Question :
A) 1757-58
B) 1857-58
C) 1756-57
D) 1867-68
Answer : A
किस सन् में हरियाणा मराठों के अधिकार क्षेत्र में रहा?
A) 1757-58
B) 1857-58
C) 1756-57
D) 1867-68
Answer : A
Description :
मराठे दिल्ली के मुगल शासन के कमजोरी का फायदा उठाकर अब शासक की नियुक्ति तक करने लगे थे। 1757 ई. में अहमद शाह अब्दाली ने दिल्ली पर आक्रमण किया और एक माह तक लूट-पाट करता रहा। एक माह बाद अपने पसन्द से मुगल वंश का शासक नियुक्त कर वापस चला गया। उसके दिल्ली-पंजाब से वापस जाते ही मराठे सैनिक आ धमके और अब्दाली द्वारा नियुक्त लोगों तथा उनकी सुरक्षा में लगे सैन्य बलों को मार भगाया। मराठे हरियाणा, पंजाब सभी स्थानों पर अधिकार कर लिए।
Related Questions - 1
हरियाणा का प्रथम राजकवि होने का श्रेय किसके प्राप्त है?
A) धर्मवीर
B) उदयभानु हंस
C) हेमचन्द्र निर्मम
D) कृष्णचन्द्र
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से कौन-सा/से हरियाणा में उभरते औद्योगिक नगर है/हैं?
A) बावल
B) धारुहेड़ा
C) कुण्डली
D) ये सभी
Related Questions - 3
हरियाणा राज्य में हाल ही में कौन सी बस सेवा आरंभ की गई है?
A) सारथी बस सेवा
B) भिवानी बस सेवा
C) पंचकूला बस सेवा
D) रत्ना बस सेवा
Related Questions - 4
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. बाबा लुदाना | (i) रत्ताखेड़ा ( जींद) |
B. हटकेश्वर | (ii) कैथल |
C. अन्नपूर्णा तीर्थ | (iii) कुलताजपुर (महेन्द्रगढ़) |
D. पुष्कर तीर्थ | (iv) रामराय (जींद) |
कूटः A B C D
A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (iii) (i) (iv) (ii)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (iii) (ii) (i)
Related Questions - 5
निम्न कथनों में से कौन-सा कथन असत्य है?
A) अम्बाला के लाला मुरलीधर ने अपना रायबहादुरी का पद छोड़ा
B) गोकुलचन्द्र और नैनसुख दास ने ‘कुर्सी नसीनी मेडल’ सरकार को वापस किया
C) बहादुरगढ़ के रामचन्द्र प्रमुख छात्र नेता थे
D) हिसार, सिरसा और भिवानी के व्यापारियों ने विदेशी कपड़ा ने बेचने की सलाह को अस्वीकार कर दिया