षवर्धन
D) अकबर
Related Questions - 5
राज्य की कुल जनसंख्या में शहरी जनसंख्या का कितने प्रतिशत भाग शामिल है?
A) 65.12%
B) 80.11%
C) 28.81%
D) 34.88%